Find the Best मिलूंगा Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutमिलूंगा मैं, मिलूंगा पंजाबी सॉन्ग, मिलूंगा गाने, मिलूंगा डीजे, मिलूंगा,
shayar_dillwala
तुझे टूटा हुआ मिलूंगा अगर कहीं किसी मोड़ पर। मुझसे जुड़ने की गलती तू कभी मत करना। तुझे भी टूटना पड़ेगा मुझसे जुड़ने के लिए। शायद तेरा वो हशर में देख ना पाऊंगा। तुझे #टूटा हुआ #मिलूंगा अगर कहीं किसी मोड़ पर। मुझसे #जुड़ने की #गलती तू कभी मत करना। तुझे भी टूटना पड़ेगा मुझसे जुड़ने के लिए। शायद तेरा वो #हशर में देख ना पाऊंगा।
shayar_dillwala
तुझे टूटा हुआ मिलूंगा अगर कहीं किसी मोड़ पर। मुझसे जुड़ने की गलती तू कभी मत करना। तुझे भी टूटना पड़ेगा मुझसे जुड़ने के लिए। शायद तेरा वो हशर में देख ना पाऊंगा। तुझे #टूटा हुआ #मिलूंगा अगर कहीं किसी मोड़ पर। मुझसे #जुड़ने की #गलती तू कभी मत करना। तुझे भी टूटना पड़ेगा मुझसे जुड़ने के लिए। शायद तेरा वो #हशर में देख ना पाऊंगा।
Poet Master
मानो, अगर हुआ विलम्ब, मैं खड़ा मिलूंगा रेत थामे वक़्त का मुट्ठी में, हुई देरी जो, तुम बहाना और इन्तला साथ कर जाना, मैं जा रहा हूँ, तुम भी साथ आना। #love #nojoto #like #lust #friend #bf #gf मानो, अगर हुआ #विलम्ब, मैं खड़ा #मिलूंगा रेत थामे #वक़्त का मुट्ठी में, हुई देरी जो, तुम #बहाना और #इन्तला #साथ कर जाना, मैं जा रहा हूँ, तुम भी साथ आना।
Praveen Rajpurohit Chaba
मैं वहीं मिलूंगा तुमको वो जो मेरे ढाई साल तुमने गुज़ारे थे वो जो उन लम्हों में हम साथ साथ रहे थे वो जो हर दिन तुमको देखने की तमन्ना थी वो जो मेरे भीड़ भाड़ की कॉलेज की जिन्दगी में तुमसे नज़रों में कुछ कहने की तमन्ना थी वो तुम्हारे चेहरे पर तुम्हारी जो धड़कने आती थीं वो जो तुम मुझसे खामोशी में कहना चाहतीं थीं वो जो इक मिठास सी आती थी तुम्हारी मुस्कुराहट से वो जो तुम्हारे हर सूट का रंग मुझे याद हो जाता था वो जो तुम घर पहुंच कर हर रोज़ फ़ोन करतीं थीं वो जो तुम देर रात तक मेरी खबर लिया करतीं थीं वो जो तुम बताती थीं कि ज़िन्दगी कितनी कठिन है वो जो उस ज़िन्दगी में तुम मुझे अपना बतातीं थीं सच बताऊँ... तो मुझे अपनी ज़िंदगी का सबकुछ उन्हीं पलों में मिल गया था वो ढाई साल जिनमें तुम मेरी थीं, उनमें अब किसी और की नहीं हो सकतीं उन्हीं ढाई साल के हर एक पल को धीरे धीरे रोज़ बिताता हूँ ज़िन्दगी भी फुरसत दे और तुम्हारे अपने कभी तुम्हें इजाज़त दें तो लौट कर इन्हीं ढाई सालों में आ जाना, तुम गुलाबी सूट पहन के मैं काली शर्ट पहन कर तुम्हारा वहीं इंतज़ार करूँगा जहां हम कुछ कदम चले थे क्योंकि एक वही समय है जहां मैं तुम्हारा हाथ पकड़ कर चल सकता हूँ बेफिक्र क्योंकि कभी आना.... मैं वहीं मिलूंगा तुमको.... PraveeN
Sparsh Goel
मिलूंगा वहीं... (Read Caption) सुनो, जब खुदको ढूंढ लो... यह दुनिया घूम लो... तो लौट आना यहीं... मैं तुम्हें मिलूंगा वहीं... सरेआम तुम्हारा हाथ थाम लूंगा मैं... तुम्हें प्यार है मुझसे यह एक बार फिर मान लूंगा मैं...
सुनो, जब खुदको ढूंढ लो... यह दुनिया घूम लो... तो लौट आना यहीं... मैं तुम्हें मिलूंगा वहीं... सरेआम तुम्हारा हाथ थाम लूंगा मैं... तुम्हें प्यार है मुझसे यह एक बार फिर मान लूंगा मैं...
read moreChandrika Lodhi
कभी बैठ अकेले अराम से सोचना मुझे जैसा तुम चाहोगी बैसा ही मिलूगा मैं जो डूब के देखोगी ज्जबातो में थोड़ा तनहा थोड़ा आजाद मिलूंगा मैं हरघड़ी तुम्हे तुम्हारा सरताज मिलूंगा जो चिढ आने लगे हरकतो से मेरी तुम्हे दिमाग से नही दिल से सोचना तुम थोड़े आहिस्ता आहिस्ता मेरे किरदार को भापना मैं कुछ तुम्हे मनाता हुआ बार बार मिलूगा मैं चाँद न सही पर हर दफा करारा मिलूगा जो सब्र से देखोगी तो हर पल तुम्हारा मिलूंगा #NojotoQuote
Pramod Dhangar
😘एक वादा था एक वादे के पीछे में मिलूंगा तुझे हर गली हर मोड़ हर लुक्कड़ के पीछे फिर तू क्यों नहीं आया मेरे जनाजे के पीछे ❤ एक वादा था एक वादे के पीछे मिलूंगा तुझे हर गली हर मोड़ पर नुक्कड़ के पीछे जरा मुड़ कर एक बार तो देख लिया होता एक और जनाजा था तेरे जनाजे के पीछे #pramod😍dhangar
pramod😍dhangar
read moreshalini mathpal
रास्ता तो छोड़ दूंगा तेरा ,लेकिन राह पर मै ही खड़ा मिलूंगा । ज़िन्दगी तो बिता दूंगा तेरे बिन ,लेकिन तेरी हर बात से मै ही जुड़ा मिलूंगा । ★shalini★ #ishq#nojotohindi#shayari#thought
#ishq#nojotohindi#Shayari#thought
read moreGaUrav RaJput
Safar मै तुझे फिर मिलूंगा तेरी यादों का एक हिस्सा रहुगा.... तेरी कहानीयो का एक किस्सा रहुगा.....तेरी बातों का एक अल्फाज़ रहुगा... मै तुझे फिर मिलूंगा
DrGovinda Dhurve
वादा है तुझसे इक रोज़ मिलूंगा, सफर में हूं,किसी रोज मिलूंगा..! #सफ़र #poem #poetry #shayari #NojotoHindi #Nojoto