Find the Best पत्नि Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutदेवताओं की पत्नियों के नाम, पत्नियों की कॉमेडी, पत्नियों की आरती, पत्नियों की दवा, याज्ञवल्क्य की पत्नियां,
Netra Jha
**गुजारा होता है हर किसी का उनके अपने प्रारब्द्ध के कर्मों की सूची से, तभी तो इंसान तो सभी हैं मगर कोई राजा की जिंदगी जीता है तो कोई रंक की| गुजारा करने के लिये हर जीव का इंतजाम रहता है, हर जीव का पालन स्वयं प्रकृति करती है| 👇👇👇👇👇 एकबार सूर्य की पत्नि ने कहा कि आपको रोज जगत का पालन करने के लिये जाना पड़ता है , क्या रात्री तक हर जीव के उदर में कुछ न कुछ अन्न जाता है? सूर्य नारायण ने कहा हां , तब पति की परीक्षा लेने के लिये उन्होने सूरोदय से पहले एक चींटे को डिब्बी में बंद कर दिया, दुसरे दिन सुबह से फिर रात्री हुई तब पत्नि ने पूछा - स्वामी सबके पेट में अन्न गया न? सूर्य नारायण ने कहा - हां , ऐसा कभी हो नहीं सकता कि किसी जीव को कुछ न मिले| तब पत्नि जाकर गर्व से वो डिब्बी लेकर आईं और कहा- स्वामी मैं क्षमा चाहती हुं , मगर एक जीव भूखा रह गया| जैसे ही डिब्बी खोली एक आधा चावल का दाना चींटे के साथ पड़ा था, सूर्य नारायण मुस्कुरा दिये, दरअसल जिस वक्त वो डब्बी बंद कर रहीं थीं उस वक्त उनके मस्तक पर लगा कंकू चावल में से एक दाना गिर गया था| इसलिये सबका इस दुनिया में कोई किसी भी हाल में हो गुजारा हो ही जाता है**..!!
`sanju sharan
छत्तीस घंटे काव्या तेज़ तेज़ कदमों से ऑफिस जा रही थी तभी किसी के स्पर्श से चौक जाती हैं और एक भारी आवाज़ सुनकर पीछे मुड़ती है_"क्यों लेडी रावण डर गई। अचरज से देखती है ईशान को और कहती है। आप यहां? हा काव्या मेरी पोस्टिंग कोलकाता हो गई है और तुम कहां जा रही हो। सिर झुकाए हुए काव्या कहती है_मैं भी ऑफिस ही जा रही हूं बैंक में काम करती हूं।। चलिए अच्छी बात है पर क्या आपके शहर में दोस्तो की खैरियत पूछी नहीं जाती, केवल मै ही बोले जा रहा हूं और आप चुप हैं क्या आप मुझसे बातें नहीं क
read moreShrajal Gupta
#nojotochandigarh " क्या बोलोगें".... यदि पति मरा तो पत्नि को विधवा बोल दिया पत्नि मरी तो पति को विधुर मॉ बाप मरें तो बच्चो को अनाथ बोल दिया लेकिन बच्चे मरे तो मॉ बाप को क्या बोलोगें.... ज्यादा बोलने वाले को वाचाल बोल दिया और कम बोलने वाले को कठबोली न बोलने सकने वाले को गूंगा बोल दिया लेकिन जान बूझ कर न बोलने वाले को क्या बोलोगें.... उस खुदा ने हमें इंसान बोला लेकिन हमने किसी को हिन्दु तो किसी को मुस्लमान बोल दिया इंसान का धर्म है परोपकार करना लेकिन हैवान बने इंसान को क्या बोलोगे....” #nojotochandigarh
Rahul Ranjan sandilya
ये जो दर्द सह रहे हो और कुछ ना कह रहे हो। तो एक बात कान खोल के सुन लो, और थोड़ी सी गरम खून अपने कलेजे पे बून लो। कह के चला गया वो बेटा वो भाई वो जवान अब जिये चाहे जौसे ये पूरा हिंदुस्तान, क्योंकि फर्क किसको पड़ता है कौन किसके लिए लड़ता है, सब तो अखबारों में लिपटे है सोख मनाते चादर ओढ़े समाचारो में ही सिमटे है, जबाब आज नही दिए तो कल फिर कोई क़ुर्बान होगा फिर इसका जिम्मेदार अपना पूरा हिंदुस्तान होगा। पूरा पाक झाँक को साफ कर अखंड भारत का नाम रखो , इन पाकिस्तानी दरिन्दों का पूरी तरह लगाम कसो। अबकी होली में कैसा रंग लाए ये सोच आँखे भर जाते है। फिर लाल रंग के लहू और वो समाधी याद आते है कैसे खेलु अब होली यहां दिल पे खंज़र, आखो में आशुओ के बरसाते है। व यादो में ही आकर मेरा सारे भूख मिटाते है।। हमे बचाये वो जवान ,तो उसे कौन बचाएगा आग के गोले के सामने क्यो सिर्फ उसके ही छाती आएगा हम टवीट पे रिट्वीट करे वो कफन में लिपटे घर वापस खामोशी लेकर आएगा। माँ का आँचल ,प्रानप्रिय का सिंधुर मिटा चल जाएगा। चलो श्रधांजलि दे कर एक औपचारिकता तो निभाये हम पर जहां एक परिवार बने उस आँगन को कैसे मनाये हम। कैसे समझाये उस बहन को जो आँशु जहर-सा पी रही है टूटा सारा आसमां उस माँ पे ऐसे तरप के बेजान जी रही है।। जिंदगी है जो क़ीमती ,तो मृत्यु शस्ती नही है यारो। हिंदुस्तान कोई कब्रिस्तान की बस्ती नही है यारो।। ये पाकिस्तानी हमारे पैरों के धूल है इसकी हमारे सामने कोई हस्ती नही है यारो। #NojotoQuote @देश #भक्ति #देशकेजवान्न #माँ #बहन #भाई #पत्नि #हिंदुस्तान #poem #शायरी
@देश #भक्ति #देशकेजवान्न #माँ #बहन #भाई #पत्नि #हिंदुस्तान #poem #शायरी
read moreआयुष पंचोली
Prem quotes in hindi शामों का लुफ्त तो आम आदमी ही उठाता हैं, खास क्या जाने ये शामें कितना कुछ सिखाती हैं। किसी प्रेमी को याद दिलाती हैं अपनी प्रेमिका की, किसी गरीब की दिनभर की मेहनत का फल उसे दो निवालों के रूप मे दे जाती हैं। "आयुष पंचोली" ©ayush_tanharaahi #NojotoQuote शामों का लुफ्त तो आम आदमी ही उठाता हैं, खास क्या जाने ये शामें कितना कुछ सिखाती हैं। किसी प्रेमी को याद दिलाती हैं अपनी प्रेमिका की, किसी गरीब की दिनभर की मेहनत का फल उसे दो निवालों के रूप मे दे जाती हैं। किसी को यह ढलता सूरज अपने आगोश मे ले लेता हैं, किसी परिवार मे उजाला ही चांद के आने से होता हैं।
शामों का लुफ्त तो आम आदमी ही उठाता हैं, खास क्या जाने ये शामें कितना कुछ सिखाती हैं। किसी प्रेमी को याद दिलाती हैं अपनी प्रेमिका की, किसी गरीब की दिनभर की मेहनत का फल उसे दो निवालों के रूप मे दे जाती हैं। किसी को यह ढलता सूरज अपने आगोश मे ले लेता हैं, किसी परिवार मे उजाला ही चांद के आने से होता हैं।
read moreprathna behra
पति के रिश्ते निभाते-निभाते पत्नि अपने रिश्ते से दुर हो जाती है.... फिर भी पित को पत्नि के रिश्ते में कोई ना कोई नुक्स ही दिखते है.... 😔😔
😔😔
read moreB.L Parihar
इसे कहते हैं स्मार्ट पति😎 पति-पत्नि में झगड़ा हो रहा था। पत्नि: मैं पूरा घर संभालती हूँ.. किचन संभालती हूँ.. बच्चों को संभालती हूँ.. तुम क्या करते हो ? पति: मैं खुद को संभालता हूँ.... तुम्हारी नशीली आँखें देखकर.. बीवी: आप भी ना ....चलो बताओ आज क्या बनाऊँ आपकी पसंद का 😂😂 #पति पत्नी
#पति पत्नी
read moreAshish 9917374450
पाकिस्तान ने भारत को दिया करारा जवाब . भारत ने 1 पत्नि छोड़ने वाले को पीएम बनाया तो पाकिस्तान ने 3-3 पत्नि छोड़ने वाले को पीएम बनाया. . समाचार समाप्त 🙏😏🙏 fun पाकिस्तान ने भारत को दिया करारा जवाब . भारत ने 1 पत्नि छोड़ने वाले को पीएम बनाया तो पाकिस्तान ने 3-3 पत्नि छोड़ने वाले को पीएम बनाया. . समाचार समाप्त 🙏😏🙏
fun पाकिस्तान ने भारत को दिया करारा जवाब . भारत ने 1 पत्नि छोड़ने वाले को पीएम बनाया तो पाकिस्तान ने 3-3 पत्नि छोड़ने वाले को पीएम बनाया. . समाचार समाप्त 🙏😏🙏
read moreNeha Mittal
😩 पति बाल कटवाकर घर लौटा और पत्नि से बोला : " देखो मै तुमसे दस साल छोटा लगता हूं या नहीं ?" Smart पत्नि बोली : "मुंडन करवा लेते, ऐसा लगता अभी अभी पैदा हुए हो" 😂 😂 😂 😂
read more