Find the Best धक्के Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about
JD
बहुत धक्के खाएं है तब जाके इस मुकाम पे आएं है पसीने से तर बतर रही है कमर फिर कुछ सुकून के पल हिस्से आएं है जिनकी मुट्ठी में था कभी आसमां वक्त देखिए आज वो मेरे दर पे आएं है हमारे तो कल भी पैर जमीं पे थे आज भी हम शीश झुकाएं है ©JD #धक्के #emptystreets
Anil Siwach
|| श्री हरि: || सांस्कृतिक कहानियां - 12 ।।श्री हरिः।। 14 – ममता 'मैं अरु मोर तोर तैं माया। जेहि बस कीन्हे जीव निकाया।।'
read moreAshab Khan
जिस्मफरोश औरत ।। यह लफ्ज सुन के लोगों के दिमाग मे बहुत से अजीब अजीब सवाल आते होंगे इस समाज कि नजर मे यह बहुत ही घिनौना काम है । इस समाज मे रहने वाले लोग कभी इन्हें अपनाने कि कोशिश नहीं करते और न ही कभी सच जानने कि जबकि इतनी बुरी नजर से रेप के आरोपी को भी नहीं देखता यह समाज जितना कोठे पे रहने वालो को देखता है मैंने जब इनका सच जाना मुझे जितनी इस समाज से नफरत हुई उस्से कई जादा इनसे मुहब्बत । वो औरत लगभग 30 या 31 साल कि होगी देखने मे खूबसूरत पहले तो मुझे वो इसी समाज वाली औरत लगी बातों का सिलसिला शूरू हुआ नाम न मालूम होने के कारण में उन्हें जी जी कर के बात करता रहा मेरे बारे में बात हुई फिर मैंने पूछा वैसे आप इंहा कैसे पहले तो वो कुछ डरी कहने लगी अगर में अपनी असलियत बता दु तो तुम भी मुझे नफरत की निगाह से देखने लगेगो जैसे यह समाज मे रहने वाले देखते हैं । पहले तो मुझे कुछ अजीब लगा फिर मैंने उन्हें कहा आप मुझे अपना छोटा भाई समझ लीजिये यह लफ्ज सुनकर वो थोड़ा मुस्कराई और कहने लगी मेरा भी परिवार था भाई बहेन मां बाप सब थे । शादी हुई और उसके कुछ सालों बाद ही पति का देहान्त हो गया । और उन्हें लगा मेरी वजह से कर्म जली मनहूस अपने पति को खा गई हर वो गलत लफ्ज इस्तेमाल किया गया । और घर से धक्के मार कर निकाल दिया गया । अब में कहा जाती मायके जहां पिता का देहान्त हो चुका था एक भाई था अकेला में किसी पर बोझ नहीं बनना चाहती थी सोचा घर मे बर्तन साफ कर के अपना अपनी बेटी का पेट पाल लूंगी । मगर जिस मुहल्ले जिस घर में जाती लोग यह कह कर धक्के मार देते कि यह तो मनहूस है अपने पति को खा गई । दर दर कि ठोकरे खाई पेट मे खाने का एक निवाला न था । इस समाज के लोग मनहूस कह कर ताने मारते कहा जाती किस के पास जाती हर दर से भगा दी जाती । आखिर थक हार कर एक कोठे पर पहुँची जहां न किसी ने मुझे मनहूस कहा और न ही गलत लफ्ज जहां कुछ बहने थी और एक माता जी इस समाज से जादा मुहब्बत उनमें थी और मुझे इसी कोठे पर सहारा मिला और अपनी और अपनी बेटी के सर के उपर छप्पर । अभी इतना ही कहा कि उनकी मंजिल आ गई और ओ उतर कर चली गई । और में इस सोच मे डूबा रहा कि गलत यह औरत है या वो लोग जिन्होंने इसे घर से निकाला इसके ससुराल वाले जब इसको सहारे कि जरूरत थी तो इसे धक्के मार के निकाल दिये । इस समाज ने भी इसे सहारा नहीं दिया। इंसान को जिंदगी मे जब सहारे की जरूरत हो और उसे जहां से सहारा मिले उसे मुहब्बत उसी से हो जाती है । मेरे हिसाब से इसमे गलत ससुराल वाले और यह समाज आज मेरी नजर मे इस समाज से जादा कोठे के लिये हमर्ददी है जो बे सहारो का सहारा बनता है । Ashab Khan....
A R Sahil Official
#लेनदारी #कर्जदारी में हुआ ये #हादसा..! बैठे बैठे सुखा #आंटा हो गया #गीला..! पहले ही कम थी #मुसीबत और उस पे #बस में फिर..! #धक्के खाती #ज़िन्दगी और हो गया #फोन #लापता..!!
Rajesh Raana
#ख़ुदा भी #मज़लूमो की #मुस्कान में #मुस्काते है , पर आप तो #रोज ही मंदिरों में #धक्के खाते है। © राजेश "राणा" के स्वर फोटो :- नामालूम , सोशल मीडिया से साभार #Nojoto #Hindi #Hindinojoto #Nojotohindi
#ख़ुदा भी #मज़लूमो की #मुस्कान में #मुस्काते है , पर आप तो #रोज ही मंदिरों में #धक्के खाते है। © राजेश "राणा" के स्वर फोटो :- नामालूम , सोशल मीडिया से साभार #Hindi #hindinojoto #nojotohindi
read more
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited