Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best बजी Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best बजी Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutदिल में बजी गिटार, जहां तेरी पायल बजी, घंटी बजी,

  • 6 Followers
  • 22 Stories

Nirankar Trivedi

जन्माष्टमी पे राधा श्याम की खोज मे चली #

read more
श्याम की मुरली बजी ,राधा की पायल बजी |
छनन छनन छनन छनन  पायल बजी |
चली कान्हा को ढूंढन ,राधा घर से चली |
कुंज गलियों में राधा , संग सखियों के चली |
ढूंढा गली -गली गली -गली ,पर खबर न मिली |
चली कान्हा को  ढूंढन ,राधा घर से चली |
       
        सोंच कर ये राधा ,बड़ी हैरत में पड़ी |
    है मुसीबत बड़ी ,जो मैं इसके  प्रेम में पड़ी |
सुनी मुरली की धुन , आती पनघट से मिली |
छोड़ गलियों को राधा , तब पनघट को चली |
श्याम की वो दीवानी , श्याम को जब मिली |
उस मुरली की धुन में ,जब श्याम की राधा मिली|
अब तो दोनों की आँखों से ,प्रेम की अश्रु धारा चली |
श्याम की मुरली बजी ,राधा की पायल बजी |
छनन छनन छनन छनन  पायल बजी || जन्माष्टमी पे राधा श्याम की खोज मे चली #

Sweety Mamta

घुँघरु कई सालों पहले अलमारी में रखे घुंघरू आज फिर अलमारी से झांकने लगे थे। इसलिए तो मौका पाते ही ,दोनों पैरों में पहनने वाले घुंघरू बाहर निकल आये, शायद मेरा सामान निकालना एक बहाना था। उनको तो बाहर आने का की मौका मिल गया। मैंने भी हड़बड़ी से उन घुंघरुओं को उठा कर युही अपने बिस्तर पर रख दिया , और सरपट रसोई में दौड़ी। और भिंडी की सब्जी काटते हुये सोचने लगी, ज्यो आज वो घुंघरू दिखी गए हैं तो मैं,, आज अपना कत्थक जरूर करूंगी। तब तक रवि ने आवाज लगाई ,, "अरे विद्या जरा तौलिया तो रख दो,, मुझे नहा कर निकलना

read more
 घुँघरु

कई सालों पहले अलमारी में रखे घुंघरू आज फिर अलमारी से झांकने लगे थे। इसलिए तो मौका पाते ही ,दोनों पैरों में पहनने वाले घुंघरू बाहर निकल आये, शायद मेरा सामान निकालना एक बहाना था। उनको तो बाहर आने का की मौका मिल गया।
मैंने भी हड़बड़ी से उन घुंघरुओं को उठा कर युही अपने बिस्तर पर रख दिया , और सरपट रसोई में दौड़ी। और भिंडी की सब्जी काटते हुये सोचने लगी, ज्यो आज वो घुंघरू दिखी गए हैं तो मैं,, आज अपना कत्थक जरूर करूंगी।
तब तक रवि ने आवाज लगाई ,,
"अरे विद्या जरा तौलिया तो रख दो,, मुझे नहा कर निकलना

kashish

#नेमप्लेट . कितनी देर से कॉलबेल बज रही थी. आरोही अंदर बाथरूम में थी. दौड़कर उसने दरवाज़ा खोला. पोस्टमैन खड़ा था बाहर. “आरोही शर्मा का घर यही है?” उसने पूछा. “जी हां, यही है. मैं ही आरोही हूं.” “अच्छा-अच्छा, नमन शर्मा का नेमप्लेट देखा था बाहर. आप उनकी मिसेज़ होंगी. अगली बार से भेजनेवाले को बोलना पते में नमनजी का नाम अवश्य लिखें. ढूंढ़ने में परेशानी होती है. अब सब उन्हीं को जानते हैं न.” आज फिर आरोही को काम करते-करते देर हो गई थी. कितना भी जल्दी करो, काम बारह बजे के पहले ख़त्म ही नहीं होता. अभी थोड़ी देर

read more
 #नेमप्लेट
.
कितनी देर से कॉलबेल बज रही थी. आरोही अंदर बाथरूम में थी. दौड़कर उसने दरवाज़ा खोला. पोस्टमैन खड़ा था बाहर.
“आरोही शर्मा का घर यही है?” उसने पूछा.
“जी हां, यही है. मैं ही आरोही हूं.”
“अच्छा-अच्छा, नमन शर्मा का नेमप्लेट देखा था बाहर. आप उनकी मिसेज़ होंगी. अगली बार से भेजनेवाले को बोलना पते में नमनजी का नाम अवश्य लिखें. ढूंढ़ने में परेशानी होती है. अब सब उन्हीं को जानते हैं न.”
आज फिर आरोही को काम करते-करते देर हो गई थी. कितना भी जल्दी करो, काम बारह बजे के पहले ख़त्म ही नहीं होता. अभी थोड़ी देर

Jangid Damodar

read more
मौत ने कहा !!

फ़ोन की घण्टी बजी
मैंने कहा — मैं नहीं हूँ
और करवट बदल कर सो गया।

दरवाज़े की घण्टी बजी
मैंने कहा — मैं नहीं हूँ
और करवट बदल कर सो गया।

अलार्म की घण्टी बजी
मैंने कहा — मैं नहीं हूँ
और करवट बदल कर सो गया।

एक दिन
मौत की घण्टी बजी...
हड़बड़ा कर उठ बैठा —
मैं हूँ... मैं हूँ... मैं हूँ..

मौत ने कहा —
करवट बदल कर सो जाओ। #NojotoQuote

kanchan kushwaha

#करवाचौथ की रात #करवाचौथ की रात मैं आईने के सामने बैठी खुद को निहार रही हु,माथे पर बिंदी,मांग टिका,आँखों में सुरमा लगाये,हाथो में चूड़ियों की खन खन,पैरों में पायल की छन छन,हथेलियों में मेहँदी की महक लिए,एक सुहागन की तरह तैयार बैठी हूं ..कमी है तो बस एक मेरे मांग में सिंदूर की...!! आप सोच रहे होंगे की कैसी पागल लड़की है जो बिना पति के करवाचौथ व्रत है, तो आप सबको मैं बता दू,पागल तो हु मैं इसमें कोई शक नही लेकिन शास्त्रों में लिखा है कि जब कोई लड़की अपने प्रेमी को दिल से मन से पति मान

read more
करवाचौथ की रात #करवाचौथ की रात
           #करवाचौथ की रात
मैं आईने के सामने बैठी खुद को निहार रही हु,माथे पर बिंदी,मांग टिका,आँखों में सुरमा लगाये,हाथो में चूड़ियों की खन खन,पैरों में पायल की छन छन,हथेलियों में मेहँदी की महक लिए,एक सुहागन की तरह तैयार बैठी हूं ..कमी है तो बस एक मेरे मांग में सिंदूर की...!!
     आप सोच रहे होंगे की कैसी पागल लड़की है जो बिना पति के करवाचौथ व्रत है, तो आप सबको मैं बता दू,पागल तो हु मैं इसमें कोई शक नही लेकिन शास्त्रों में लिखा है कि जब कोई लड़की अपने प्रेमी को दिल से मन से पति मान

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile