Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best जॉर्ज Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best जॉर्ज Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutजॉर्ज पंचम की नाक, जॉर्ज और पेपर, जॉर्ज पंचम, जॉर्जेट साड़ी, जॉर्ज बर्नार्ड शॉ,

  • 2 Followers
  • 2 Stories

Mukesh Poonia

जिस #चीज को आप चाहते हैं, उसमें #असफल होना, जिस चीज को आप नहीं चाहते उसमें सफल होने से #बेहतर है। ~ #जॉर्ज #बर्न्स

read more

Ravikant Parmar

#worldpostday Writer

read more
#जॉर्ज बर्नाड शॉ ने कहा है, दुनिया में दो ही दुख हैं--एक तुम जो चाहो वह न मिले और दूसरा तुम जो चाहो वह मिल जाए। और दूसरा दुख मैं कहता हूं कि पहले से बड़ा है। 

क्योंकि मजनू को लैला न मिले तो भी विचार में तो सोचता ही रहता है कि काश, मिल जाती! काश मिल जाती, तो कैसा सुख होता! तो उड़ता आकाश में, कि करता सवारी बादलों की, चांद-तारों से बातें, खिलता कमल के फूलों की भांति। नहीं मिल पाया इसलिए दुखी हूं। 

मजनू को मैं कहूंगा, जरा उनसे पूछो जिनको लैला मिल गई है। वे छाती पीट रहे हैं। वे सोच रहे है कि मजनू धन्यभागी था, बड़ा सौभाग्यशाली था। कम से कम बेचारा भ्रम में तो रहा। हमारा भ्रम भी टूट गया। 

जिनके प्रेम सफल हो गए हैं, उनके प्रेम भी असफल हो जाते हैं। इस संसार में कोई भी चीज सफल हो ही नहीं सकती। बाहर की सभी यात्राएं असफल होने को आबद्ध हैं। क्यों? क्योंकि जिसको तुम तलाश रहे हो बाहर, वह भीतर मौजूद है। इसलिए बाहर तुम्हें दिखाई पड़ता है और जब तुम पास पहुंचते हो, खो जाता है। मृग-मरीचिका है। दूर से दिखाई पड़ता है। 

रेगिस्तान में प्यासा आदमी देख लेता है कि वह रहा जल का झरना। फिर दौड़ता है, दौड़ता है और पहुंचता है, पाता है झरना नहीं है, सिर्फ भ्रांति हो गई थी। प्यास ने साथ दिया भ्रांति में। खूब गहरी प्यास थी इसलिए भ्रांति हो गई। प्यास ने ही सपना पैदा ‍कर लिया। प्यास इतनी सघन थी कि प्यास ने एक भ्रम पैदा कर लिया। 

बाहर जिसे हम तलाशने चलते हैं वह भीतर है। और जब तक हम बाहर से बिलकुल न हार जाएं, समग्ररूपेण न हार जाएं तब तक हम भीतर लौट भी नहीं सकते। तुम्हारी बात मैं समझा।
  ~  ओशो #worldpostday #NojotoWriter

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile