Find the Best असुर Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutअसुर का पर्यायवाची शब्द, असुर का अर्थ, असुर web series, असुर meaning, असुर वेब सीरीज download,
सदैव
"देवता ईश्वर के निकट होते हुए भी मोक्ष की कामना करते नहीं दिखते.... और आए दिन असुर तपोबल से सृष्टि के गूढ रहस्य के पीछे पड़े रहते हैं.. जो जैसा है उसे मान लेना दैवीय स्वाभाव है धारा के विपरीत चलना असुर का स्वभाव है.." #असुर ©सदैव #ChainSmoking
Rajesh kasotiya
असुर हूं मैं अज़ाब दे दो। जख्म का वो घाव दे दो।। अश्क का सैलाब दे दो। आफ़त कि मिसाल दे दो।। असुर हूं मैं अज़ाब दे दो। असुर हूं मैं.............दो।। असुर हूं मैं अज़ाब दे दो #dilbechara #असुर #में #नोजोटो #Nojoto #thought #asurraj #rjkasotiya Pooja Pooja Pooja Agrawal Oshi Sahu Gupta Shivangi Deepshikha Shekhawat
असुर हूं मैं अज़ाब दे दो #dilbechara #असुर #में #नोजोटो #thought #asurraj #rjkasotiya Pooja Pooja Pooja Agrawal Oshi Sahu Gupta Shivangi Deepshikha Shekhawat
read moreगिरीश तिवारी आजाद
मां आदि शक्ति जगदम्बा है माता भवम भवानी तुम ही हो जगत रचैता तुम ही हो जग कल्याणी तुम असुर निकन्दनी माता तुम जग की भाग्यविधाता हे मइया शेरा वाली हे मइया जोता वाली तुमने ही असुर संहारे तुमने ही भक्त उबारे कण*कण में आप समाई तेरी महिमा गाई न जाये ब्रह्म*बिष्णु,शिवशंकर नित ध्यान तुम्हारा धरते नित ध्यान तुम्हारा धरते मां सुमिरन भी हैं करते तुम अजर*अमर*अविनासी तुम हो घट*घट की वासी मां मैं गिरीश शरण तेरी आया दे दो चरणों की छाया🙏 जय माता की #gk001
Anil Siwach
|| श्री हरि: || सांस्कृतिक कहानियां - 12 ।।श्री हरिः।। 8 - असुर उपासक 'वत्स, आज हम अपने एक अद्भुत भक्त का साक्षात्कार करेंगे।' श्रीविदेह-नन्दिनी का जबसे किसी कौणप ने अपहरण किया, प्रभु प्रायः विक्षिप्त-सी अवस्था का नाट्य करते रहे हैं। उनके कमलदलायत लोचनों से मुक्ता की झड़ी विराम करना जानती ही नहीं थी। आज कई दिनों पर - ऐसे कई दिनों पर जो सौमित्र के लिए कल्प से भी बड़े प्रतीत हुए थे, प्रभु प्रकृतस्थ होकर बोल रहे थे - 'सावधान, तुम बहुत शीघ्र उत्तेजित हो उठते हो! कहीं कोई अनर्थ न कर बैठना! शान्त रह
read moreAnil Siwach
|| श्री हरि: || सांस्कृतिक कहानियां - 12 ।।श्री हरिः।। 1 - जिन्हें दोष नहीं दीखते 'आप निर्दोष हैं। आराध्य का आदेश पालन करने के अतिरिक्त आपके पास ओर कोई मार्ग नहीं था।' आचार्य शुक्र आ गये थे आज तलातल में। पृथ्वी के नीचे सात लोक हैं - अतल, वितल, सुतल, तलातल, महातल , रसातल और पाताल। इनमें तीसरा लोक सूतल भगवान् वामन ने बलि को दे रखा है। उसके नीचे अधोलोंको का मध्य लोक तलातल मायावियों के परमाचार्य परम शैव असुर-विश्वकर्मा दानवेन्द्र मय का निवास है। सुतल में बलि की प्रतिकूलता का प्रयत्न करने वाले असुर
read moreVIRAJ HIRE
Mahadev🕉️का भक्त tha असूरो ka👹हो राजा tha अमरत्व ka😎अहंकार उसे उस जैसा na😘koi असुर tha... अहंकार mere💪हनुमान ne उसका चूर चूर🚩kiya tha पूरी लंका ko🔥आग लगा ke हनुमान ne⚡तहलका किया tha... जाते jate उस🌀लंकाधीश ne राम ko प्रणाम🙏अखिर kiya राम ji के हाथों🎯मौत पा ke धन्य ho🚩रावण महाराज हुआ... लंकाधीश ⛺ka मैं aaj बड़ा भक्त कहलाना😍pasand किया सीता माँ ko🙏उसने apni लंका खूब आदर सम्मान❤️se रखा... प्रणाम करता🙏main रावण ko नारी ka आदर सम्मान😘usne किया आज ke युग ka👎रावण ना tha हो Isliye भक्त महादेव🚩ka कहलाया... रावण अगर👹असुर tha तो हा हू main 👍भी एक रावण इस युग ke असुर 👎जैसा तो nahi मेरा लंकापति💗😎🚩Ravan... 📋Writer_-_😘(P)Vi₹@J_Hi®€ Ha main ravan ka bhkt hu😎🚩😘 #ravan
Ha main ravan ka bhkt hu😎🚩😘 #ravan
read moreAnil Siwach
।।श्री हरिः।। 50 - ये असुर अभी कल तेजस्वी रोष में आ गया था। वह दाऊ का हाथ पकडकर मचल पड़ा था - 'तू उठ और लकुट लेकर मेरे साथ चल! मैं सब असुरों को - सब राक्षसों को और उनके मामा कंस को भी मार दूंगा।' नन्हे तेजस्वी को क्या पता कि कंस कौन है। वह राक्षसों का मामा है या स्वयं दाऊ का ही मामा है। कंस बुरा है; क्योंकि वह ब्रज में बार-बार घिनौने असुर भेजता है, इसलिए तेजस्वी उसे मार देना चाहता था। उसे कल दाऊ ने समझा-बहलाकर खेल में लगा लिया। लेकिन तेजस्वी की बात देवप्रस्थ के मन में जम गयी लगती है। अब यह आज
read more
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited