Find the Best डालने Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutफेसबुक का फेसबुक पर फोटो डालने लायक शायरी दोस्ती, स्टेटस पर डालने के लिए, फीते डालने की स्टाइल, नींबू अचार डालने की विधि, स्कार्फ डालने की स्टाइल,
Mr.Lavkushwaha
जीवन में तीन लोगो को कभी नहीं भूलना चाहिए – मुसीबत में मदद करने वाले को; – मुसीबत में साथ छोड़ने वाले को ; – मुसीबत में डालने वाले को; ✍️:-लवकुश #जीवन में #तीन लोगो को कभी नहीं #भूलना चाहिए – मुसीबत में #मदद करने वाले को; – मुसीबत में #साथ छोड़ने वाले को ; – मुसीबत में #डालने वाले को;
"एक fakeer"
उसकी यादों को दिल से मिटा डालने का ख़ुद को याद रखने का उसको भुला डालने का ये जरूरी तो नहीं हर बार वजह हो कोई कभी कभी बेवजह भी मुस्कुरा डालने का यहाँ वो तो नहीं रहती उसकी याद मग़र है दिल की बस्ती में अब आग लगा डालने का मैदान ए जंग में हो अग़र तो ये भी याद रहे ख़ुद बचना है तो दुश्मन को मिटा डालने का मुस्कुराना भी नहीं देखकर अमीर-ए-शहर को एक फ़कीर मिले तो ख़ुद को भी लुटा डालने का #यूँ_ही
pandeysatyam999
अम्बे तू है जगदम्बे काली, जय दुर्गे खप्पर वाली, तेरे ही गुण गावें भारती, ओ मैया हम सब उतारे तेरी आरती। तेरे भक्त जनो पर माता भीर पड़ी है भारी। दानव दल पर टूट पड़ो मां करके सिंह सवारी॥ सौ-सौ सिहों से बलशाली, है अष्ट भुजाओं वाली, दुष्टों को तू ही ललकारती। ओ मैया हम सब उतारे तेरी आरती॥
अम्बे तू है जगदम्बे काली, जय दुर्गे खप्पर वाली, तेरे ही गुण गावें भारती, ओ मैया हम सब उतारे तेरी आरती। तेरे भक्त जनो पर माता भीर पड़ी है भारी। दानव दल पर टूट पड़ो मां करके सिंह सवारी॥ सौ-सौ सिहों से बलशाली, है अष्ट भुजाओं वाली, दुष्टों को तू ही ललकारती। ओ मैया हम सब उतारे तेरी आरती॥
read moredevarshi
लोक तंत्र का पावन पर्व हमको फिर से मनाना हैं, सारे कार्य को करके किनारे, वोट डालने जाना हैं, सत्ता होगी आपके हाथ, सही प्रत्याशी जिताना हैं, देश के निर्माण में आपको अपना रोल निभाना हैं, संविधान ने वोट देने का दिया हमें एक अघिकार हैं सरकार को बनाने मे आपका वोट भी अनिवार्य हैं, अगर देश को दुनियां मे सबसे मजबूत बनाना हैं, तो वोट डालने जाना हैं मजबूत सरकार बनाना हैं। वोट देने जाना हैं।
वोट देने जाना हैं।
read moreittu Sa
कहानी अनुशीर्षक में पढ़े। इत्तु सा पैग़ाम इत्तु की कहानी लक्ष्मी के नाम। #nojoto #story #sach #stopsaleacid #nojotostory #nojotohindi #pain #himmat #motivational ये कहानी हैं लक्ष्मी की,जो देखती थी भोली-भाली। बिल्कुल एक परी जैसी,उसकी पूरी दुनियाँ शुरू माँ-बाप से थी। कुछ सपने थे, जिन्हें अपनी आँखों के सामने सच करना चाहती थी, उन्हें जीना चाहती थी। कहते हैं ना जब सपने शिद्दत के साथ देखें जाते हैं तब ऊपर वाला भी उसी शिद्दत की साथ परीक्षा लेता हैं।
इत्तु सा पैग़ाम इत्तु की कहानी लक्ष्मी के नाम। #Nojoto #story #Sach #stopsaleacid #nojotostory #nojotohindi #Pain #himmat #Motivational ये कहानी हैं लक्ष्मी की,जो देखती थी भोली-भाली। बिल्कुल एक परी जैसी,उसकी पूरी दुनियाँ शुरू माँ-बाप से थी। कुछ सपने थे, जिन्हें अपनी आँखों के सामने सच करना चाहती थी, उन्हें जीना चाहती थी। कहते हैं ना जब सपने शिद्दत के साथ देखें जाते हैं तब ऊपर वाला भी उसी शिद्दत की साथ परीक्षा लेता हैं।
read moreAnil Siwach
|| श्री हरि: || 20 - क्रीड़ा 'दादा! तू बैठ। हम तुझे देवता बनायेंगे।' दाऊ दादा ही इस प्रकार स्थिर बैठ सकता है। यह तो बना बनाया देवता है। लेकिन कन्हाई को और दूसरे भी सखाओं तो क्रीडा करनी है। दिन का प्रथम प्रहर है। यमुना-पुलिन की कोमल रेणुका का स्पर्श शरीर को शीतल, सुखद लगता है इस वसन्त ऋतु में। आज बालक गोचारण करने आये तो प्रारम्भ में ही पुष्प, गुज्जादि संग्रह में नहीं लगे। सब आ गये पुलिनपर। बछड़े-बछड़ियां समीप हरित तृण चरने में लग गयीं। अभी पुलिनपर समीप के वृक्षों की छाया है। शीतल पुलिन-रेणुका
read moreMk Premalatha
[एन] हॉरोस्कोपो पैरा हो गया 27/02/2018 एआरआईएस मोहब्बत। ऐसा लगता है कि ऐसी चीजें हैं जो आपको समय तक पहुंचने और ब्रह्मांड को नामित करने के लिए बनाई गई हैं। आप आमतौर पर शाश्वत प्रेम के बारे में अपनी कल्पनाओं को माउंट करते हैं। आपका आदर्श रिश्ता दो पिशाचों की तरह होगा, जिससे आप जीवन को एक साथ रख सकते हैं और रक्त के प्रति प्रतिबद्धता प्राप्त कर सकते हैं। वास्तविक जीवन थोड़ा अलग है, अपनी कल्पनाओं को अलग रखें और आपके पास क्या अनुकूल है। क्या होगा, समाप्त हो रहा है पैसा और काम कल के मुकाबले काम के द
read more
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited