Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best चौराहे Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best चौराहे Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutचौराहे की खबर, चौराहे की न्यूज़, चौराहे की, चौराहे के टोटके, चौराहे का अर्थ,

  • 26 Followers
  • 157 Stories

shayar bhagirath

Love forever

read more
#ट्विंकल बेटी मैं बहुत शर्मिंदा हूं 😢
मेरा बस चले तो तेरे #कातिल को बीच #चौराहे पर खड़ा करके तड़पा तड़पा कर मारू😠 हमारे भारत का कानून ही बेकार है । मात्र कहने के नाम का कानून है। कर्ता धरता कुछ नहीं । अगर एक भी #बलात्कारी को बीच चौराहे पर खड़ा करके  सजा दे दी जाए , उसे इतनी बुरी मौत मारा जाए  कि दुनिया में एक मिसाल कायम हो ।ताकि कोई इतना गंदा काम करना तो दूर सोचने मात्र से उसकी रूह कांप उठे ।
#अलीगढ़ की 3 साल की बेटी #ट्विंकल का  दरिंदों ने पहले बलात्कार किया फिर हाथ पैर काटे आंखें निकाली उसे जलाने की कोशिश की अधजली लाश को कूड़े के ढेर में फेंक दिया कुत्ते बिल्ली पशु पक्षी नोच नोच कर खाते रहे 
कुछ मत बोलो 🤐सिर्फ नारा लगाओ 😠
बेटी #बचाओ बेटी #पढ़ाओ🙇

Vidhi

"किसी तिराहे किसी चौराहे
जाने किस रस्ते में खोये
बिन कुछ सोचे बिना कुछ समझे
कौन सी सवारी टोहे
भीड़ में खड़े थे हम
या थी सुनसान वो गली
कौन जाने, हमें अब कौन ढूँढ़े?
हम तो थे गुमनामी में खोये....." #गुमनामी #चौराहे #रास्ते #घर #मंज़िल #सफ़र #Journey #Nothingness #Destination #Stranger #YQdidi #YQbaba

Image Credit: PicsArt

shayar_dillwala

वो जा रही थी,वो #पलट कर मुझे देख न सकी... मैं भी वही #चौराहे पे खड़ा था, उसकी आंखों में खुदको देखने के लिए...

read more
वो जा रही थी,
वो पलट कर मुझे देख न सकी...
मैं भी वही चौराहे पे खड़ा था,
उसकी आंखों में खुदको देखने के लिए...

©shayar_dillwala वो जा रही थी,वो #पलट कर मुझे देख न सकी...
मैं भी वही #चौराहे पे खड़ा था, उसकी आंखों में खुदको देखने के लिए...

Shweatnisha Singh🌸

रिश्ते नाज़ुक होते हैं...🌸

सच बोलकर रिश्तों को टूटता देखा है मैंने,
कभी-कभी छोटी सी झूठ से रिश्ते बच सकते हैं, 
तो बचा लेना चाहिए।
मगर, उस एक छण से रिश्तों की गरिमा बढ़ जाती है।
उसे संभाले रखने की ज़िम्मेदारी लें।
रिश्ते नाज़ुक होते हैं...
याद रखें, सच्चाई की कोई हद नहीं, मगर झूठ सीमित होती है।

गलतियों से सबक लें, आदत न बनाएं।

©श्वेतनिशा सिंह~🕊️ #Bloom
#रिश्ते
#loveandlife 
#चौराहे 
#nojotohindiwriters
#nojotohindiquotes
#lifelessons

Kabir Befikra

#चौराहे से ओर #बहुत रास्ते #निकलते हैं by ME 😊😊 #Kabir

read more
के वो छोड़ देगें,
तो बिख़र जाएेंगें एेसा सोच्चते थे हम.

ना थी खब्बर के चौराहें से ओर, 
बहुत रास्ते निकलते हैं.
# Kabir #चौराहे से ओर 
#बहुत रास्ते 
#निकलते हैं by ME 
😊😊
#Kabir

Ajay Keshari

read more
#मैं_ठहरा_रहा
बीच चौराहे पर..
जिंदगी मुझको जाने
किधर ले चले..
कोई मंज़िल नही
नही मक़सद कोई..
बिन पतवार जीवन
मैं बहता रहा..
नही मांझी कोई
जो बताए हमें..
बिन मांझी के जीवन
गुज़ारे है हम..
अब भी ठहरा हूं मैं
बीच चौराहे पर..
जिंदगी मुझको जाने
किधर ले चले..
#अजय57

Gaurav Mishra

#trafficrule

read more
जब कुछ नए नियम -कानून हमें चालान पर दिखे
तो "खड़े बाल" वाले भी, हेलमेट की दुकान पर दिखे
जब से खबर मिली है, चौराहे पर कैमरे की
आवारा भी सारे, Zebra के निशान पर दिखे

पहले बढ़ता तेल का दाम ही मुद्दा था, अब मुद्दा बदल रहा है
और बदलना चाहते हो देश को, अभी तो बहुत कुछ चर्चे में चल रहा है

नए नए हेलमेट, नए तौर -तरीक़े आरहे हैं
बेल्ट पहले से ही T-Shirt पर छपे अारहे हैं
कुछ लोग चौराहे पर भी हेलमेट ले कर खड़े हैं
बताते हैं कि हेलमेट के अच्छे खासे किराए आरहें हैं
लोग भी एक से एक किस्से कहानी सुना रहे हैं
कुछ आप बीती बता रहे हैं तो कुछ जोक्स ही फैला रहे हैं
कुछ लोग घर पर भी बार बार paper चेक कर रहे हैं
कुछ लोग मेट्रो -बस से ही आ जा रहे हैं
Taxi वाले बिना बात किराया बड़ा रहे हैं
Auto Rishshaw भी पहले से दुगना कमा रहे हैं
जो लोग ट्रैफिक पुलिस से बच जा रहे हैं
घर पहुंच कर वो भी मिठाईयां खा रहे हैं

काम ट्रैफिक पुलिस का भी कम हो गया है,
चालान तो अब कैमरे से ही काटे जा रहे हैं
E-Challan पर चालान के साथ तस्वीर भी दिख रही हैं
लोग चालान भरते वक़्त गलती भी देख पा रहे हैं

इस नियम के कई फायदे भी दिख रहे हैं
जान भी बच रही है, लोग भी तरीक़े से गाड़ी चला रहे हैं
ट्रैफिक के नियम भी खुल कर सामने आ रहे हैं
लोग बच्चो को गाड़ी से पहले नियम सीखा रहे हैं

फिर अगर सही है हो, तो डरना कैसा
और अगर गलत ही हो, तो लड़ना कैसा #trafficrule

Mukesh More

#सड़क के उस ओर तुम थे इस ओर मैं, #चौराहे पर लगीबत्तियाँ हरी-पीली-लाल होती रही…… न तुम इधर आये न मैने पार की वो#सड़क कितना कुछचलता रहा हमारे बीच कुछठहर गया कुछगुजर गया……

read more
सड़क के उस ओर तुम थे
इस ओर मैं,
चौराहे पर लगी बत्तियाँ
हरी-पीली-लाल होती रही……
न तुम इधर आये
न मैने पार की वो सड़क
कितना कुछ चलता रहा हमारे बीच 
कुछ ठहर गया कुछ गुजर गया…… #सड़क के उस ओर तुम थे
इस ओर मैं,
#चौराहे पर लगी#बत्तियाँ
हरी-पीली-लाल होती रही……
न तुम इधर आये
न मैने पार की वो#सड़क
कितना कुछ#चलता रहा हमारे बीच
कुछ#ठहर गया कुछ#गुजर गया……

Gaurav Kumar

#वहम

read more
"वहम"

उसकी आवाज़ सुने हुए करीब २ साल बीत चुके थे।
आज दोपहर में भीर भाड़ वाले चौराहे से गुजर रहा था कि अचानक एक लड़की से टकरा गया।
मेरे हाथ में समान से भरा हुआ थैला था, जो रास्ते में बिखर गया।
मैंने गुस्से में बोला "दिखाई नहीं देता है क्या"। 
उधर से आवाज आई " तुम तो देख लेते और बिखरने से रोक लेते"
मैंने उनकी बातों पे ध्यान नहीं दिया और अपना समान समेटा और चल पड़ा।
कुछ कदम चला ही था कि मुझे लगा कि आवाज तो जानी पहचानी थी। मुझे याद आया कि टकराते वक्त उसका चश्मा गिर गया था।
मेरे मुंह से आवाज निकली " चश्मीश"
और मैं भागा- भागा  उस चौराहे पे आया, हर तरफ खोजा पर वो कहीं नहीं थी।
एक बार फिर मैं उसे खो चुका था।।
शायद वो मेरा वहम था क्योंकि जब मैं अपना हाथ देखा तो वो खाली था। थैला था ही नहीं।।

                                                          ✍️ गौरव कुमार #वहम
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile