Find the Best निकट Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutनिकट को परिभाषित, निकट का अर्थ, निकट का पर्यायवाची, निकट meaning in english, निकट अर्थ,
RAHUL VERMA
जीवन संकट में है कल्कि अवतरण में है। #मृत्यु #जीवन #निकट #कोरोना_वायरस #ज़रूरत_से_ज़िन्दगी_तक #YourQuoteAndMine Collaborating with PraGati PaNdeý
#मृत्यु #जीवन #निकट #कोरोना_वायरस #ज़रूरत_से_ज़िन्दगी_तक #YourQuoteAndMine Collaborating with PraGati PaNdeý
read moreAnamika
पास नहीं अभी मै इतनी, पाश में तुमको बांध लूं... पास - निकट पाश - बंधन #निकट #बंधन #तूलिका #योरकोट_हिंदी #yqhindithoughts #tulikagarg
#निकट #बंधन #तूलिका #योरकोट_हिंदी #yqhindithoughts #TulikaGarg
read moreRakesh Kumar Dogra
ज़िन्दगी किस तरह बसर होगी, दिल नहीं लग रहा मौहब्बत में। जौन एलिया................. दर्द का आलम और चारासाज लापता, कोई शराबी भी तो नहीं है सोहबत में। यार! बन बन कर मिलता है रकीब मुझसे, फुरकत* निहारी जा रही है कुरबत# में। *वियोग #निकट से राकेश कुमार डोगरा। दर्द का आलम और चारासाज लापता, कोई शराबी भी तो नहीं है सोहबत में। राकेश कुमार डोगरा।
दर्द का आलम और चारासाज लापता, कोई शराबी भी तो नहीं है सोहबत में। राकेश कुमार डोगरा।
read moreanil kumar y625163
संसार में किसी का कुछ नहीं| ख्वाहमख्वाह अपना समझना मूर्खता है, क्योंकि अपना होता हुआ भी, कुछ भी अपना नहीं होता| इसलिए हैरानी होती है, घमण्ड क्यों? किसलिए? किसका? कुछ रुपये दान करने वाला यदि यह कहे कि उसने ऐसा किया है, तो उससे बड़ा मुर्ख और कोई नहीं और ऐसे भी हैं, जो हर महीने लाखों का दान करने हैं, लेकिन उसका जिक्र तक नहीं करते, न करने देते हैं| वास्तव में जरूरतमंद और पीड़ित की सहायता ही दान है, पुण्य है| ऐसे व्यक्ति पर सरस्वती की सदा कृपा होती है| पर क्या किया जाए, देवताओं तक को अभिमान हो जाता
read moreShadab Alam
प्रेम की शुरुआत निकट लोगो और संबंधो की देखभाल और दायित्व से होती है, वो निकट सम्बन्ध जो आपके घर में हैं
read moreAnil Siwach
|| श्री हरि: || सांस्कृतिक कहानियां - 8 ।।श्री हरिः।। 15 - कलियुग के अन्त में आपने यदि वैज्ञानिक कही जाने वाली कहानियों में से कोई पढी हैं तो देखा होगा कि किस प्रकार दो-चार शती आगे की परिस्थिति का उनमें अनुमान किया जाता है और वह अनुमान अधिकांश निराधार ही होता है। यह कहानी भी उसी प्रकार की एक काल्पनिक अनुमान मात्र प्रस्तुत करती है; किंतु यह सर्वथा निराधार नहीं है। पुराणों में कलियुग के अन्त समय का जो वर्णन है, वह सत्य है; क्योंकि पुराण सर्वज्ञ भगवान् व्यास की कृति है। उनमें भ्रम, प्रमाद सम्भव न
read moreAnil Siwach
|| श्री हरि: || 30 - अपने लिए 'दादा!' कन्हाई बहुत छोटा था तब से विशाल के कन्धों पर बैठता आया है। गोपियाँ तो हंसी में विशाल को कृष्ण का घोड़ा कहती हैं। अब भी यह विशाल के समीप आता है तो उसके कंधेपर ही बैठता है। दूसरे सखाओं के समान विशाल से सटकर बैठना इसने सीखा नहीं है! अब दौड़ा-दौड़ा आया है और विशाल के कन्धे पर अपने दोनों पैर उसके आगे की ओर करके, उसका सिर पकड़कर बैठ गया है। विशाल सचमुच शरीर से विशाल है। आयु में दाऊ से छोटा होने पर भी ऊचाईं में उससे बड़ा है। जितना ऊँचा, उतना ही तगड़ा। विशाल का आक
read moreAparna Shambhawi
#paki #nojotohindi #poem #hindipoet #रचना हुलस हुलस मैं, प्रेम विवश, मुरली बजाऊँ, मैं रैन दिवस । नहीं सरस-सरस,
#paki #nojotohindi #poem #hindipoet #रचना हुलस हुलस मैं, प्रेम विवश, मुरली बजाऊँ, मैं रैन दिवस । नहीं सरस-सरस,
read moreके_मीनू_तोष
अनुज भार्या एक नही वर्ष चौदह का रण है ये दीप नही बुझने पाये भूमिजा कि है जो अनूजा उस जनक नंदिनी का ये प्रण है तात् ने अपना वचन निभाया
read more