Find the Best अता Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutतेरी अता का कोई गम नहीं, तेरी अता का साथ हो दुआ, तेरी अता का यो काजल, तेरी अता का, तेरी अता,
Amit Singhal "Aseemit"
अता-बख़्श इंसान ही जीता खुश रहकर, क्योंकि उसकी ज़रूरतें होती हैं बहुत कम। अपने जीने के लिए थोड़ा सा ही रखकर, बाक़ी देकर आँखें चमकाता, जो होतीं नम। ©Amit Singhal "Aseemit" #अता #बख़्श
kumaarkikalamse
तू तड़पन मेरी तड़प की, मैं तेरी बे-खयाली में शामिल सुकून इज़्तिराब - ए - दिल को तेरी छुअन अता करती है! 1. अता - gift, Concession, Consideration, प्रदान करना, बख्शिश, दिया हुआ 2. इज़्तिराब -restlessness, बेचैनी #erotica #love #restless #अता #kumaaronlove #kumaarromance
1. अता - gift, Concession, Consideration, प्रदान करना, बख्शिश, दिया हुआ 2. इज़्तिराब -restlessness, बेचैनी #erotica love #Restless #अता #kumaaronlove #kumaarromance
read moreअँकित आजाद गुप्ता
गुनहगार मुझे समझते हो तो बेशक सजा अता करना, जब समय मिले तो हकीक़त क्या है इसका पता करना। ©अंकित आज़ाद गुप्ता #shadesoflife #गुनहगार #सजा #अता #पता
#shadesoflife #गुनहगार #सजा #अता #पता
read moreSami
हमने तुझे जाना है फ़क़त तेरी अता से। सूरज के उजाले से, फ़ज़ाओं से खला से। चाँद और सितारों की चमक, और ज़िया से। जंगल की खमोशी से, पहाड़ों की अना से। पुरहौल समुन्दर से, पुरअसरार घटा से। बिजली के चमकने से, कड़कने की सदा से। मिटटी के ख़ज़ानों से, अनाजों से ग़िज़ा से। बरसात से, पानी से, तूफ़ान से, हवा से। हम ने तुझे जाना है फ़क़त तेरी अता से। गुलशन की बहारों से, तो कलियों की हया से। मासूम सी रोती हुई शबनम की अदा से। लहराती हुई बाद-ए-,सहेर बाद-ए-सबा से। हर रंग के, हर शान के, फूलों की खबा से। चिड़ियों के चहेकने से, तो बुलबुल की नवा से। मोती की नज़ाकत से तो, हीरे की जीरा से। हम ने तुझे जाना है फ़क़त तेरी अता से। दुनियाँ के हवादिस से, जफ़ाओं से वफ़ा से। रंज-ओ-गम आलम से, दर्दो से, दवा से। खुशियों से, तबस्सुम से, मरीज़ों की शिफा से। बच्चो की शरारत से, तो माँओं की दुआ से। नेकी से, इबादात से, लग्ज़िश से खता से। खुद अपने ही सीने के धड़कने की सदा से। हमने तुझे जाना है फ़क़त तेरी अता से। इब्लीस के फ़ितने से, तो आदम की खता से। औसाफ़-ए-बराहिम से, तो युसूफ की हया से। और हज़रत-ए-अय्यूब की तस्लीम-ओ-रज़ा से। ईसा की मसीहाई से, मूसा के आसा से। नमरूद के, फिरौन के, अंजाम-ए-फ़ना से। काबे के तखद्दुस से, तो मरवा-ओ सफा से। तौरात से, इंजील से, क़ुरआँ की सदा से। यासीन से, ताहा से, मुज़म्मिल से, नबा से। एक नूर जो निकला था कभी गार-ए-हिरा से। हमने तुझे जाना है फ़क़त तेरी अता से........!! @अल्लामा इक़बाल
Vikas Azad
उसकी ज़िन्दगी फ़रहाँ कर दे मौला मेरी ज़िंदगी दोज़ख़ कर दे मौला उसको मेरी ज़िन्दगी अता करना मुझको मेरी मौत अता कर दे मौला - विकास आज़ाद फरहाँ - Joyful, Glad दोज़ख़ - Hell, नरक अता - Gift, तोहफ़ा #joyful #gift #hell #life #death #maula #khuda #dozakh #farhaan #AskingDeath
રાધિકા ધામેચા રાધા
Hiiii... Friends... आज युवा दिलों पे राज करने वाले बेहतरीन शायर Zubair Ali Tabish का जन्मदिन है... उनकी एक बात जो मुझे बहुत अच्छी लगती है और उनको सलाम करने पर मजबूर करती है कि वो इतने बड़े होने पर भी सदैव ज़मी पे रहते है... अपने fans का सदैव मान रखते है...🥰🥰🥰 खुदा आपको लंबी उम्र दे, तंदुरूस्त रखे, यश - कीर्ति दे, सुख - समृद्धि दे, सदैव खुश रखे... ऐसे ही साहित्य की सेवा करते रहिएगा, उमदा ग़ज़ल लिखते रहो... ऐसी दिल से शुभकामनाएँ... 💐🥰🥰🥰
Hiiii... Friends... आज युवा दिलों पे राज करने वाले बेहतरीन शायर Zubair Ali Tabish का जन्मदिन है... उनकी एक बात जो मुझे बहुत अच्छी लगती है और उनको सलाम करने पर मजबूर करती है कि वो इतने बड़े होने पर भी सदैव ज़मी पे रहते है... अपने fans का सदैव मान रखते है...🥰🥰🥰 खुदा आपको लंबी उम्र दे, तंदुरूस्त रखे, यश - कीर्ति दे, सुख - समृद्धि दे, सदैव खुश रखे... ऐसे ही साहित्य की सेवा करते रहिएगा, उमदा ग़ज़ल लिखते रहो... ऐसी दिल से शुभकामनाएँ... 💐🥰🥰🥰
read moreबख़्शी डायरी
ये सुना है मैंने तेरे शहर में भी हैं इदी का रिवाज़ इस रिवाज़ ख़ातिर दिल को दिल की दीद अता कर शिक़वे गीले मोहब्बतें जो भी हैं दिल में तेरे बा हक़ दिल को मेरे इस ईद अता कर -साबिर बख़्शी इदी का रिवाज़.... #nojoto #eid #new #rivaaj #ishq #nojotowriters #nojotourdu #nojotonews Haimi Kumari एच के मीणा KoHiNuR Ruma Gupta Subhan
इदी का रिवाज़.... nojoto #Eid #New #rivaaj #ishq #nojotowriters #nojotourdu #nojotonews Haimi Kumari एच के मीणा KoHiNuR Ruma Gupta Subhan
read moreQUAZI MUEEZ HASHMI
#OpenPoetry - QUAZI MUEEZ HASHMI Instagram and Twitter :- hashmi__ji अपनी मुहब्बत मुझे अता कर दो ना, छत पर दीदार देकर आज ख़ता कर दो ना । ऐसे ना देखा करो नज़रें टिकाकर इससे बेहतर मुझे कत्ल कर दो ना, कभी-कभी अपने आवाज़ के जादू से भी ये रोशन शक्ल कर दो ना ।
Instagram and Twitter :- hashmi__ji अपनी मुहब्बत मुझे अता कर दो ना, छत पर दीदार देकर आज ख़ता कर दो ना । ऐसे ना देखा करो नज़रें टिकाकर इससे बेहतर मुझे कत्ल कर दो ना, कभी-कभी अपने आवाज़ के जादू से भी ये रोशन शक्ल कर दो ना ।
read moreकृष्ण आर्दड
म्हण वेदनांना अता भीत नाही पुन्हा आसवांची नशा पीत नाही | मला तू फसवले होतेस तेंव्हा पुन्हा त्या दिशेने अता जात नाही || माझी एक चारोळी
माझी एक चारोळी
read moreRashid MoMeen
अगर कुछ पाना है तो कर ख़िदमत फकिर की, नहीं मिलता हैं बादशाहो के दरपर ये गौहर, ये नवाजदे नजरो ये अता करदे दिल से इनकी हकिकत ये ही जाने ये कब कारम करदे मुरीदौ पर, ये कब सीना बाई सिना राजे नियाज देते, ये हुसेन के लाल है ये दीवाने दसतागीर के है अली के घाराने से सैययद इनका लकब है ये खाजा के मलंग है ,दर पर पडा़ हु मे खाजा के दर पर पड़ा रहने दौ, मेरे खाजा है अता ए रासुल मेरे खाजा का घराना है मुझे काबुल Khawaja ka gharana kabul
Khawaja ka gharana kabul
read more