Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best 28Sept Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best 28Sept Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutsept 2015 calendar with holidays, sept 2015 to now, sept 5th teachers day, ristana status videos app sept 6 2018 0, status videos app sept 6 2018 0,

  • 7 Followers
  • 17 Stories

Sethi Ji

💝💝 इश्क़ का कसूर 💝💝 💝💝 इश्क़ का दस्तूर 💝💝 #good_night #Sethiji #28Sept #Trending

read more
White आज आसमान में काली घटा छाई हैं 
रुत हवा की प्यार का मौसम लाई हैं 

पा लिया हमने सबकुछ इस जहाँ में  
फ़िर भी आँखों में तुझे चाहने की तन्हाई हैं 

मैंने हर कसम पूरी शिद्दत से निभाई हैं 
फ़िर भी हर रोज़ होती हमारी लड़ाई हैं 

जो निभाता हैं मोहब्बत को इबादत समझ के 
उसने हर कदम अपने मुँह की खाई हैं 

तेरे प्यार में अच्छा होने की सज़ा पाई हैं 
आज चाँद में भी मेरे महबूब की रुस्वाई हैं 

बिक जाता है हर कोई दौलत और शोहरत के दम पर 
यही आज कल की दुनिया की सच्चाई हैं 

बनाने वाले ने मोहब्बत को दिल का सितम बन दिया 
मेरे हर अल्फाज़ को मेरे आंसुओं से सज़ा दिया 

ऐ मेरे खुद तूने एक दिन मिटाने के लिए यह दुनिया बनाई हैं 
यही इश्क़ का कसूर और यही ज़माने की बेवफाई हैं

💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏

©Sethi Ji 💝💝 इश्क़ का कसूर 💝💝

💝💝 इश्क़ का दस्तूर 💝💝

#good_night 
#Sethiji 
#28Sept 
#Trending

darpanpemka

Sh@kila Niy@z

White फिलहाल कुछ दिनों के लिए 
 किसी पुराने पते पर बसेरा किया है।
यूॅं तो मेरे हर नए-पुराने पते का 
उसे पहले से ही पता है।

निस्बत दिल से होगी अगर तो वो ढूॅंढ भी लेगा 
और पहचान भी लेगा मुझे ।
मेरे पते पर आना न आना ये उसकी मर्ज़ी है लेकिन 
उसने मुझे पहचान लिया है 
ये उसकी बातों से पता चल जाएगा मुझे ।

©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi 
#Dil #nisbat  #Pahachaan 
#nojotohindi 
#Quotes 
#28Sept

Sh@kila Niy@z

White मुझे आज भी इंतज़ार रहता है उस दिन का 
कि किसी दिन वो ये कहेगा, कि ....
नाराज़गी में तेरे लिए बंद किया दरवाज़ा 
मैं तेरे लिए फ़िर से खोल देना चाहता हूॅं।
ऐ मेरे रूह-ए-यार मैं तेरे पास फ़िर से 
एक बार लौट कर आना चाहता हूॅं।
या फ़िर ये कहेगा कि ....
तू ख़ुद लौट कर आ जाना फ़िर से,
मैं तेरे लिए दरवाज़ा खोल देता हूॅं।

लेकिन ये भी जानती हूॅं मैं कि वो ऐसा कभी कहेगा नहीं 
शायद ऐसा कोई दिन कभी आएगा नहीं ।
आगे भी बस ऐसे ही ख़ामोश रहेंगे हम दोनों ,
और इसी ख़ामोशी के साथ शायद किसी दिन 
इक-दूसरे को अलविदा कहेंगे हम दोनों।

लेकिन फ़िर भी मुझे इंतज़ार रहता है उस दिन का ....

©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi 
#intazaar  #kaash 
#nojotohindi 
#Quotes 
#28Sept

Sethi Ji

White 

💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗
💗  मोहब्बत का बोल , मोहब्बत का मोल  💗
💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗

इंसानियत का बोल , सबसे खूबसूरत बोल होता हैं
आज कल सिर्फ़ शायरी का मोहब्बत का मोल होता है

ज़रा समय निकल कर गुज़ारों एक दिन अपनी माँ के साथ
ले जाओ उनको घूमाने डाल कर हाथों में हाथ 

फ़िर कहीं देर ना हो जाए 
मोहब्बत मौत का कफ़न पहन कर ना सो जाए 

चाहें महबूब क्यों ना दे ज़िन्दगी के ऐश और आराम
चाहें महबूब क्यों ना लिखवा ले दिल में आपका नाम

फ़िर भी माँ का प्यार दुनिया में सबसे अनमोल होता हैं
उसमें मिलावट का ना कोई झोल ना कोई घोल होता हैं

💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝
🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸

©Sethi Ji #good_night 
#Sethiji
#28Sept 
#Trending
#ishq 
#maa 
#Zindagi 
#nojotoshayari

Sethi Ji

🩷🩷 इश्क़ का मक़ाम 🩷🩷 🩷🩷 इश्क़ का आराम 🩷🩷 #good_night #Sethiji #28Sept #Trending

read more
White रूठा यार मनाना आसान नहीं होता 
सिर्फ़ इश्क़ करने से कोई महान नहीं होता 

बिक जाते है महबूब दौलत के दम पर 
आज कल दिलों में सच्ची मोहब्बत का सम्मान नहीं होता

जहाँ से आती है हसीनों की हँसाने की आवाज़ें
इन राहों पर अब इस " शायर " का मकान नहीं होता 

एक दिन खुल जाते है दिल के सारे राज़ 
मोहब्बत में ऐसा मक़ाम हो जाता हैं 

उनकी हुस्न की गलियों में बदनाम ही सहीं 
हर आशिक का नाम हो जाता हैं

जो समझता हैं हमारी ज़िन्दगी के हालात 
वोह मोहब्बत को जान कर भी अनजान नहीं होता

रोज़ बिखर जाते हैं हमारे जज़्बात उनकी यादों में
फ़िर भी हमारे दिल में किसी का मोहब्बत का अपमान नहीं होता

और भी बहुत काम होते हैं जीवन के सफ़र 
सिर्फ़ प्यार करना हमारी ज़िन्दगी की शान नहीं होता

💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏

©Sethi Ji 🩷🩷 इश्क़ का मक़ाम 🩷🩷

🩷🩷 इश्क़ का आराम 🩷🩷

#good_night 
#Sethiji 
#28Sept 
#Trending

Sh@kila Niy@z

White उन लम्हों की क़ीमत जानते हैं हम 
जिन लम्हों के लिए लम्हा-लम्हा तरसे है हम

©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi 
#mohabbat 
#lamhein #yaadein 
#nojotohindi 
#Quotes 
#28Sept

Sh@kila Niy@z

White इंसान की नर्म-दिली और दूसरों के साथ अच्छा बरताव ही 
इंसान को इंसान बनाए रखता है इसलिए 
बेशक सब के साथ नर्मी और अच्छाई से ही पेश आया किजिए।
लेकिन आप की ये नर्म-दिली और अच्छाई किसी इंसान के दिल में 
अगर ऐसी उम्मीदें पैदा करती है, या फ़िर उन उम्मीदों को 
और ज़्यादा परवान चढ़ाती है, जिन्हें आप पूरा नहीं कर सकते 
या फ़िर पूरा करने की चाहत नहीं रखते तो फ़िर रुक जाइए।
हाॅं, अगर आप उन उम्मीदों को पूरा कर सकते हैं 
और पूरा करने की चाहत रखते हैं तो बेशक आगे बढ़ीए वर्ना 
वक़्त रहते सॅंभल जाइए और उस इंसान को भी 
हक़ीक़तों से वाकिफ़ कराइए और उस इंसान को 
ख़ुद से सॅंभलने का और ज़िंदगी में आगे बढ़ने का मौक़ा दीजिए।
आप की ये नर्म दिली आप की नज़र में आप की अच्छाई 
हो सकती है लेकिन आप की यही अच्छाई उस सामनेवाले 
इंसान के किसी बड़े नुकसान की वजह ना बन जाए, 
इस बात का हमेशा ध्यान रखिए।

#bas yunhi ek dil ki baat .......

©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi 
#achchhai #narm_dili  
#ummiden 
#nojotohindi 
#Quotes 
#28Sept 
shayari on life

Sethi Ji

रूठा यार मनाना आसान नहीं होता सिर्फ़ इश्क़ करने से कोई महान नहीं होता ।। जिस गली से आती हैं हसीनों की हँसाने की आवाज़ उन राहों पर आज कल हमारा मकान नहीं होता ।। जो समझता हैं हमारी दिल की बात को वोह मोहब्बत को जान कर भी अनजान नहीं होता ।।

read more
White रूठ गया मेरा चाँद जैसे अमावस की रात हो
बात सिर्फ़ वोही अच्छी जिसमे चाहत की बात हो 

मिलती हो तुम रोज़ मेरी मंज़िल की तरह 
लिखते हैं तुम्हारे हुस्न पर शयारी किसी साहिल की तरह

खिलखिलाती हुई मुस्कान है तुम्हारी
भड़काती हुई जवानी हुई जवानी है तुम्हारी 

हम भीग गए बिन बारिश तुम्हारे यौवन में
तुम्हारी काली ज़ुल्फ़े जैसे सावन की बरसात हो

आज बस जी रहे हैं तुम्हारी यादों के सहारे
ना जाने कब आएँगी हमारे मिलन की बहारे

देख रहे हैं आसमान की सितारे मेरी तन्हाई को 
मानो तुम्हारी विदाई में सज़ी तारों की बारात हो

💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞
🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟

©Sethi Ji रूठा यार मनाना आसान नहीं होता 
सिर्फ़ इश्क़ करने से कोई महान नहीं होता ।।

जिस गली से आती हैं हसीनों की हँसाने की आवाज़ 
उन राहों पर आज कल हमारा मकान नहीं होता ।।

जो समझता हैं हमारी दिल की बात को 
वोह मोहब्बत को जान कर भी अनजान नहीं होता ।।

Sethi Ji

🩷 माँ की फ़रियाद , ज़िन्दगी की बुनियाद 🩷 शहर आ गए हम सब कमाने फ़िर भी गांव की याद आती हैं तू दूर हैं मुझसे ख्यालों में फ़िर भी होंठो पर तेरी फ़रियाद आती हैं ।।

read more
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile