Find the Best लड़ती Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about
Naumesh Pandey
माना तेरे हृदय छेत्र को चोट प्रेम का आ लगा प्रेम किया वो भी खुलकर न तू मरता चोरी -चोरी...... ............@@@@@ ज़ब कहना था, कह नहीं पाया झूठी सच्ची बातो को सच को भी खुलकर न बोला झूठ बोलता चोरी -चोरी........ ..............@@@@@@@ सच को तूने आ रक्खा है न्याय व्यवस्था के तन पर झूठ बोलता वो भी चलता न्याय किया चोरी -चोरी........... ....................@@@@@@ मन भी बेचा तन भी बेचा गले प्यार को छूने खातिर प्यार किया तूने पूरा ना वार किया चोरी -चोरी...... ......................@@@@@@@ ना जाने कितनी उम्मीदें लड़ती लड़ती मौत से चोरी -चोरी ......................@@@@@@@@ प्रेम किया वो भी खुलकर न तू मरता चोरी -चोरी....... ...............नौमेश पाण्डेय .................................
shivani
रोज की लड़ाइयाँ, कुछ दे नही रही, हर रोज लड़ती हूँ, लगता है कल कुछ तो बदलेगा, पर... सुबह सूरज वही, लड़ाई वही, लोग वही, मानो मेरे तरीके सही नही, हर बार वहीं खड़ी पाती हूँ, जहां शुरू किया था खुद को, हर रोज लड़ती हूँ बस जीत नही पा रही, - शिवानी #पेट्रिआर्कीसेलड़ाई #फेमिनिस्ट #bebold
#पेट्रिआर्कीसेलड़ाई #फेमिनिस्ट #bebold
read moreEron (Neha Sharma)
स्त्री हूँ मैं ◆◆◆◆◆ हर रोज़ खुद से लड़ती हूँ मैं। स्त्री हूँ बस इतना कहती हूँ मैं। थोड़ी सी चुगली थोड़ी खींचतान की आदत है मुझे। खुद से खुद का सामना हर रोज़ करती हूँ मैं। खुद को ताने कसती हूँ खुद को अकड़ दिखाती हूँ मैं। क्या करूँ स्त्री हूँ, आदतन इस रूप में हर रोज़ ढलती हूँ मैं। मैं दुश्मन हूँ खुद की, और खुद की दोस्त भी। हर रोज मरकर भी जीती हूँ मैं। कहते हैं स्त्री बड़ी सहनशील होती हैं। फिर क्यों खुद से ही जलन महसूस करती हूँ मैं। पहचान मेरी क्यों रूढ़ियों में जकड़ी है। हर रोज मुर्दा सी लगती हूँ मैं। स्त्री हूँ मैं हाँ खुद ही खुद से हर रोज हर पहर लड़ती हूँ मैं। खीझती हूँ दूसरों पर रीझती हूँ खुद पर ऐसे ही अपना अस्तित्व खोती हूँ मैं। कोई कहने वाला नही न ही समझने वाला की ये लड़ाई बन्द हो। तभी तो स्त्री होकर खुद की दुश्मन कहलाती हूँ मैं। हाँ हर रोज खुद से लड़ती हूँ मैं। क्योंकि एक स्त्री हूँ मैं। - नेहा शर्मा #NojotoQuote #खुदकिखुदसेबात
Rajesh Raana
इतना सा बदला है वक्त बदलकर अब, के रियासते नही जातियां लड़ती है अब । इतना सा बदला है #वक्त #बदलकर अब, के #रियासते नही #जातियां #लड़ती है अब । #Nojoto #Nojotohindi #Hindinojoto
इतना सा बदला है #वक्त #बदलकर अब, के #रियासते नही #जातियां #लड़ती है अब । #nojotohindi #hindinojoto
read moreofficiallyharsh
बहन अक्सर तुमसे बड़ी होती है, उम्र में चाहे छोटी हो, पर एक बड़ा सा एहसास लेकर खड़ी होती है, बहन अक्सर तुमसे बड़ी होती है, उसे मालूम होता है कि तुम देर रात लौटोगे, तभी चुपके से दरवाज़ा खुला छोड़ देती है, उसे पता होता है कि तुम कब झूठ बोल रहे हो, और बस मुस्कुरा कर उसे ढक देती है, वो तुमसे लड़ती है पर लड़ती नहीं, वो अक्सर हार कर भी जीतती रही है तुमसे, जिससे कभी चोट नहीं लगती ऐसी एक छड़ी होती है, पर राखी के दिन जब एक पतला सा धागा बांधती है कलाई पे , मैं कोशिश करता हूँ बड़ा होने की, धागों के इस रार पर ही सही , कुछ पल के लिए मैं बड़ा होता हूँ, एक मीठा सा रिश्ता निभाने के लिए खड़ा होता हूँ, नहीं तो अक्सर बहन ही तुमसे बड़ी होती है, उम्र में चाहे छोटी हो, पर एक बड़ा सा एहसास लेकर खड़ी होती है | @Pandey .A. Harsh #Prasoon रक्षाबंधन Internet Jockey Prabal Singh Latika Batra 3 STAR TALENT Neha Mishra
रक्षाबंधन Internet Jockey Prabal Singh Latika Batra 3 STAR TALENT Neha Mishra
read moreRaja Saheb
तुम विजेता हो प्रेयसी, तुम लड़ती हो, न कवच न कुंडल न ही खड्ग है, तुम लड़ती हो मगर फिर भी, विजेता तुम धन्य हो.... मैं पुरुष... अहं पुरुषार्थ का, प्रतिबिम्ब गगन का, बना हुआ हुँ धुआँ धुआँ
तुम विजेता हो प्रेयसी, तुम लड़ती हो, न कवच न कुंडल न ही खड्ग है, तुम लड़ती हो मगर फिर भी, विजेता तुम धन्य हो.... मैं पुरुष... अहं पुरुषार्थ का, प्रतिबिम्ब गगन का, बना हुआ हुँ धुआँ धुआँ
read more
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited