Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best पराजित Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best पराजित Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutपराजित का अर्थ क्या है, पराजित का अर्थ हिंदी में, पराजित करना का पर्यायवाची, पराजित होना का पर्यायवाची, पराजित का अर्थ,

  • 7 Followers
  • 9 Stories

"Bittu"@Dil shayarana

#विचार Ramleela

read more
अंतिम सांस गिन रहे #जटायु ने कहा कि "मुझे पता था कि मैं #रावण से नही जीत सकता लेकिन फिर भी मैं लड़ा ..यदि मैं नही लड़ता तो आने वाली #पीढियां मुझे कायर कहतीं"
जब रावण ने जटायु के दोनों पंख काट डाले... तो मृत्यु आई और जैसे ही मृत्यु आयी... तो गिद्धराज जटायु ने मृत्यु को ललकार कहा...
"खबरदार ! ऐ मृत्यु ! आगे बढ़ने की कोशिश मत करना..! मैं तुझ को स्वीकार तो करूँगा... लेकिन तू मुझे तब तक नहीं छू सकती... जब तक मैं माता #सीता जी की "सुधि" प्रभु "#श्रीराम" को नहीं सुना देता...!

मौत उन्हें छू नहीं पा रही है... काँप रही है खड़ी हो कर...मौत तब तक खड़ी रही, काँपती रही... यही इच्छा मृत्यु का वरदान जटायु को मिला ।

किन्तु #महाभारत के #भीष्म_पितामह छह महीने तक बाणों की #शय्या पर लेट करके मृत्यु की प्रतीक्षा करते रहे... आँखों में आँसू हैं ...वे पश्चाताप से रो रहे हैं... भगवान मन ही मन मुस्कुरा रहे हैं...! 
कितना अलौकिक है यह दृश्य... #रामायण मे जटायु भगवान की गोद रूपी शय्या पर लेटे हैं... 
प्रभु "श्रीराम" रो रहे हैं और जटायु हँस रहे हैं... 
वहाँ महाभारत में भीष्म पितामह रो रहे हैं और भगवान "#श्रीकृष्ण" हँस रहे हैं... भिन्नता प्रतीत हो रही है कि नहीं... ?

अंत समय में जटायु को प्रभु "श्रीराम" की #गोद की शय्या मिली... लेकिन भीष्म पितामह को मरते समय #बाण की शय्या मिली....!
 जटायु अपने #कर्म के बल पर अंत समय में भगवान की #गोद रूपी शय्या में प्राण त्याग रहे हैं.. प्रभु "श्रीराम" की #शरण में..... और बाणों पर लेटे लेटे भीष्म पितामह रो रहे हैं.... 

ऐसा अंतर क्यों?...     

ऐसा अंतर इसलिए है कि भरे दरबार में भीष्म *पितामह* ने #द्रौपदी  चीरहरन देखा था... विरोध नहीं कर पाये और मौन रह गए थे ...! 
 दुःशासन को ललकार देते... दुर्योधन को ललकार देते...
तो उनका साहस न होता, लेकिन द्रौपदी रोती रही... #बिलखती रही... #चीखती रही... #चिल्लाती रही... लेकिन भीष्म पितामह सिर झुकाये बैठे रहे... #नारी की #रक्षा नहीं कर पाये...!

उसका परिणाम यह निकला कि इच्छा मृत्यु का वरदान पाने पर भी बाणों की शय्या मिली और .... 
 जटायु ने नारी का सम्मान किया... 
अपने प्राणों की आहुति दे दी... तो मरते समय भगवान 
"श्रीराम" की गोद की शय्या मिली...!

जो दूसरों के साथ गलत होते देखकर भी आंखें मूंद लेते हैं ... उनकी गति #भीष्म जैसी होती है ... 
जो अपना परिणाम जानते हुए भी...औरों के लिए #संघर्ष करते है, उसका माहात्म्य #जटायु जैसा #कीर्तिवान होता है ।

 अतः सदैव #गलत का #विरोध जरूर करना चाहिए । 
"#सत्य" #परेशान जरूर होता है, पर #पराजित नहीं ।।

©"Bittu"@Dil shayarana #विचार 

#NojotoRamleela

Harendra Singh Lodhi

मानवता के इन मेलों में
मेरे भी कुछ अपने हैं।

एक ढलती सहमी सहमी सी सांझ मेरी है,
तो उस परित्यक्त पड़े खंडहर मन्दिर में
एक दीपक तक को तरसतीं
वो पाषाण मूर्तियां मेरी हैं,

गांव के छोर अवस्थिति वो तन्हा कुटिया,
उसमें निवसित हाड़ हाड़ वो बूढ़ी बुढ़िया
अहा! उसके आरे में रखा
तिमिर से लड़ता
वो अभिमन्यु दीया मेरा है,

अपने ही दल से विलग हुआ,
स्वनीड लौटता वो थका हारा चरेरू मेरा है।

मानवता के इन मेलों में
मेरे भी कुछ अपने हैं।

©Harendra Singh Lodhi परित्यक्त #अकेलापन  #तन्हा #पराजित #हिन्दीकविता #हिन्दी_साहित्य

#stay_home_stay_safe

Chaurasiya4386

#आज फिर हुआ ये सिद्ध, #सत्य परेशान हो #सकता है पर #पराजित नही

read more
आज फिर हुआ ये सिद्ध, सत्य परेशान हो सकता है पर पराजित नही 


××{{{®•©}}}×× #आज फिर हुआ ये सिद्ध, #सत्य परेशान हो #सकता है पर #पराजित नही

आयुष पंचोली

जब जब धर्म की होंने लगती हैं हानि, धरती पर बढने लगते हैं, अधर्मी मनुष्य और अभिमानी । रोती हैं जब यह धरती माता खून के आँसू, गोओ का रूदन जब चित्कार मचाता हैं। तब हरने को पीड़ा इनकी, काल उतर कर युग परिवर्तन करने आता हैं। तब तब अवतरित होकर निराकार का परम अंश, धरकर कितने ही विविध रूप अपनी सर्वोच्च सत्ता की महानता का एहसास सबको कराता हैं।

read more
"दशावतार" जब जब धर्म की होंने लगती हैं हानि,
धरती पर बढने लगते हैं, अधर्मी मनुष्य और अभिमानी ।
रोती हैं जब यह धरती माता खून के आँसू,
गोओ का रूदन जब चित्कार मचाता हैं।
तब हरने को पीड़ा इनकी,
काल उतर कर युग परिवर्तन करने आता हैं।
तब तब अवतरित होकर निराकार का परम अंश,
धरकर कितने ही विविध रूप अपनी सर्वोच्च सत्ता की महानता का एहसास सबको कराता हैं।

mk_lover_writes

विचार मेरे कर्म आपके

read more
किसी से पराजित होना कमजोरी नहीं है
मगर पराजित होते रहना कमजोरी है विचार मेरे कर्म आपके

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile