Find the Best यूँ_ही Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about
ajaynswami
जिन अनपढ़ नेताओं से लगाई थी आश, देखो आज पढ़े लिखे युवा खोद रहे घास। ©ajaynswami #यूँ_ही
Peeyush Bajpai
इन लड़खड़ाते रिश्तों को बचाना ज़रूरी है.. अपनो से कभी यूँ ही बतलाना ज़रूरी है.. -✍️ पीयूष बाजपेयी 'नमो' (काव्यपीयूष)— % & #काव्यपीयूष #नमो #kaavyapeeyush #prb #yunhi #यूँ_ही
#काव्यपीयूष #नमो #kaavyapeeyush #Prb #yunhi #यूँ_ही
read moreAnamika Nautiyal
वो पुष्प सारी रैन जागा सिसक सिसक रोता रहा विछोह में। सुबह की प्रतीक्षा में कुहासा, हवाएँ,शीत सब कुछ मुस्कुराकर स्वर्ण पदकों की तरह अपने सीने में लगाए गर्वित होता रहा; क्यों ,केवल प्रेम के लिए। प्रेम सर्वोच्च भावना है जो अपने साथ अन्य भावनाओं को भी जन्म देती है। सुबह की किरणें आयी और... उसे आगोश में भरकर प्रेम करती रही और वो पुष्प प्रेम में जी ता रहा। प्रेम दोनों को सँवार रहा था... #अनाम_ख़्याल #यूँ_ही #अनाम_प्रेम
#अनाम_ख़्याल #यूँ_ही #अनाम_प्रेम
read moreAnamika
लगा ऐसे जैसे रिस रहा है.. कहीं दिल दिमाग पर हावी, तो कहीं दिमाग दिल पर.... दिल में शरारत कहीं बचपने की , या उलझन है , कुछ खत्म होने की. आगाज़ है नयी राहों का , या स्वीकार है , उधड़ी तुरपाई का गर मैं अपने को , निकाल लूं तुमसे तो मेरी छाप रह जायेगी क्या.? #छाप #योरकोटऔरमैं #योरकोटजिंदगी #यूँ_ही #मूड़स्विंग #तूलिका
#छाप #योरकोटऔरमैं #योरकोटजिंदगी #यूँ_ही #मूड़स्विंग #तूलिका
read moreThe Prayagraj Poetry House
अर्ज़ किया है-- "किसी ने धूल क्या झोंकी आँखों में, कम्बख्त पहले से बेहतर दिखने लगा.." #यूँ_ही ©Arjun Ashirwad official #Life
"एक fakeer"
उसकी यादों को दिल से मिटा डालने का ख़ुद को याद रखने का उसको भुला डालने का ये जरूरी तो नहीं हर बार वजह हो कोई कभी कभी बेवजह भी मुस्कुरा डालने का यहाँ वो तो नहीं रहती उसकी याद मग़र है दिल की बस्ती में अब आग लगा डालने का मैदान ए जंग में हो अग़र तो ये भी याद रहे ख़ुद बचना है तो दुश्मन को मिटा डालने का मुस्कुराना भी नहीं देखकर अमीर-ए-शहर को एक फ़कीर मिले तो ख़ुद को भी लुटा डालने का #यूँ_ही
Akib Javed
अनसुलझा हुआ सा हूँ थोड़ा सुलझा दो मुझे भी कंही खोया हुआ सा हूँ खुद से मिला दो मुझे भी .. नही मिला पाओगे मुझे मुझमे ही डूब जाओगे हां पता है मुझे.... वो साथ मेंरे यूँ चलना तेरा हाथो में हाथ मेरे रखना तेरा वो हँसी पे यूँ हँसना तेरा भूल गयी हो तुम सब हा पता है मुझे... घने कोहरे में मचलना तेरा बारिश पे भींग जाना तेरा वो आँखों में आँख डालना तेरा खो गयी हो तुम कँही हा पता है मुझे... अनसुलझा ही सही सुलझा दो मुझे हकीकत में ना सही ख्वाबो में फिर.. वैसे खुद से मिलवा दो मुझे.. नही कर पाओगी तुम... हा पता है मुझे... #akib #यूँ_ही #NojotoQuote अनसुलझा हुआ सा हूँ थोड़ा सुलझा दो मुझे भी कंही खोया हुआ सा हूँ खुद से मिला दो मुझे भी .. नही मिला पाओगे मुझे मुझमे ही डूब जाओगे हां पता है मुझे....
अनसुलझा हुआ सा हूँ थोड़ा सुलझा दो मुझे भी कंही खोया हुआ सा हूँ खुद से मिला दो मुझे भी .. नही मिला पाओगे मुझे मुझमे ही डूब जाओगे हां पता है मुझे....
read moreAsmita Singh
तेरी परछाई बनकर तेरे साथ रहूं कुछ कहूं या ना कहूं बस तेरे पास रहूं तू गिरे तो चोट पहले मुझे लगे किसी खास से भी पहले मैं तेरे साथ रहूं गुजरते वक्त के साथ तुझ में समाऊ तो रोशनी के आते ही मैं तेरेे साथ रहूं...... #यूँ_ही