Find the Best अंगुली Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutअंगुली का अर्थ, अंगुली का पर्यायवाची, कनिष्ठा अंगुली in english, अंगुली अर्थ, अनामिका अंगुली,
दिनेश कुशभुवनपुरी
गज़ल:– रात की अँगुली रात की अँगुली पकड़ जब मैं चला था। धुंध का इक कारवाँ अड़कर खड़ा था॥ जिंदगी की कसमकश में जिंदगी को। जिंदगी से दूर मैंने कर दिया था॥ ठोकरों में उम्र बीती जा रही पर। झेल कर कठिनाइयाँ आगे बढ़ा था॥ कौन जाने कब कहाँ किससे मिलूँगा। हर कदम तो मौत का ही सिलसिला था॥ मौत की आहट अचानक आ गयी तो। जिंदगी से मोह भारी हो गया था॥ वक्त ने ऐसा चलाया क्रूर चक्कर। सामने मंजिल मगर मैं गिर पड़ा था॥ बन भुलक्कड़ भूल अपने दर्द सारे। खुश रहे सारा जमाना मैं हँसा था॥ ©दिनेश कुशभुवनपुरी #गज़ल #रात #अंगुली #धुंध #कारवां
Sanjay Tiwari "Shaagil"
जीने की जरूरत ही सभी को मार जाती है सांसे जीत की जिद में अक्सर हार जाती है अंगुलियां दूसरों पर उठती-उठती अक्सर ख़ुद को जान पाने से कोसों पार जाती हैं ©Sanjay Tiwari "Shaagil" #अंगुली #Life_experience
Anupama Jha
आज भी किसी कविता को अंगुलियों के पोरों से लिखे जाने का इंतज़ार है शब्दों को रूह में उतरने का इंतज़ार है #कविता#रूह#अंगुली#पोरों#इंतज़ार #YoPoWriMo #Yqbaba#yqdidi
Nagvendra Sharma( Raghu)
मुझे तेरी ऊँगली कि अंगूठी नही, उस ऊँगली का तिल बनना था, आखरी सांस तक धड़के तेरे साथ, धडकता हुआ तेरा दिल बनना था । -: नागवेन्द्र शर्मा (रघु) #अंगुली #ring #life #तिल #मौत #nagvendrasharma #yqquotes #yqhindi
Madanmohan Thakur (मैत्रेय)
(no subject) Madan Mohan Thakur Tue, Apr 30, 2019 at 3:50 PM To: कथा श्रृजन Khwab bhi kitana ajib hota hai,chalate huye insan ko sapano ki duniya me pahuncha deta hai.Mai aisa is liye kah raha hun ki jindagi ki karbi lakin sachchi bat bhi yahi hai,agar yah sapane na hote.To sayad Ridham ke tar tut jate,ya fir insan itana akela ho jata ki khud ki bastbikata nahi samajh pata. Sahi hin to hai ki khwab ke panahagah me insan khud ko itana to majbut kar
read moreRadheshyam Suthar
एक लड़की और उसके पापा एक बार ब्रिज से गुजर रहे थे और उस पर उस समय बारिश बहुत आ रही थी तो पापा ने बोला तू मेरी अंगुली को पढ़ ले तो बेटी बोली नहीं पापा आप मेरी अंगुली कपट लोफर पापा हंस के बोले कि बेटा तुम मेरी अंगुली कपड़ों यार मैं तेरी उंगली का प्रूफ क्या फर्क है वह बेटी ने बोला कि पापा आप मेरी मैं अगर आपकी उंगली को पढ़ लूं तो कुछ हो जाए तो मैं आपके छोड़ दूंगी और अगर आप बोलोगे तो चाहे कुछ भी हो जाए पर आप fat
fat
read morePuRuShOtAm PaReEk
दोस्तों आप चाहे कितने भी बड़े हो जाओ लेकिन अपने पापा की अंगुली का सहारा मत छोड़ना क्योंकि उसे छोड़ने पर आपकी हर खुशी छूट जायेगी आपके सपनों की हर मंजिल आपसे रूठ जायेगी। क्योंकि आपके सपनों की मंजिल का रास्ता उस अंगुली से होकर जाता है। क्योंकि पापा आपको एक खुशी देने के लिए न जाने कितने आँसूओं के दरिया पार करता है। अपनी जिदंगी.की इस रहमत को कभी जुदा मत करना यारों।
KK Mishra
आज का ज्ञान दु:ख में स्वंय की एक अंगुली आंसू पौंछती है और सुख में दसो अंगुली ताली बजाती है,जब स्वयं का शरीर ही ऐसा करता है तो दुनिया से गिला शिकवा क्या करना....
Anil Siwach
|| श्री हरि: || 2 -उलझन में राम श्याम दोनों आकर द्वार के बाहर खड़े ही हुए थे कि एक तितली कहीं से उड़ती आयी और दाऊ की अलकों पर बैठ गयी। कन्हाई यह कैसे सहन करले कि यह क्षुद्र प्राणी उसके अग्रज के सिर पर ही बैठे; किन्तु तितली को हटाने के लिए हाथ बढ़ाया तो वह अलकों से उड़ कर इसके दाहिने हाथ की नन्हीं मध्यमा अँगुली पर ही आ बैठी। इतनी सुकुमार, इतनी अरुण अँगुली - तितली को बैठने के लिए इससे अधिक मृदुल, सुन्दर सुरभित कुसुम भला कहाँ मिलने वाला है। अब श्याम उलझन में पड़ गया है। यह अपनी अँगुली पर बैठी इस छो
read moreAnil Siwach
|| श्री हरि: || 75 - करुणा 'कनूं, तुझे किसने मारा है?' सुकुमार कन्हाई की पीठ पर कटिदेश में एक नन्हीं-सी खरोंच आ गयी है। रक्त आया नहीं है किंतु छलछला आया-सा लगता है। नन्हीं खरोंच-किंतु श्याम कितना सुकूमार है। दाऊ के कमल-दल के समान सहज अरुण नेत्र सर्वथा किंशुकारुण हो उठे हैं और उनमें जल भर आया है। भ्रूमण्डल कठोर हो गये हैं और मुख तमतमा आया है। उसके रहते कोई उसके भाई की ओर अंगुली उठा सकता है। कौन है वह? 'कहां ?मुझे किसने मारा?' श्याम को पता ही नहीं कि उसे खरोंच भी आयी। 'यह क्या है?' दाऊ के नेत्र
read more