Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best गूंजती Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best गूंजती Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutगूंजती,

  • 4 Followers
  • 30 Stories

✍️Abhay

#wife #nicelines

read more
#OpenPoetry मैं सोता हूँ घर में शांति छा जाती है,
वो सोती है घर में सूनापन छा जाता है।

मैं घर लौटता हूँ, घर में खुशी हो जाती है,
वो घर लौटती है, घर में रौनक आ जाती है।

मैं सो कर उठता हूँ, घर में फरमाइशें गूंजती हैं,
वो सो कर उठती है, तो पूजा की घंटियां गूंजती हैं।

मेरा घर लौटना उसका आत्मविश्वास बढ़ाता है,
वो घर लौटती है तो लक्ष्मी और अन्नपूर्णा का वास होता है। #wife #nicelines

Priyanshu Aggarwal

शब्दों का हर पल मे छुपा अहसास जैसे कोई कहानी का अधूरा से किस्सा जैसे । Sapna Garg Pooja Srivastava Priyanka Upadhyay Pooja Soniya Kumari

read more
रातों मे ( सरगम ) के अहसास की गूंजती सी कहानी जैसे ।


साँसों की ख्वाइश मरते को जैसे 
राहों की तलाश मुसाफिर जैसे 
गमों को भुलाने की इंसान की तलाश जैसे 
मोहब्बत की एक दिल को तलाश जैसे

गूंजती सी रातों मे कानों मे उनकी आवाज जैसे 
नदियों की धार से उठती हल्की फुहार जैसे 
जहां मे खुद की तलाश करती जैसे 
न लबों पर लेकिन दिल मे हैं का दर्द छुपा जैसे 

इस कदर हसीं है मेरी मोहब्बत यारों शब्दों मे छुपी कोई कहानी जैसे । #NojotoQuote शब्दों का हर पल मे छुपा अहसास जैसे कोई कहानी का अधूरा से किस्सा जैसे ।
Sapna Garg Pooja Srivastava Priyanka Upadhyay Pooja Soniya Kumari

@लेखकRAI

तुम आईना हो मेरा मुझे पता नहीं था ,
आज से पहले बेहतर तुम्हें कभी जाना नहीं था ।।

मेरी कामयाबी के लिए मुझे खुद से दूर कर रही थी,
छिपाकर आंखों में आसूं कैसे मुस्कुरा रहीं थी ।।

नासमझ जो तुम कल‌ तक लग रहीं थी ,
आज सबसे ज्यादा समझदार भी तुम ही लग रहीं थी ।।

पता है मुझे मैं कभी तुम्हारे काबिल नहीं था,
इतनी तरजीह मुझे दी , जैसे मैं ही तुम्हारे काबिल था ।।

मैंने तुम्हें मेरे लिए कभी खुशी से रोते देखा था ,
उस वक्त मानों जैसे खुद को खुशकिस्मत देखा था।।

याद है वो पल मुझे जब मैंने तुम्हारे माथे को चूमा था ,
तब मानों मैंने खुद को सबसे ज्यादा जिया था ।।

मालूम है मुझे तुम कितनी खास हो ,
 हंसती मुस्कुराती एक प्यारी सी आवाज़ हो ।।

जो तुम हर पल मेरे साथ हो ,
क्या हुआ अगर जो थोड़ी सी शैतान हो ।।

तुम कोई कहानी नहीं , एक असल किरदार हो,
जिन्हें तुम मिले हो तुम उनमें बेशुमार हो ।।

 सपनो कि दुनिया में एक प्यारा सा ख्वाब हो,
जिसे देखा था कभी मैंने आंखें मलकर तुम वही तो आफताब हो ।।

जो मिलता है बड़ी मुश्किल से तुम वही तो प्यार हो,
मेरे ख़ामोश दिल में तुम गूंजती आवाज हो ।।

कुछ हम कहें ©







तुम आईना हो मेरा मुझे पता नहीं था ,
आज से पहले बेहतर तुम्हें कभी जाना नहीं था ।।

मेरी कामयाबी के लिए मुझे खुद से दूर कर रही थी,
छिपाकर आंखों में आसूं कैसे मुस्कुरा रहीं थी ।।

नासमझ जो तुम कल‌ तक लग रहीं थी ,
आज सबसे ज्यादा समझदार भी तुम ही लग रहीं थी ।।

पता है मुझे मैं कभी तुम्हारे काबिल नहीं था,
इतनी तरजीह मुझे दी , जैसे मैं ही तुम्हारे काबिल था ।।

मैंने तुम्हें मेरे लिए कभी खुशी से रोते देखा था ,
उस वक्त मानों जैसे खुद को खुशकिस्मत देखा था।।

याद है वो पल मुझे जब मैंने तुम्हारे माथे को चूमा था ,
तब मानों मैंने खुद को सबसे ज्यादा जिया था ।।

मालूम है मुझे तुम कितनी खास हो ,
 हंसती मुस्कुराती एक प्यारी सी आवाज़ हो ।।

जो तुम हर पल मेरे साथ हो ,
क्या हुआ अगर जो थोड़ी सी शैतान हो ।।

तुम कोई कहानी नहीं , एक असल किरदार हो,
जिन्हें तुम मिले हो तुम उनमें बेशुमार हो ।।

 सपनो कि दुनिया में एक प्यारा सा ख्वाब हो,
जिसे देखा था कभी मैंने आंखें मलकर तुम वही तो आफताब हो ।।

जो मिलता है बड़ी मुश्किल से तुम वही तो प्यार हो,
मेरे ख़ामोश दिल में तुम गूंजती आवाज हो ।।

कुछ हम कहें ©















 #nojoto #love #poetry #true #happiness

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile