Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best खिलखिलाहट Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best खिलखिलाहट Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 7 Followers
  • 30 Stories

Archana Chaudhary"Abhimaan"

मुझे पसंद है अटखेलिया करना
लेकिन अटखेलिया कराने वाला कोई नहीं।
मुझे पसंद है खुल कर हंसना
लेकिन मेरे जीवन में हंसाने वाला कोई नहीं।
बहुत ख्वाहिशें है दिल में
पूरे होने वाला एक भी नही।
बस गुमनाम रहना पसंद मुझको
बस खामोश रहना पसंद मुझको।
चाहत न रही कोई, मन्नत ना रही कोई।
एक राह तलाशती मैं, भटक रही हूं सदा।
खुद को तलाशती हर गली कूचे। #खिलखिलाहट

अविनाश पाल 'शून्य'

हाल क्या है मेरा ? अब मैं जताता नहीं हूँ,
क्या चल रहा है मुझमें ? अब बताता नहीं हूँ।
महफिल में तो खिलखिलाता हूँ मैं हर रोज,
पर दिल से अब मैं कभी मुस्कराता नहीं हूँ। #स्वरचित ©
#शून्य #महफिल #हाल #खिलखिलाहट #दिल #मुस्कुराहट #मैं

Anjali Jain

इस खिलखिलाहट पर निछावर, सूरज, चंदा, तारे
 दूर दूर तक ना हो, तनिक भी गम की हवा रे!! #muskurahat #खिलखिलाहट

Sunil Nagar 'srgm'

इत्तु-सी हँसी खिलखिलाते रहो ताज़गी की तरह, 
काम करते रहो बंदगी की तरह, 
सादगी औ सरलता की मूरत बनों, 
ज़िंदगी को जियों ज़िंदगी की तरह।
                       srgm #खिलखिलाहट

Bhupendra Dabhi

तेरी #पायल की छन-छन आवाज से तुजे पहचान लेता हूं तेरी वो प्यारी सी #खिलखिलाहट से तुजे पहचान लेता हूं हां, कभी छुआ नही तेरे #जिस्म को मैने फिर भी तेरे जिस्म की #खुश्बू से तुजे पहचान लेता हूं।

read more

मन मिज़ाज़

मुस्कान  

समय के रास्तों पर
चौराहों की तरह 
होती हैं मुलाकात

जहाँ
कोई राहगीर
दूसरे से पूछ लेता है
अपनी मंज़िलो 
के रास्ते
और  
दे जाता है
ले जाता है

एक मुस्कान

-मिलिन्द #मुस्कान #मंज़िल#मुलाक़ात#रास्ते#चौराहे#हंसना#हँसी#खिलखिलाहट#मुस्कुराना#नादान#मासूम#मासूमियत#प्रेम#सफर#यात्रा#जिंदगी#राह#प्यार#इश्क़#मोहब्बत#हमसफ़र#याद#

Anil Siwach

।।श्री हरिः।। 18 - वर्षा में श्याम को जल से सहज प्रेम है और वर्षा हो रही हो, तब तो पूछना ही क्या? सभी बालक प्राय: वर्षा में भीगकर स्नान करने के व्यसनी होते हैं। कन्हाई को कोई रोकनेवाला न हो तो यह तो शरत्कालिन वर्षा में भी भीग-भीगकर स्नान करता, उछलता-कूदता फिरे। यह तो पावस की वर्षा है। इसमें तो पशु भी नीचे छिपने नहीं जाते। उन्हें भी भीगने में आनन्द आता है। प्रातःकाल बालक गोचारण के लिए चलते थे, तब आकाश में थोड़े ही मेघ थे; किन्तु पावस में घटा घिरते देर कितनी लगती है। आकाश प्रथम प्रहर बीतते ही मे

read more
।।श्री हरिः।।
18 - वर्षा में

श्याम को जल से सहज प्रेम है और वर्षा हो रही हो, तब तो पूछना ही क्या? सभी बालक प्राय: वर्षा में भीगकर स्नान करने के व्यसनी होते हैं। कन्हाई को कोई रोकनेवाला न हो तो यह तो शरत्कालिन वर्षा में भी भीग-भीगकर स्नान करता, उछलता-कूदता फिरे। यह तो पावस की वर्षा है। इसमें तो पशु भी नीचे छिपने नहीं जाते। उन्हें भी भीगने में आनन्द आता है।

प्रातःकाल बालक गोचारण के लिए चलते थे, तब आकाश में थोड़े ही मेघ थे; किन्तु पावस में घटा घिरते देर कितनी लगती है। आकाश प्रथम प्रहर बीतते ही मे

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile