Find the Best चटाई Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutचटाई बनाने की विधि बताइए, चटाई बनाने की विधि, चटाई की डिजाइन, चटाई बनाना सिखाएं,
Sanjeev Jha
कितने बदल गये-2 कुएं के पानी का अदहन चावल पकाता था बड़े बाबा के पूजाथाल का पंचपात्र भराता था दफन कुआं के कंकर आज आंखों को रुलाते हैं लड़कपन के कई किस्से जेहन को बुलबुलाते हैं चटाई एक थी जिस पर पढ़ाई गांव करता था लड़ाई कम न थी पर न कोई खून का प्यासा था चटाई टुकड़ियों में देख अंदर तक हिलाते हैं लड़कपन के कई किस्से जेहन को बुलबुलाते हैं क्रमशः... ©संजीव #कुएं #अदहन #पूजाथाल #पंचपात्र #लड़कपन #चटाई #ColdMoon
Poetry with Avdhesh Kanojia
Kashmir सुन ले पाकिस्तान ........................ हम हैं भारत के वासी है हमारा शौर्य महान। नष्ट तुझे हम कर देंगे तू सुन ले पाकिस्तान।। तेरे जैसा कायर कोई नहीं है इस संसार में। खड़ा सदा तू रहता है भिखमंगो की कतार में।। सिर कितना भी उठा ले तू चाइना के उपकार में। तुरंत ढेर तू हो जाएगा हमारे एक प्रहार में।। तेरे सौ सौ पर भारी है भारत का एक जवान। नष्ट तुझे हम कर देंगे तू सुन ले पाकिस्तान।। हम हैं भारत के वासी है हमारा शौर्य महान। नष्ट तुझे हम कर देंगे तू सुन ले पाकिस्तान।।1।। जो तू देता बार बार ये युद्ध की हमें दुहाई है। याद तू कर ले चार बार तुझे हमने धूल चटाई है।। बार बार कायरों की भाँति तूने जब करी चढ़ाई है। और बढ़ी है शक्ति हमारी तूने मुँह की खाई है।। तू ही है इस दुनिया में आतंकवाद की खान। नष्ट तुझे हम कर देंगे तू सुन ले पाकिस्तान।। हम हैं भारत के वासी है हमारा शौर्य महान। नष्ट तुझे हम कर देंगे तू सुन ले पाकिस्तान।।2।। भौंक ले तू चाहे कितना भारत के शेर न डरते है। हम जैसे वीरों के समक्ष तुझ जैसे पानी भरते हैं।। धोखे से तो तू लड़ता है हम वीरों जैसे लड़ते हैं। शीश काट लेते हम हैं तुझ जैसे यदि अकड़ते है।। धूमिल न होने देंगे भारत माता की शान। नष्ट तुझे हम कर देंगे तू सुन ले पाकिस्तान।। हम हैं भारत के वासी है हमारा शौर्य महान। नष्ट तुझे हम कर देंगे तू सुन ले पाकिस्तान।। सुन ले पाकिस्तान ........................ हम हैं भारत के वासी है हमारा शौर्य महान। नष्ट तुझे हम कर देंगे तू सुन ले पाकिस्तान।। तेरे जैसा कायर कोई
सुन ले पाकिस्तान ........................ हम हैं भारत के वासी है हमारा शौर्य महान। नष्ट तुझे हम कर देंगे तू सुन ले पाकिस्तान।। तेरे जैसा कायर कोई
read morePoetry with Avdhesh Kanojia
sun le pakistan सुन ले पाकिस्तान ........................ हम हैं भारत के वासी है हमारा शौर्य महान। नष्ट तुझे हम कर देंगे तू सुन ले पाकिस्तान।। तेरे जैसा कायर कोई
सुन ले पाकिस्तान ........................ हम हैं भारत के वासी है हमारा शौर्य महान। नष्ट तुझे हम कर देंगे तू सुन ले पाकिस्तान।। तेरे जैसा कायर कोई
read moreIndwar Avinash
संडे संडे होने के कारण वर्षा आज स्कूल नहीं गयी थी। नन्ही वर्षा की उम्र यही कोई साढ़े चार साल रही होगी। अभी अभी तो उसने स्कूल जाना शुरू ही किया था, छुट्टी होने के कारण वो आज दिन भर उछलती- कूदती रही। वह संडे का मोल जानती थी, उसे पता था कि पूरे छः दिनो के बाद एक अकेला संडे आता है। वह भी यदि बिना खेले-कूदे निकल गया तो ऐसे संडे का क्या मतलब? इसलिए पड़ोस के बच्चों के साथ मौज- मस्ती में ही उसने शाम कर दी। आज दिन भर वर्षा काफी खुश रही। शाम को जब वर्षा की माँ खाना पका रही थी। वर्षा भी माँ के सामने जा बैठी, और दिन भर के खेलकुद की चर्चा , नन्हें कोमल मन की खुशी और संडे की मौज- मस्ती का बखान किये जा रही थी। माँ ने खाने को कहा, तो साथ में खाऊँगी” कहकर मना कर दिया। जब माँ ने कहा, मैं तेरे पापा के खाने के बाद खाऊँगी, मुझे देर होगी। वर्षा फिर कह उठी- मैं भी... मैं भी... मैं भी...। वर्षा को गुस्सा आ गया था, माँ मान गयी। खाना पक चुका था और दोनों माँ-बेटी खाट पर लेटी हुई थी। वर्षा के दिन भर का किस्सा खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा था। माँ बस चुप-चाप सुने जा रही थी। हाँ बीच-बीच में हूँ- हाँ जरूर कर देती थी, क्योंकि माँ कि चुप्पी से वर्षा को गुस्सा जो आ जा रहा था। बातों ही बातों में दोनों को कब नींद आ गयी पता ही नहीं चला। नींद तो तब खुली जब वर्षा के पापा ने ज़ोर-ज़ोर से दरवाजा पीटना शुरू किया। नींद गहरा गयी थी, सो दरवाजा खोलने में थोड़ी देर हो गई। वर्षा की माँ ने ज्यो ही दरवाजा खोला, वर्षा के शराबी पिता ने गालियों की बौछार के साथ वर्षा की माँ को दो जोरदार तमाचा रसीद करते हुए खाना लगाने को कहा और खुद सामने चटाई पर जा बैठा। अब-तक वर्षा की नींद भी खुल चुकी थी। वर्षा की माँ खाना देकर कोने में बैठी सिसक- सिसक कर रोये जा रही थी। जबकि नशे में धुत्त वर्षा का शराबी बाप खाना खा कर चटाई पर लुढ़क(सो) गया। यह सब देख वर्षा भी माँ के साथ रोने लगी और रोते-रोते ही कहे जा रही थी कि माँ मेरा तो आज संडे था, जो हफ्ते में एक बार जरूर आता है। मगर तुम्हारे साथ तो हर रोज यही होता है माँ। तुम्हारे जीवन में संडे कब आएगा ! कब आएगा तुम्हारे जीवन में संडे !??? #story #Stories #Nojoto #NojotoHindi
story Stories NojotoHindi
read moreShilpi Singh
#ग़दर.... ** #ग़दर **...my first story written by me जी हाँ यह 2001 कि बात है जब.. “ग़दर”..फ़िल्म रिलीज़ हुई और लोग बेशब्री से इंतेज़ार कर रहे थे कि जल्दी से इसकी कैसेट बाज़ार में आजाये क्योंकि सिनेमाघरों में जाने का समय कहाँ था और पैसे भी उतने नही थे और तो और जो आनंद हमारे गाँव के पीपल के पेड़ के नीचे बैठकर देखने से मिलती वो सिनेमाघरों में कहाँ ?..आख़िर फ़िल्म की कैसेट्स बाज़ार तक आ ही गई सब पाँच-पाँच रुपए इकट्ठा करने लगे ..सीडी और बैटरी के लिए ताकि लाइट जब चली जाए तो बैटरी से जोड़ दिया जाएगा। गाँव में कि
#ग़दर.... ** #ग़दर **...my first story written by me जी हाँ यह 2001 कि बात है जब.. “ग़दर”..फ़िल्म रिलीज़ हुई और लोग बेशब्री से इंतेज़ार कर रहे थे कि जल्दी से इसकी कैसेट बाज़ार में आजाये क्योंकि सिनेमाघरों में जाने का समय कहाँ था और पैसे भी उतने नही थे और तो और जो आनंद हमारे गाँव के पीपल के पेड़ के नीचे बैठकर देखने से मिलती वो सिनेमाघरों में कहाँ ?..आख़िर फ़िल्म की कैसेट्स बाज़ार तक आ ही गई सब पाँच-पाँच रुपए इकट्ठा करने लगे ..सीडी और बैटरी के लिए ताकि लाइट जब चली जाए तो बैटरी से जोड़ दिया जाएगा। गाँव में कि
read moreSamadYusufzai
हम रोज़े क्यूँ रखते हैं? हम रोज़े क्यूँ रखते हैं ??? 7 साल के मासूम साहिल ने ये सवाल अपने अब्बा से पुछा। सामने बेठे डॉ.असलम साहब (जो की एक प्रसिद्ध डॉक्टर हैं) ने बड़े प्यार से जवाब दिया कि बेटा रोज़े इन्सान की नफ़्स पर काबू पाने का बहुत अच्छा जरिया हैं ये वो पोशीदा इबादत है जो मुआशरे (समाज) में अमीर ग़रीब के बीच की खायी को भरने का काम करती है।।।
हम रोज़े क्यूँ रखते हैं? हम रोज़े क्यूँ रखते हैं ??? 7 साल के मासूम साहिल ने ये सवाल अपने अब्बा से पुछा। सामने बेठे डॉ.असलम साहब (जो की एक प्रसिद्ध डॉक्टर हैं) ने बड़े प्यार से जवाब दिया कि बेटा रोज़े इन्सान की नफ़्स पर काबू पाने का बहुत अच्छा जरिया हैं ये वो पोशीदा इबादत है जो मुआशरे (समाज) में अमीर ग़रीब के बीच की खायी को भरने का काम करती है।।।
read more
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited