Find the Best अनुपम Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutप्रकृति का अनुपम उपहार, अनुपम मिश्र लेखक, अनुपम शादी, अनुपम,
Amit Singhal "Aseemit"
संसार में माँ का स्नेह ही होता है अनुपम, इसके आगे प्रत्येक संबंध का प्रेम है कम। बिना किसी स्वार्थ और अपेक्षा का दुलार, सर्वोपरि है क्योंकि माँ सब कुछ देती वार। ©Amit Singhal "Aseemit" #अनुपम
Shubham Bhardwaj
अतीत क्या है?कभी वापस न होने वाला लम्हा। भविष्य क्या है?कभी हाथ न आने वाला लम्हा।। जो चल रहा है,वही कुदरत का अनुपम उपहार है। इसी वर्तमान लम्हे में,सारी जिंदगी का सार है।। ©Shubham Bhardwaj #Dhund #अतीत #भविष्य #क्या #है #वर्तमान #अनुपम #उपहार #सार
Shubham Bhardwaj
माँ-बाप रूपी दो पहियों का है सुंदर सा परिवार। दो आँखें बनकर आये हैं, मिलता जन्नत सा प्यार।। माँ की ममता में रहता हूँ, पिता सिखाते जीवन का आधार। फादर्स डे पर पाया है हमने, पापा का अनुपम उपहार।। ©Shubham Bhardwaj #FathersDay #माँ #बाप #रूप #सा #दो #पहियों #का #परिवार #अनुपम
SUNIL MADAAN
वो ''अनुपम'' थी तो बेजोड़ उपमा हुई! मैं ''सुनील'' था तो उसका नीलम हुआ!! किरणों का अस्तित्व तो सूर्य के होने तक ही होता है न! अपने शुभनाम को सार्थक कर किये गए कोलैब का दिल से स्वागत है...💐 #anupamsongs #yqsunilmadaan #अनुपम #सुनील #नीलम #yqdidi
किरणों का अस्तित्व तो सूर्य के होने तक ही होता है न! अपने शुभनाम को सार्थक कर किये गए कोलैब का दिल से स्वागत है...💐 #anupamsongs #yqsunilmadaan #अनुपम #सुनील #नीलम #yqdidi
read moreAnupama Jha
सागर की सुंदरता को कई बार देखा आज अंदर से सागर की सुंदरता को देख आयी समझ मे बात क्यों गरूर है सागर को अपनी सुंदरता पर क्यों मगरूर है यह अपनी चिर नवीन नवीनता पर जल मग्न अपनी दुनिया की सतरंगी अवर्णीय ,स्वपन सरीखी अद्भत दुनियाँ पर.... #सागर#सुंदर#अनुपम #YQbaba#YQdidi सागर की सुंदरता को कई बार देखा आज अंदर से सागर की सुंदरता को देख आयी समझ मे बात
Unconditiona L💓ve😉
मैं वो तुर्फ़ा स्त्री हूँ... //Conferred In Caption *// मैं वो तुर्फ़ा स्त्री हूँ जिसने माफ़ कर दिया अपने उन अजन्मी औलादों को भी जिन्होंने इंकार कर दिया था मेरी कोख को
मैं वो तुर्फ़ा स्त्री हूँ जिसने माफ़ कर दिया अपने उन अजन्मी औलादों को भी जिन्होंने इंकार कर दिया था मेरी कोख को
read more"ANUPAM"
हौसले के तरकश में कोशिश का वो तीर ज़िंदा रखो हार जाओ चाहे जिन्दगी मे सब कुछ मगर फिर से जीतने की उम्मीद जिन्दा रखो! 🌲सुप्रभात🌲 ©"ANUPAM" #अनुपम
"ANUPAM"
"हर रोज़ गिरकर भी, मुक़म्मल खड़े हैं...! ऐ ज़िंदगी देख, मेरे हौसले तुझसे भी बड़े हैं...!!" 💞सुप्रभात💞 ©"ANUPAM" #अनुपम
"ANUPAM"
लिखूं कुछ तो अनुपम की#अपनी है तू सोचूं कुछ तो अनुपम की#सच्ची है तू् प्यार से सच्चा अनुपम की#मीत है तू कह दूं तो #अनुपम इश्क है तू मान लूं तो #अनुपम मुहब्बत है तू न जाने किस #अनुपम ख्वाब की 💗#अनुपम हकीकत है तू🎶 मेरे लिए मेरी अनुपम#सब कुछ मेरी अनुपम #दिलरुबा है तू मेरे हर #कदम की हमसफर है तू मेरे हर राज़ की #हमराज है तू मेरी #जिंदगी के हर सफर का 💢 #हमसफर है बस तू ,,,,,,💢 💞मेरी अनुपम #कायनात है तू💞 ©RAMESH CHANDRA "ANUPAM" #अनुपम_की_कविता
"ANUPAM"
मुस्कुराने की वज़ह हो तो मुस्कुराएं "अनुपम", साज भी साथ हो तो थोड़ा गुनगुनाएं "अनुपम"। न कुछ बताया हमें, आपने मुंह मुझसे फेर लिया, ख़ता बताओ हमारी तो फिर मनाएं तुम्हें अनुपम। जमाने भर को सुना डाली दिल की दास्तां अपनी, कोई गर हमसे भी पूछे तो कुछ बताएं "अनुपम"। अश्क बहते हैं, हिचकियां भी तो नहीं आतीं जानम, किसी के दिल में बसे हों, तो याद आएं "अनुपम"। करते इज़हार मोहब्बत का,पर ख़ामोशी से हम तुमसे, तुम्हारे दोस्तों की महफ़िल में गज़ल सुनाएंगे अनुपम । ©RAMESH CHANDRA "ANUPAM" #अनुपम