Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best अंधियारे Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best अंधियारे Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutअंधियारे,

  • 5 Followers
  • 4 Stories

बेजुबान शायर shivkumar

चाहे तो पैर चलते-#चलते क्यो न थक सा जाये या पथरीली #रास्तों में मेरे , बाधा कितनी भी कोई डाले. घने #अंधियारे के बाद ही... आती है एक #भोर है

read more

Shashi Bhushan Mishra

#अंधियारे को दूर भगाओ#

read more
कहाँ-कहाँ  देखोगे  जाकर, 
बन जाओगे मन के चाकर, 

अनुभव से कुछ लाभ उठाओ, 
क्या होगा  पीछे पछताकर, 

खाली  हाथ  चले  जाओगे, 
देखो  रब से हाथ मिलाकर, 

मन  से  हल्के  हो  जाओगे, 
यारों पिछली बात भुलाकर, 

पाओगे  सुकून  जीवन  भर, 
अपने दिल में फूल खिलाकर, 

अंधियारे   को   दूर  भगाओ, 
कोई  बुझता दिया  जलाकर, 

सुख-शांति बिन सफ़र अधूरा, 
गुंजन ख़ुद का आप भला कर,
  --शशि भूषण मिश्र 'गुंजन'
         चेन्नई तमिलनाडु

©Shashi Bhushan Mishra #अंधियारे को दूर भगाओ#

Shivam

#RDV19 पंदरह दिन पंदरह दिन जब चाँद विश्व में खूब चमकता भ्रमण करे, पंदरह दिन जब चाँद चांदनी पे निज अपनी घमंड करे पंदरह दिन जब अपनी कलाओं में खुद ही गोते खाए पंदरह दिन जब करे किसानी, जोते-खाए, खुशी उगाए

read more
पंदरह बाद के कृष्ण पक्ष के दिवस घूम के जब आएं
पंदरह अंधियारी रातों में चाँद रहे पर गुम जाए
निशा *पञ्चदश चाँद पे वो कितनी भारी होती होंगी
पंदरह ही होती हैं पर कितनी सारी होती होंगी

पंदरह उजली रातों में भी वो कितना खुश रहता है,
सबने खुद से सोच लिया ना किसी ने उससे पूछा है
माना चमक, चाँदनी, कई आकार का वो हो सकता है
पर चमक, चाँदनी, शोहरत से कोई कितना खुश हो सकता है ?

(पूरी कविता कैप्शन में।) #RDV19

पंदरह दिन

पंदरह दिन जब चाँद विश्व में खूब चमकता भ्रमण करे,
पंदरह दिन जब चाँद चांदनी पे निज अपनी घमंड करे
पंदरह दिन जब अपनी कलाओं में खुद ही गोते खाए
पंदरह दिन जब करे किसानी, जोते-खाए, खुशी उगाए

srk Khan

read more
तुम जिंदगी को मौत के आघौश में छोड दो
 फिर देखो सवेरा होगा के नही

तुम मूंदलो आँखो को अपनी
फिर देखो नींद आएगी के नहीं

आज इस अंधियारे को हाँ  तो बोलो
फिर देखो साजिश होगी के नहीं

तुम डायरी के पन्ने खौल के तो देखो
कोई खवाहिश रही तो नहीं

किसी अंधियारे कोने में सिसकति अपनी
खवीहिशो को गले से लगाकर तो देखो
कहीं जिंदगी तुम से रूठी तो नहीं

फिर देखो जिंदगी तुम से कहेगी के नही
खवाहिशे बस ईत्नीसी

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile