Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best दूँगा Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best दूँगा Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutदूँगा माँ की आरती, दूँगा का अर्थ, कर दूँगा, दूँगा माँ फोटो, दूँगा माँ,

  • 150 Followers
  • 738 Stories

Vikas Sahni

अब ध्यान देना पड़ेगा!
कोई उन-सा आया तो आने न दूँगा।
और अगर आ भी गया जाने न दूँगा।।
                     ...✍विकास साहनी

©Vikas Sahni #जाने#न#दूँगा#विकास#साहनी

#womensday2021

#D

किसी ने कहा कि 
इतनी अच्छी lines लिख कर क्या करोगे ??
मैने कहा कुछ नही 
             #बस #लिख #के #फाड़  #दूँगा #likhkefaardunga

Writer Hitesh Maurya

read more
*तन्हा गुजार दूँगा उम्र सारी,*
*गवारा है ,गवारा है*
*मगर इस दिल मे कोई और नही आयेगा ,*
*ये दिल,, तुम्हारा है , तुम्हारा है |||*
*हमे मालूम है कि तू मेरा हो* *सकता है ,*
*मगर ये सोचकर मै तुझे खो नही* *सकता,*
*सभी को होगा रब का, पर मुझे* *तेरा सहारा है,*
*मेरी डूबती कश्ती का*,
*तू किनारा है ,किनारा है😎*
*तन्हा गुजार दूँगा उम्र सारी*
*गवारा है ,गवारा है,*
*मगर इसमे दिल मे कोई और* *नही आयेगा ,*
*ये दिल,, तुम्हारा है , तुम्हारा है*
*🔥Tamamtabahi*🔥
*#Writer_Hitesh_Maurya*

रितेश Sharma

मैं अल्फांज नहीं, एहसास लिख दूँगा!!
जिंदगी की कलम से, तुम्हारी हर साँस लिख दूँगा!!
कभी गौर से पढ़ो तो सही मुझे, मैं हर शब्द में तुम्हारे दिल के जज़्बात लिख दूँगा!! 
....❣✍ #love #writer #dil #sirftum

Gaurav Sharma Mehrauli

read more
आ अब लौट चल मेरी माँ ने तुझे बुलाया है।
आ अब लौट चल मेरी माँ ने तुझे बुलाया है।
मैं मानता हूं
मैं मानता हूं
की सबसे ज्यादा मेने तुझे रुलाया है।
अब ये वादा करता हूं तुझे लाके सारी खुशियाँ दूँगा।
तू लग तो सही मेरे गले मे वक़्त को वही थाम दूँगा।
-गौरव शर्मा

Bhupendra kushwaha

read more
बंद भी कर दे बेवफा अपनी मोह्हबत का नाटक नही तो मैं इसके रोक दूँगा।
चली भी जा अब मेरे सामने से नही तो म्यान से कटार निकाल कर तेरे सीने में भोंक दूँगा।
@sandhyachandra Mr."Bk"

Shiva Dixit

थाम लेना खुद को अगर मेरे अल्फ़ाज़ों से दर्द हो

मैं चीर दूँगा कलेजा तेरा अपनी कहानी से

ओढ़ लेना सुकून की चादर अगर तन्हाईयाँ सर्द हों

मैं तार तार कर दूँगा तेरे ख़्वाब अपनी आख़री निशानी से Dosti ka Breakup
#needless_thoughts
#lone_sailor
#dosti #breakup #friends #friendship #bff

Atit Arya

मैं वर्ण हूँ, अकेला हूँ, तो चुप हूँ, अगर मिलकर बन गया शब्द, तो कोहराम मचा दूँगा, किसी के दिल मे डर का, तो किसी के दिल मे प्यार का, किसी को ना चाहते हुए भी ठेश पहुँचा दूँगा,

read more

Atit Arya

मैं वर्ण हूँ, अकेला हूँ, तो चुप हूँ, अगर मिलकर बन गया शब्द, तो कोहराम मचा दूँगा,

read more
मैं वर्ण हूँ,
अकेला हूँ,
तो चुप हूँ,
अगर मिलकर बन गया शब्द,
तो कोहराम मचा दूँगा,
किसी के दिल मे डर का,
तो किसी के दिल मे प्यार का,
किसी को ना चाहते हुए भी ठेश पहुँचा दूँगा,

अजीब हूँ ना मैं यार,
थोड़ा अलग भी,
मेरा क्या दोष इसमे बताओ ज़रा,
लोग जब अपनी जूबान पर लगाम नही रखते,
और मेरे सहारे लोगो पर वार करते है,
मैं कर भी क्या सकता हूँ,
बताओ ज़रा,
अच्छाई या बुराई सबमे होती है न दोस्तो,
मुझमे भी है,

तो बस जो मेरी अच्छाई पर ध्यान देता है,
उनके दिलो मे मैं बस जाता हूँ,
और जो मेरी बुराई पर ध्यान देता है,
उनके दिल मे मैं डर करके घर जाता हूँ,
या कभी किसी को बेवजह ही ठेश दे जाता हूँ !! मैं वर्ण हूँ,
अकेला हूँ,
तो चुप हूँ,
अगर मिलकर बन गया शब्द,
तो कोहराम मचा दूँगा,

Sanjay Verma

सिर्फ तुझे हक है कि
तू रुलाये मुझे
किसी और ने सोचा 
तो तबाह कर दूँगा
                       तू सदा हँसती रहे
                      यही दुआ है मेरी
                       गर किसी ने रुलाया तुझे
                       तो उसे बरबाद कर दूँगा । #love
#life
#broken
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile