Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best पहुँचा Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best पहुँचा Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutपहुँचा meaning in english, तूफान कहाँ तक पहुँचा, पहुँचा,

  • 30 Followers
  • 129 Stories

Vinay Pandey

#sangharsh

read more
घर से निकल कोई है राह पे पहुँचा 
मगर संघर्ष तज कौन है मुकाम पे पहुँचा... #sangharsh

Aditya Chaurasia

nojoto #nojotonews #story #Hindi #Soch

read more
बैठ अपने आशियानें में,
सुबह का इंतजार करते दो पक्षी,
एक सोच, में शामिल हो,
जो वो हर रोज लेकर उड़ जाते होंगे,
आज भी शायद कुछ ऐसी की उम्मीद लगाई होगी।
एक गोल सी गेंद नज़र आ जाए कहीं,
नाम जिसका सूरज कह लेना होगा सही,
आएगा वो तब निकलेंगे सैर को,
बदलो को छू आसमां में कही खो जाने को।
और फिर वापस जमीं पर आकर पेट की भूख मिटाने को।
पर देखा तो पता लगा की,mरात जो हवा तेज़ चली थी ना,
घोसले के कुछ लड़िया निकाल ले गयी है,
आज इसे भी मजबूती भी देनी होगी।
लगता है आज दाना चुगने किसी एक को ही जाना होगा,दोनो के लिए,
दूसरा लड़िया जमा कर बना लेगा घर अपना रहने के लिए।
कुछ देर में निकल पड़े दोनो,करने दिन की शुरुआत,करके आपस मे बात।
नदी किनारे मिल जाएगी सुखी लड़िया,ये सोच कर भरी उड़ान जाने को
गुजरा समय, सुखी हुई लड़िया भी मिल गयी,लग रही ,फिर गिर रही,
शायद उन लड़ियों को सही जगह नही मिल रही।
कोशिशों के बाद आशियाना और भी मजबूत हो गया।
दिन भी गुजरने वाला है अब,भूख भी बढ़ गयी है,दाने क्यों नही आये,
दूर कहीं पेड़ की डाल से,कोई नज़र भी न आये।
भला बात क्या हो गयी आज।कुछ देर इंतज़ार भी कर लिया,
अब सोच ने भी काम करना बंद कर दिया।
ढूढने वो निकल पड़ा उसी राह पर,
जहाँ के लिए निकला था अपना साथी सुबह को।
पहुँचा तो पता लगा,आज शिकारी आये हुए था जाल लेकर,
जिसमे वो ले गया कई बेजुबाँ फसाकर।
नम आंखे अब किसे ढूढे,अब न रास्ते का पता न आशियाने का,
और न भूख है दाने का।भारी मन लेकर उड़ा कही वो,
थोड़ी देर लगी फिर पहुँचा वही वो।
घर जो अपना बना लिया था,लगा किस काम का,
जरूरत ही न रही सोचा था जिस आराम का।
पर जैसे ही बैठा घोसले में,वहाँ पड़े हुए दाने किसी के होने का एहसास कराने लगी,
उम्मीद की एक किरण जो मन में जलाने लगी। #nojoto #nojotonews #story #hindi #soch

Mangesh Dongre (Prem)

सुबह के 8 बज ही रहे थे के मोबाईल का अलार्म चालू हो गया । आवाज ईतना तेज था की कानों के पर्दे जैसे फटे जा रहे थे । 😫 उसे बंद करके प्रेम फिरसे सो गया के अचानक उसे याद आया के आज से तो उसके कॉलेज की एग्जाम Start हो रही है । जैसे तैसे उठकर वो 9:30 तक कॉलेज पहुँचा तबतक एग्जाम चालू हो गयी थी ।🙄 भागते भागते वो Exam Hall में पहुँचा और अपनी Seat के पास जाकर अचानक से ऱुक गया । वाह, क्या नजारा था ।😍 आज पहली बार उन जैसे Single लौंडो के बगल में 1st Year की लडकिया बैठी थी,😎 जो कभी Cu

read more
Story No.: 01

Supriya सुबह के 8 बज ही रहे थे के मोबाईल का अलार्म चालू हो गया । आवाज ईतना तेज था की कानों के पर्दे जैसे फटे जा रहे थे । 😫 उसे बंद करके प्रेम फिरसे सो गया के अचानक उसे याद आया के आज से तो उसके कॉलेज  की एग्जाम Start हो रही है । जैसे तैसे उठकर वो 9:30 तक कॉलेज पहुँचा तबतक एग्जाम चालू हो गयी थी ।🙄 भागते भागते वो Exam Hall में पहुँचा और अपनी Seat के पास जाकर अचानक से ऱुक गया । वाह, क्या नजारा था ।😍 
                          आज पहली बार उन जैसे Single लौंडो के बगल में 1st Year की लडकिया बैठी थी,😎 जो कभी Cu

Sumit Gupta

मैं हर वो रेस जीत जाऊं, जो तुम तक पहुचा दे
मैं हर जगह माथा टेक जाऊं, जो तुम तक पहुँचा दे
मैं तुझे कितना प्यार करता हूँ,
कैसे बयां करूं..
मैं तो शोलों पर भी लेट जाऊं,जो तुम तक पहुँचा दे #रेस#प्यार #की..

Pawan Sahu

सारी दुनियां में अब होगी अपनी भी पहचान
चंदा मामा की धरती पर पहुँचा हिंदुस्तान

चन्दा मामा दूर के हैं ये बात न तुम अब कहना
जब-२ दिल चाहे जाकर पुए पकाते रहना
मुरझाए चेहरों पर भी आ जायेगी मुस्कान
चंदा मामा की धरती पर पहुँचा हिन्दुस्तान।।

अमरीका जापान से कह दो हमसे न ले अब पंगा
चाँद की छाती पर गाड़ा यह भारत देश तिरंगा
इक-२ भारतवाशी पर है "ISRO" का एहसान
चंदा मामा की धरती पर पहुँचा हिंदुस्तान।।

©पवन साहू (कवि जी) #चंदा_मामा_की_धरती_पर_पहुँचा_हिंदुस्तान
#nojoto_poetry #mission_chanrayan2 #proud  Nehu❤ A..sahu Sampreeta Subhakanshi Tanshi Saini Komal Kumari Neha Mishra

Shubham Sharma

संपर्क टूटा हैं मगर, संपर्क टूटा है तो क्या हम फिर बना लेंगे। 
विक्रम न पहुँचा तो क्या हम फिर पहुँचा देंगे।
कुछ दूरी से चाँद रह गया तो क्या ।

एक दिन पूरे ब्रह्मांड में अपना तिरंगा लहरा देंगे।  वंदेमातरम🇮🇳🇮🇳
#Chandrayaan2 #isro #Nojotohindi #nojotoenglish #Nojoto #bestlines #iamurshubham #trending #foryoupage #foryou #ProudIndia

Anshu Gandhi

read more
Chandrayaan2  आज चाँद हमसे रूठा है तो  हम फिर मना लेंगे । विक्रम न पहुँचा तो क्या फिर पहुँचा देंगे । घबराना नही मेरे साथियो,  ये चाँद तो क्या एक दिन पूरे ब्रह्मांड में अपना तिरंगा लहरा देंगे ।

GauRav

Chandrayaan2 कोई शिक्षक बारिश तूफान में भी "कक्षा" में पहुँचा था।।
तभी आज" चंद्रयान " "कक्षा" में पहुँचा है।। #Chandrayan
#chandaryan

महेन्द्र सिंह (माही)

read more
जब कोई शिक्षक हजारो बार अपनी 
"कक्षा" में पहुँचा था तब जा के आज 
चन्द्रयान अपनी कक्षा में पहुँचा हैं।

❤Speechless Writer❤

read more
कोई शिक्षक  हजारो बार अपनी " कक्षा" में  पहुँचा  था

तब जाके आज " चद्रंयान "अपनी कक्षा में  पहुँचा हैं।


-नेहा रावत
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile