Find the Best गुदगुदी Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutगुदगुदी शायरी, गुदगुदी मीनिंग इन इंग्लिश, चुटकुले गुदगुदी,
Funny Singh🐼
गुदगुदी, गुदगुदी, गुदगुदी करते जाओ😂 कब तक नहीं हंसेगा कमबख्त!!😝😝 Disclaimer : कृपया ये idea अपने से बड़ों के साथ ना आजमाएं वरना वो तो नहीं हँसेगा लेकिन आपको जरूर रुला देगा।😂😂 Mohini ji aapka idea achha hai. Bana diya hun Quote. Nice idea😂😂🤣 Happy World Laughter Day. #Collab & write a list that helps learn how to make someone laugh. #laughterday #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Baba #गुदगुदी #हँसाओ #yqbaba #funny #funnysingh
Mohini ji aapka idea achha hai. Bana diya hun Quote. Nice idea😂😂🤣 Happy World Laughter Day. #Collab & write a list that helps learn how to make someone laugh. #LaughterDay #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Baba #गुदगुदी #हँसाओ #yqbaba #Funny #funnysingh
read moreLOL
कुछ इस तरह चाँद से अब दिल्लगी होती है वो शर्माता है और हमें गुदगुदी होती है.. ©KaushalAlmora #दिल्लगी #love #गुदगुदी #चाँद #poetry #life #शर्म #yqdidi Pc pinterest
Drg
जी करता है कभी तेरी उंगलियों के बीच अपनी उंगलियों का हक़ जताऊँ, कि तेरी चमकती आँखों में, अपना अक़्स देखकर शर्मा जाऊँ, शरारत से तेरी नाक को अपनी नाक से सहलाऊँ, इसी बीच अपने होठों को तेरे होठों से खेलता पाऊँ, गुदगुदी सी होने लगती है मन में महज़ इस ख़याल से, संभाल लेना तुम मुझे उस पल, मिलकर तुम्हें जो बेहोश हो जाऊँ #अक़्स #शरारत #होंठ #गुदगुदी #ख़याल #बेहोश #yqbaba #yqdidi Photo credits : ava7.com
अनुषी का पिटारा "अंग प्रदेश "
नजरों से देखो.. तो आबाद हैं हम तुम दिल से देखो तो बर्बाद हैं हम जीवन का हर लम्हा दर्द से भरा है फिर कैसे कह दें "रामदेवजी" जैसा गैर शादीशुदा होकर कपड़ों से हम पंक्षियों कि तरह.... आजाद हैं हम 😂😂🤣😂😂.......😜 ©Anushi Ka Pitara #गुदगुदी #कोमेडी #हँसीमजाक #jocks #Joker
Lotus banana (Arvind kela)
उधर #चुटकी वो दिल में ले रहे हैं, इधर इक #गुदगुदी सी हो रही है !!! #Love
Prem Rai
भौकाली सूत्रों से पता चला है कि चाँद को #गुदगुदी करने के लिए #पृथ्वी ने #चन्द्रयान - 2 को #आशिक़ाना अंदाज़ में #प्रक्षेपित किया है । ऐ #इश्क़ की बातें , हमें समझ नही आएंगी !! मिलेंगे दो #दिल और , हमारी #आँखे खुली रह जाएंगी !! भौकाली सूत्रों से पता चला है कि चाँद को #गुदगुदी करने के लिए #पृथ्वी ने #चन्द्रयान - 2 को #आशिक़ाना अंदाज़ में #प्रक्षेपित किया है । ऐ #इश्क़ की बातें , हमें समझ नही आएंगी !! मिलेंगे दो #दिल और ,
भौकाली सूत्रों से पता चला है कि चाँद को #गुदगुदी करने के लिए #पृथ्वी ने #चन्द्रयान - 2 को #आशिक़ाना अंदाज़ में #प्रक्षेपित किया है । ऐ #इश्क़ की बातें , हमें समझ नही आएंगी !! मिलेंगे दो #दिल और ,
read moreSaim
एक वक्त था, कि 'गुदगुदी' के लिए उठती हुई उंगली देख कर ही हँसी आ जाती थी. अब तो कोई भूले-भटके गुदगुदी कर भी दे ,तो... उंगलियाँ चुभती हैं. इन गुदगुदीयों को क्या हुआ ? ये क्यूँ नकली हो गईं हैं ? सैम_ Instagram account - followsameer
BlAcK CiGaReTtE
#DearZindagi Nazm - कभी फेरो हाथ आहिस्ता तुम्हे गुदगुदी लगेगी। टुकड़े टुकड़े हंसी के मैंने नर्म लबों से अपने जोड़े हैं बड़ी गिरहें हैं लबों पे कभी फेरो हाथ आहिस्ता तुम्हे गुदगुदी लगेगी। नींदे पिघली हैं आँखों में रातें सीली है पलकों से ख़्वाबों की गाँठें उभरी हैं कभी फेरो हाथ आहिस्ता तुम्हे गुदगुदी लगेगी। मेरे नम-नम से गालों पे जो बीज बोये थे साँसों के तुुम्हारी धड़कनों के पौधे निकले हैं कभी फेरो हाथ आहिस्ता तुम्हे गुदगुदी लगेगी। जो इक बूँद तुम्हारी आँख से मेरे गिरी थी जलते सीने पे वो ठंडी ओस बनकर ठहरी है कभी फेरो हाथ आहिस्ता तुम्हे गुदगुदी लगेगी। Written by-"NISHANT" #nojotopoetry #nojotoghazal #nojotoshayari #nazm #nojotomusic Nazm - कभी फेरो हाथ आहिस्ता तुम्हे गुदगुदी लगेगी। टुकड़े टुकड़े हंसी के मैंने नर्म लबों से अपने जोड़े हैं बड़ी गिरहें हैं लबों पे
#nojotopoetry #nojotoghazal #nojotoshayari #nazm #nojotomusic Nazm - कभी फेरो हाथ आहिस्ता तुम्हे गुदगुदी लगेगी। टुकड़े टुकड़े हंसी के मैंने नर्म लबों से अपने जोड़े हैं बड़ी गिरहें हैं लबों पे
read moreAnil Siwach
।।श्री हरिः।। 26 - विनाद 'आ, दूध पीयेगा?' श्रीव्रजराज दोनों घुटनों में दोहनी दबाये गो-दोहन कर रहे हैं। पीछे कौन आकर खड़ा हुआ, यह जानने की उन्हें आवश्यकता नहीं। दाऊ, श्याम, भद्र, सूबल, तोक - कोई भी हों बाबा के लिए सब अपने ही हैं। नूपूरों की रुनझुन ध्वनि से केवल इतना समझा उन्होंने कि कोई शिशु है और वह उनके पीछे उनके कंधे को सहारा बनाकर खड़ा हुआ है। 'ले, मुख खोल तो!' बाबा ने देखा कि उनका कृष्ण अब उनके पीछे से सामने आ खड़ा हुआ है। यह अभी-अभी नींद से उठकर, मैया की आंख बचाकर गोष्ठ में चला आया है। अल
read more
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited