Find the Best चलकर Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about
Rakesh frnds4ever
जाने कौन सा वो रास्ता होगा जिस पर चलकर रूह को सकून मिलेगा जीवन डगर के विभिन्न पड़ावों में कहीं ना ऐसा मुकाम आया है , जहां एक दम भर सांस तो मिले या दो घड़ी आराम मिले, इस नरकीय जीवन में हर पथ दुभर है, दुश्वार है, ये जीना भी कोई जीना है,, जीवन ऐसा बेकार है लगता है बस मरघट का रास्ता ही है जो अब सुकून दे सकता है ,,,..... ©Rakesh frnds4ever #WoRasta जाने कौन सा #वोरास्ता होगा जिस पर #चलकर रूह को सकून मिलेगा #जीवनडगर के विभिन्न #पड़ावों में कहीं ना ऐसा #मुकाम आया है , जहां एक दम भर सांस तो मिले या दो घड़ी आराम मिले, इस नरकीय जीवन में हर #पथ दुभर है, दुश्वार है, ये जीना भी कोई जीना है,, जीवन ऐसा बेकार है लगता है बस #मरघट का रास्ता ही है जो
#WoRasta जाने कौन सा #वोरास्ता होगा जिस पर #चलकर रूह को सकून मिलेगा #जीवनडगर के विभिन्न #पड़ावों में कहीं ना ऐसा #मुकाम आया है , जहां एक दम भर सांस तो मिले या दो घड़ी आराम मिले, इस नरकीय जीवन में हर #पथ दुभर है, दुश्वार है, ये जीना भी कोई जीना है,, जीवन ऐसा बेकार है लगता है बस #मरघट का रास्ता ही है जो
read morePràteek Siñgh
पहले सोचा रहने देते हैं, फिर सोचा आखिर किसके लिए? बेशक!प्यार एक शख्स से ही होता है, पर बेगैरत लोग सिर्फ बुरा वक्त थे। ©Pràteek Siñgh #alone #ख़ुद की #बेहतरी के #ख्याल से #संवरती है, #जिन्दगी आगाज़ से #चलकर ही #मुकाम तक #पहुंचती है।
Anuj kumar
😠अरे #पगली💁मेरा #Style 😎देख कर #आज कल तो #हवाएं 🌁भी💡#जलने🔥लगी है, बार-बार #चलकर मेरा #Hair🙆#Style🙅#बिगाड़ देती है👈👈 ©Anuj kumar
Pervaz Dhiman
ढूंढोगे अगर तो ही रास्ते मिलेंगे , मंजिलो की फितरत है खुद चलकर नहीं आती !! ©Pervaz Dhiman #ढूंढोगे अगर तो ही #रास्ते मिलेंगे , #मंजिलो की #फितरत है खुद #चलकर नहीं आती !!
Bad boy
जाओ#किया तुमको हर बन्धन से मुक्त#हमने अगर हाथ की# लकीरों में#तुम होगी तो#खुद#ही #चलकर#अाओगी 👉 writing Mukesh naagvansi ©Bad boy hi
hi
read morePayal.Creation
💮*काँटों पर चलकर फूल खिलते हैं*🌹 🍀*विश्वास पर चलकर*🌺 🌺🍀 *भगवान .. मिलते हैं*🍀🌺 🌿🍇🌿🍇🌿🍇🌿🍇🌿 🌹*एक बात सदा याद रखना दोस्त*🌹 🌸*सुख में सब मिलते है, लेकिन*🌸 🍒*दुख में सिर्फ*🍒 🌼*अपने ही .. मिलते है*🌼 Apne😄😍
Apne😄😍
read moreAbhishek Tiwariz
आओ मिलकर गांधी-शास्त्री जयंती मनाएं, फ़िर से देश प्रेम का दीप, हर रोज़ अपने दिलों में जलाएं, आओ मिलकर गांधी-शास्त्री जयंती मनाएं, नित नई खुशियों के रंगों से, टूटे- बिछड़े दिलों को भर जाएं, आओ मिलकर गांधी-शास्त्री जयंती मनाएं, बापू के मूल्यों पे चलकर, शास्त्री जी के मार्ग पे चलकर, देश को विकास के एक नये पथ पर आगे बढ़ाएं, आओ मिलकर गांधी-शास्त्री जयंती मनाएं, सुनिश्चित करें कि हत्यारिन राजनीति की वजह से, कोई गांधी-शास्त्री ना शहीद हो जाए, आओ मिलकर गांधी-शास्त्री जयंती मनाएं एक छोटा सा कवि Abhishekism 💕 आओ मिलकर गांधी-शास्त्री जयंती मनाएं, फ़िर से देश प्रेम का दीप, हर रोज़ अपने दिलों में जलाएं, आओ मिलकर गांधी-शास्त्री जयंती मनाएं, नित नई खुशियों के रंगों से, टूटे- बिछड़े दिलों को भर जाएं, आओ मिलकर गांधी-शास्त्री जयंती मनाएं, बापू के मूल्यों पे चलकर, शास्त्री जी के मार्ग पे चलकर, देश को विकास के एक नये पथ पर आगे बढ़ाएं,
आओ मिलकर गांधी-शास्त्री जयंती मनाएं, फ़िर से देश प्रेम का दीप, हर रोज़ अपने दिलों में जलाएं, आओ मिलकर गांधी-शास्त्री जयंती मनाएं, नित नई खुशियों के रंगों से, टूटे- बिछड़े दिलों को भर जाएं, आओ मिलकर गांधी-शास्त्री जयंती मनाएं, बापू के मूल्यों पे चलकर, शास्त्री जी के मार्ग पे चलकर, देश को विकास के एक नये पथ पर आगे बढ़ाएं,
read moreअनुपम अनूप"भारत"
पथरीले रास्ते पर मेरे अवतरण दिवस पर पथरीले रास्ते पर पच्चीस कदम चलकर, कुछ ही सीख सका हूँ संभल सभल कर, इस जिन्द़गी के हर दौर युगो की तरह हैं, कैसे बीताये जीवन कैसी कैसी जिरह कर। हर शक्ल दे रही समझायिशे इसकदर कुछ, रूक जाओं मोड़ पर हर बार तुम सुलह कर। कितने ही दर्द सहकर पहुचें है इस सफर तक, मंजिल से रही हैं दूरी अबतक इतना चलकर।
Rana Hijab
बहारें तो हर साल आती हैं गुलशन में, कभी पतझड़ का भी मज़ा लिया जाए, आज दो पल को ही सही मगर अपने लिए जिया जाए , कल रात ही गिरी थीं ओस की बूंदें उन फूलों पर, चलो! चलकर उन्हें ही महसूस किया जाए, कुछ ज़माने से हारकर तो कुछ बिखरा हुआ संवारकर , दूर दुनिया से आज तन्हां ही सफर तय किया जाए, किनारे पर बने उस घरौंदे को अब तक तो लहरों ने मिटा दिया होगा , चलो चलकर ज़रा उसका भी हाल लिया जाए , आज दो पल को ही सही मगर अपने लिए जिया जाए, कुछ सूखे से पौधों को ,कुछ बनजर सी ज़मीं को बारिश की बूंदे बनकर पानी दिया जाए और उस सागर में यूं तो बहुत सी कश्तियां हैं, मगर दूर तन्हां डूबती उस कश्ती को पार किया जाए आज दो पल को ही सही मगर अपने लिए जिया जाए , कुछ सवालों को अनदेखा कर , अनकहे जवाबों को हासिल किया जाए , आज दो पल को ही सही मगर अपने लिए जिया जाए!! "आज दो पल को ही सही मगर अपने लिये जिया जाए " #दोपलख़ुदकेलिए #सफ़र #आज #बिखरकरसंवरतेहमतुम
"आज दो पल को ही सही मगर अपने लिये जिया जाए " #दोपलख़ुदकेलिए #सफ़र #आज #बिखरकरसंवरतेहमतुम
read more