Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best तुझपे Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best तुझपे Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutकर दे नज़रे करम मुझ पर, मैं तुझपे ऐतबार कर दूँ, दीवाना हूँ तेरा ऐसा, कि दीवानगी की हद को पर कर दूँ,, ज़िंदगी भी तुझपे जो लुटाऊंगा, ज़िंदगी भी तुझपे लुटाऊंगा, मैं तुझपे ऐतबार कर दूँ, युही नही दिल तुझपे,

  • 55 Followers
  • 261 Stories

Shubham Bhardwaj

Rahul verma

Sonu Sharma

#WallPot

read more
कोई 👁️ #नज़र भी उठाए..
                #तुझपे तो 💓दिल  #धड़क जाता है
#मैंने तुझे 💗 चाहा है.... #अपनी👰 "#आबरु की तरह"

©Sonu sharma #WallPot

Ankit Tripathi

#माँ#तुझपे क्या लिखूं

read more

Riviq Mudhtod

shayari #riviq

read more
आजकल तुझपे रुख्सार की लाली और आँखो का काजल बहौत चमकता हैं,ज्यादा मेकअप करने की कोई ज़रुरत नहीं हैं सूट के साथ एक छोटा टीका भी तुझपे बेहद अच्छा लगता हैं shayari #riviq

PRITAM PYARE

#मुझसे मेरी बातें

read more
मुझसे मेरी बातें

क्या हुआ,कुछ परेशां लग रहा
ये तु नही कोई और है जो इतनी जल्दी थक रहा।
जानता हूँ हताश है उनसे, करते नहीं थकते थे तेरी बढ़ाई
आज तुझपे करते उपहास देखा;
जो कलतक कहलवाना चाहते थे तुझे अपना,
आजकल उनकी ही उपेक्षाओं को तेरे आस-पास देखा।
पर रूक....
मैंने देखा है तेरी मंजिलों के लिए तेरा पागलपन,
देखी है तेरी मेहनत,एड़ी-चोटी का तेरा प्रयास देखा।
लाखों मुश्किलों के बाद भी लक्ष्य पाने का तेरा विश्वास देखा;
तेरी सादगी के साथ भी लोगों ने तुझमें खास देखा;
पर आज ना जाने क्यों तेरे जिद का टुटता आकाश देखा।
तु गैरों से करता है शिकायतें, जब तु ही बदल गया
मैंने कभी तुझे सपनों के लिए बेकरार देखा;
क्यों तुझे नाकमियों से फर्क नहीं पड़ता,
क्यों चुर होते तुझपे तेरा अहंकार देखा।
तेरा सबसे बड़ा सहारा तुझसे छिन गया;
क्या इसलिए तु औंधे मुंह गिर गया,
क्या इस घड़े को आग ने इतना तपा दिया कि वो टुट गया।
तुझे फिर से उठ खड़ा होने के लिए चाहिए एक कारण,
मैंने तेरे पास हजार देखा।
साबित कर उनका त्याग बेकार नहीं,
जिन्हें मैंने तेरे लिए मेहनत करते दमदार देखा।
क्या यूँ ही तोड़ देगा उनका तुझपे भरोसा;
क्या भुल गया उन साथियों को,
जिसको मैंने तुझे समझते हर बार देखा।
ये ना कहना कि तू थक गया,
मैंने तेरे मन के एक कोने में सपनों को लेता आकार देखा।
तु फिर गिरेगा; नहीं तु बार-बार गिरेगा,
तु फिर गिरेगा; नहीं तु हर-बार गिरेगा।
पर गिरने से पहले तु कमर कस दे,
मुश्किलें हो शर्मिंदा और मंजिलें भी तेरा साथ पाकर हंस दे।
अब तो उठ जा यारा! मुसकुरा! चल बस चल दे,
मैंने तेरी मंजिलों को करते तेरा इंतजार देखा। #मुझसे मेरी बातें

Anjali NeGi

#MeraShehar

read more
मेरे शहर मे जो मेरा घर है
  तू ढूंढ मुझे मेरे घर मे,मैं आऊँ ना नजर,
तू भूल गया मैं,रहती हू किदर,
ना दिखाई दू तो, तुझपे ना हो कोई असर

मेरा घर कोई जन्नत से कम नहीं
तू मेरे घर पे घुस जाए, तुझपे इतना दम नहीं
जब से तुमने नजरअंदाज किया, तब से तुम्हारे हम नहीं #MeraShehar

officiallyharsh

Ali Vaishali Chauhan Ankita Maurya Shiuli Shailja S 3 STAR TALENT

read more
जो इस्म - वो - जिस़्म को ब़ाहम निभाने वाला नहीं , 
मैं ऐसे इश्क़ पर ईमान लाने वाला नहीं , 
मैं पांव धो के पी लूं जो वो सच्चा यार बन के आये , 
झूठों को तो मैं अब मुंह लगाने वाला नहीं , 

बस इतना समझ लेना तू कि ,
दिल तुझसे बहल तो सकता है पर , 
अब ये दिल तुझपे आने वाला नहीं , 
तुझे किसीने गलत कह दिया ये सुन ले , 
मैं दिलों को दुखाने वाला नहीं , 
है एक खूबी जो तुझपे खर्ची नहीं मैंने , 
है एक शे़र जो अब तुझे सुनाने वाला नहीं , 

क्या रिश्ता है शामों से, सूरज की क्या लगती हो , 
लोग डरते नहीं रब से और तुम लोगों से डरती हो..! 

@Pandey .A. Harsh                                     #Ali [ Safarnama ] Ali Vaishali Chauhan Ankita Maurya Shiuli Shailja S  3 STAR TALENT

Omkar Vishwakarma

read more
हो मोहब्बत कुछ ऐसी मेरी,
तुझपे ये जान भी वार जाऊं,
रह न सकूं तेरे बिन तन्हा कभी।
बस मुझपे हक सिर्फ तेरा,
और तुझपे सिर्फ मेरा हक हो।

तेजस

read more
बदला बदला तुझ से कुछ इस तरह लिया है
जा खुद का क़त्ल तुझपे माफ़ किया है
खंजर तेरे हाथों का अपने नाम कर के
ख़ुदकुशी का मैंने ऐतराफ़ किया है

तू खुश रहे सदा ये ख्वाहिश है मेरी
ज़िन्दगी भी अपनी तुझपे वार दिया है
समझेगी तू जब ढल जाएगी महफिल
के बदला तुझसे मैंने ये कैसा लिया है
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile