Find the Best सजी Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutसजी हुई दुल्हन, सजी सवरी,
Sneh Lata Pandey 'sneh'
नव वधू यामिनी श्रृंगारित जगमग तारक संग। श्याम वर्ण परिधान शुभ्र शोभित उसके अंग। आकुल चंदा के हिय उठता स्नेहिल मृदुल तरंग। प्रिया चाँदनी हर्षाई सी स्पंदित सरस उमंग। ©Sneh Lata Pandey 'sneh' #सजी यामिनी तारक संग
#सजी यामिनी तारक संग
read moreShubham Bhardwaj
सितारों की महफिल में,बस चाँद का दीदार हो जाये। महफिल सजी है मोहब्बत में थोड़ा सा इकरार हो जाये।। ©Shubham Bhardwaj #सितारों #की #महफिल #सजी #बस
Arunesh Shukla
मौसम की तरह तुम सुकून मिली ना मुझको बेचैनी में जी रहा हूँ। जख्म से दिल भरा है, अश्कों को पी रहा हूँ। अंगारों से सजी है राहें इस मोहब्बत का यारों जख्म अपने दिल का लफ्जों से सी रहा हूँ। पागल हूँ उस नजर में, किम्मत नहीं है कुछ भी। जिनके लिए मैं यारा हमेशा बिकता रहा हूँ। अश्कों का कतारें हैं, पलकें है बंद फिर भी। कांटों से सजी पथ पे मुस्का के चल रहा हूँ। नजरें खोलकर ही मैंने अरमा एक था देखा। मेरा यही खता था और सजा भुगत रहा हूँ। तो जा ख़ुशी खुश रह, आ गम मुझे गम दे। हर गम सह ले दीपक यही लत लगा रहा हूँ।
Abhishek Tiwary
सुकोमल तर्जनी को जो है थामे हुए , मेरे इश्क की ये मुन्द्रिका । थामे है मुझे , उमंगों के उरोज पर । हल्के स्पंदनों से तेरे , धड़कते हैं मेरे हृदय हरबार । यूँ ही सजी रहें लड़ियां हमारे प्रेम की सदा , ज्यों सजी है तेरे जिस्म पर तरुण अंगड़ाईयां । 🖋 अभिषेक तिवारी #इश्क_की_मुंद्रिका
Ankit Singhaniya
#OpenPoetry उठा रखा था मुझे चार लोगों ने पीछे- पीछे बहुत भीड़ आ रही थी, पर अफ़सोस था ये की उस वक़्त मेरी अर्थी जा रही थी। सभी के चेहरे पर उदासी थी, माँ भी गम में बेसुध पड़ी थी, टूट चुका था पिताजी का भी दिल क्योंकि आज उनकी आँखों के सामने बेटे की अर्थी सजी थी। एक तरफ बहिन रो रही थी क्योंकि मैं उसके राखी के बंधन को निभा न सका, वंही दूसरी तरफ रो रही थी वो जिसे मैं अपना हमसफ़र बना न सका। था जो मेरी ताक़त आज वो भाई भी कमजोर नज़र आ रहा था, क्योंकि उसका लाडला भाई आज उस से दूर जा रहा था। फूलों और लकड़ी से सजी उस सेज पर मेरे बेजान जिस्म को सुला दिया गया , और फिर मेरे अपनों की आँखों के सामने ही मुझे आग में जला दिया गया। -singhaniya #OpenPoetry meri arthi...
#OpenPoetry meri arthi...
read moreAnkush Kumar
महफिल सजी जब बेवफाओं की, मेरे महबूब जैसा सितारा ना था। महाफिल सजी जब आशिकों की, मेरा कोई सहारा ना था। हम इश्क की खता करके भी नामदार थे, तुम बेवफाई कर के बदनाम हो गई। लेकिन, फिर भी तुम्हे भरी महफिल में बेवफा कहना गवारा ना था।
ѕнoвнa ranι cнaυdнary
तुम होते तो जिन्दगी को एक नाम मिलता, यूँ मतलब विहिन न होती ये...! मेरे होने का मुझे इक एहसास होता इक सुकून हर पल मेरे आस पास होता...! यूँ तो हँसी रहती है लवों पर अक्सर मेरे पर तुम होते तो वो हँसी और भी हसीन होती..! रंगिनियाँ बेशक सजी रहती जिन्दगी में पर शायद तब रंगिनीयों में भी इक आभा होती..! फूल और चमन से तो सजी ही है जिन्दगी पर तुम होते तो शायद इनमें खुशबू भी होती...!! यूँ बेचैन न होते मेरे दिन और रैन करार तो होता इस दिल को .. आँखों में अश्क न होते शायद मेरे इनमें होता इन्तजार तुम्हारा ख्वाब तुम्हारे दर्द मेरे दिल को न मिलता इश्क के तोहफे में खुशियाँ सारे जहाँ की समेट लेती मैं आँचल में...! #nojoto #nojotohindi #bechain #tum #zindagi
nojoto #nojotohindi #bechain #tum #Zindagi
read morepadmasinh mane
जब आपकी हाथो में मेहंदी लगी होगी , तब हमारी राते बारो में सजी होगी , जिस वक्त आपकी शादी हो गई होगी , तब हमारे मय्यत कीं अर्थी सजी होगी padmasinh mane
padmasinh mane
जब आपकी हातोमें मेहंदी लगी होगी... तब हमारी राते बारो में सजी होगी ..... जिस वक्त आपकी शादी हो गई होगी... तब हमारे मय्यत् कि अर्थी सजी होगी....... #NojotoQuote Pm.. शायरी
Pm.. शायरी
read moreRaushan Kumar
**आज मेरा जन्मदिन हैं** पेश है एक छोटी सी कविता , ******** माँ गंगा सी पावन,कारूनामयी पिता का हौसला जैसे चट्टान हैं ... बहोत प्रिये है मुझे पूरा परिवार बहोत सुन्दर मेरा खानदान हैं ... भाइयो से है मजबुत बाजूये मेरी बहनो से सजी मेरी दुनिया मेरा ज़हान हैं ... मेरी पत्नी ने सजाई ज़िन्दगी मेरी दोस्तों मे बसी मेरी जान हैं ... सगी सम्बंधि भी है बहोत सत्कारी सभी से जुड़ा मेरा मान -सम्मान हैं ... घर के बच्चो से सजी है आंगन मेरी उनके लिए दिल मेरा कुर्बान हैं ... आफिस मे भी हैं सहयोग सभी का सभी अच्छे इंसान हैं ... बहोत रहा है दया मुझ पर श्री राम प्रभु का उन्हे मेरा सत् सत् प्रणाम हैं ... ****जय श्री राम जी**** #NojotoQuote