रातों मे ( सरगम ) के अहसास की गूंजती सी कहानी जैसे । साँसों की ख्वाइश मरते को जैसे राहों की तलाश मुसाफिर जैसे गमों को भुलाने की इंसान की तलाश जैसे मोहब्बत की एक दिल को तलाश जैसे गूंजती सी रातों मे कानों मे उनकी आवाज जैसे नदियों की धार से उठती हल्की फुहार जैसे जहां मे खुद की तलाश करती जैसे न लबों पर लेकिन दिल मे हैं का दर्द छुपा जैसे इस कदर हसीं है मेरी मोहब्बत यारों शब्दों मे छुपी कोई कहानी जैसे । #NojotoQuote शब्दों का हर पल मे छुपा अहसास जैसे कोई कहानी का अधूरा से किस्सा जैसे । Srivastava Pooja