Find the Best मुझसा Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about
Shilpa Modi
हाथ पकड़कर हाथ छोड़ना अच्छी बात नहीं वादा करके वादा तोड़ना अच्छी बात नहीं जाओ जहां जाना चाहो मेरे जैसा दुबारा कोई तुम्हें मिलेगा नहीं ©Shilpa Modi #मुझसा कोई मिलेगा नहीं
#मुझसा कोई मिलेगा नहीं
read morePràteek Siñgh
अंधेरा रोज़ पूछता है, दिन के उजाले में मुझसा! सुकून मिला , क्या? ©Pràteek Siñgh #अंधेरा रोज़ #पूछता है, दिन के #उजाले में #मुझसा! #सुकून मिला , क्या? #cycle
Akhil Arya
नफरत तो उन्ही से होती है .... जिनसे कभी मुहब्बत हुई हो..... #नफ़रत #मुझसा #मुझसे #YourQuoteAndMine Collaborating with Anuup Kamal Agrawal Collaborating with Mukta Singhal Collaborating with Sangeeta Sahay Collaborating with H K Rajput
#नफ़रत #मुझसा #मुझसे #YourQuoteAndMine Collaborating with Anuup Kamal Agrawal Collaborating with Mukta Singhal Collaborating with Sangeeta Sahay Collaborating with H K Rajput
read moreDr Manju Juneja
ठहरे दरिया, वो ठहरे समंदर सा था वो कुछ -कुछ गहरा बस मुझसा था #ठहरे #दरिया #समंदर #गहरा #मुझसा #कुछ #capturedbyme #ClickedByMe #Picture #nojotodhayri
pyara birju
SUMEDHA SINGH
#Worldsmileday कुछ सपने अकसर बिखेर देती हुं वो चुन चुन कर उन्हे सजाता है जब दिल और दिमाग मे जंग छिड़ी हो वो प्यार से उन्हे समझाता है। वो चेहरा बिलकुल मुझसा है मुझे मेरी याद दिलाता है। मैं कितनी नादान हूं मैं खुद से ही रूठा करती हूं बाद मे रोने के डर से खुलकर हंसने से डरती हूं। वो करके तारीफ़ मेरी मुझे मुझसे ही मनाता है, फिर खुद कुछ जोर से हंसकर मुझे भी बहुत हंसाता है। वो चेहरा बिलकुल मुझसा है मुझे मेरी याद दिलाता है। #shortlyhuge#nojotopost #nojotohindi#kavishala #wochehra
Akash Bhalavi
Bad Times आज फर मुझमें मुझसा कुछ दिखा हैं, इसलिए लंबे समय बाद आज कुछ लिखा हैं, इस बदलती हुईं दुनियाँ के झूठे जज़्बात लिखा हैं, जिसे बोल नही सकता वो अहसास लिखा है, हा आज फिर मुझमें मुझसा कुछ दिखा है, बहुत लंबे समय बाद जो इतना लिखा है। ~Akash
Md Adnan Rabbani
हम बुरे होने का ख़िताब रखते हैं। बहुत से मुझसा होने का ख्वाब रखते हैं।। कह दें जिन्हें हमारी हैसियत का अंदाजा नहीं। हम खादिम भी शाही नवाब रखते हैं।। ये बात अलग के अदब के तकाजे ने रोक रख्खा है। मगर हर मामले में हम हाज़िर जवाब रखते हैं।। © Copyright Adnan Rabbani's Shayari • #हम बुरे होने का ख़िताब रखते हैं। #बहुत से #मुझसा होने का #ख्वाब रखते हैं।। कह दें #जिन्हें #हमारी #हैसियत का अंदाजा नहीं। हम #खादिम भी #शाही नवाब रखते हैं।।
Aastha
कैसे उड़ जाऊँ, के अब मेरे पर नहीं है, जिस्म ज़िन्दा है, मालिक़ सर नहीं है... जो तू गया, मेरी साँसे भी ख़फ़ा हैं, मुझसा कोई अभागा, कोई बेघर नहीं है... तेरे जाने पे एक बात तो सही है, ज़िन्दगी खो दी, अब कोई डर नहीं है... पल पल तकती हूँ मौत की राह, मरने को बेताब, मुझसा कोई बेसबर नहीं है... हर इंसां वाकिफ़ है मेरी खौफ़नाक कहानी से, हर दिल गवाह है, कोई बेख़बर नहीं है... तन्हाई ही अब आशियाना, मेरा वजूद है, बस इसके आगे मेरा कोई बसर नहीं है... #NojotoQuote Asleep........... . . . Follow : @meri_amanat_ @aastha.21.12 .
Asleep........... . . . Follow : @meri_amanat_ @aastha.21.12 .
read moreNavdeep Panchal "Shubh"
जाने क्या कैसी , बड़ी तीखी सी इक अजनबी सी यहाँ कमी सी लगती हैं , यहां दिलकश शाम भी हैं , अनगिनत ज़ाम भी हैं , और महफ़िल में बड़े नाम भी हैं , इक़ कोई तो हो जो मेरा आईना बने , जो मुझसा दिखे , जो मुझसा बने ! कुछ अंदर ही अंदर कोई खा सा रहा हैं, मन आवारा मेरा यहां वहां जा सा रहा हैं नादान है पगला ये भटक सा जाता है दिल का आशियाँ कुछ चटक सा जाता है इक कोई तो हो जो मेरा आईना बने , जो मुझसा दिखे , जो मुझसा बने ! वैसे सर पर मेरे अभी , कई ज़िम्मेदारी है कुछ पाक रिश्ते है तो कुछ थोपी सी यारी है थोड़ा बढ़ना है बचना है , सब कुछ यहाँ करना है थोड़ा इनसे भी उनसे भी , खुद मुझसे भी डरना है इक़ कोई तो ह्यो जो मेरा आईना बने , जो मुझसा दिखे , जो मुझसा बने !..... Navdeep Panchal 'Shubh'