Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best 26Sept Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best 26Sept Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 5 Followers
  • 15 Stories

Sethi Ji

💞💞 दिल का स्वाभिमान 💞💞 💞💞 मोहब्बत का सम्मान💞💞 #sad_shayari #Sethiji #26Sept #Trending

read more
White प्यार के बीच में अभी स्वाभिमान नहीं आना चाहिए 
और 
किसी की मोहब्बत अपना सम्मान नहीं जाना चाहिए 

पा जाते है मंज़िलें मुसाफिर , अपने हुनर के दम पर 
मिलेंगी सबको मुश्किलें कदम - कदम पर 

चाहें मिल जाए खुशियां सारे जहाँ की ऐ मेरे सनम
पर ज़िन्दगी में कभी अभिमान नहीं पाना चाहिए

दिल में तेरे एहसास , काम में विश्वास हैं 
तू भी प्रभु श्रीराम का दास हैं 

ऐ मेरे ख़ुदा सुन लो अरदास अपने भक्त की
चाहें जितना भी कमा लूँ 
 सांसों में किसी के लिए अपमान नहीं आना चाहिए

💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏

©Sethi Ji 💞💞 दिल का स्वाभिमान 💞💞

💞💞 मोहब्बत का सम्मान💞💞

#sad_shayari 
#Sethiji 
#26Sept 
#Trending

Sethi Ji

💞💞 होंठों पर मुस्कान 💞💞 💞💞 दिलों का सम्मान 💞💞 #sad_shayari #Sethiji #26Sept #Trending

read more
White 




होंठों पर मुस्कान , दिल में तूफ़ान हैं 
हाय रे ज़िन्दगी यह तेरा कैसा इम्तिहान हैं 

पहुंच जाते है हर बार उनकी चौखट पर ज़लील होने के लिए 
मेरे ख़ुदा तूने मेरे दिल को बनाया कितना नादान हैं 

ज़िन्दगी का खेल भी अज़ीब होता हैं 
जो किस्मत में दूर वोही दिल के करीब होता हैं 

किसी को मिल जाती मोहब्बत कोई तन्हा रह जाता हैं 
यह सब अपना - अपना नसीब होता हैं 

हम हार गए इज़्ज़त कमाते - कमाते 
वोह जीत गए बेवफाई निभाते - निभाते

इश्क़ में मेरा महबूब ख़ुदा हो गया  , मैं वफ़ा का परिंदा हो गया 
अब आप बताओ मोहब्बत की दुनिया में किसका होगा सम्मान हैं

हम सब हैं कठपुतली इस संसार की रंग मंच की 
इंसानियत ही हमारा धर्म , इंसानियत ही हमारी पहचान हैं

जो समझता खुद को ख़ुदा आज के ज़माने में 
याद रखना आज भी हमारी डोर की ईश्वर के हाथों में कमान हैं

🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷
🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶

©Sethi Ji 💞💞 होंठों पर मुस्कान 💞💞

💞💞 दिलों का सम्मान 💞💞

#sad_shayari 
#Sethiji 
#26Sept 
#Trending

Sh@kila Niy@z

जब वो हर वक़्त मौजूद थी उसके लिए,तब उसे क़द्र नहीं थी।
उसने मनाना भी ज़रूरी नहीं समझा, जब वो उस से नाराज़ थी।
उस वक़्त भी उसके लिए कोई और ही ज़रूरी हो गया था।
जिसे वो जान कहता था अपनी उसी को नज़र-अंदाज़ कर के 
वो किसी और को ही मनाने में लगा हुआ था।
नाराज़गी इस बात की नहीं थी की वो किसी और को मना रहा था।
नाराज़गी इस बात की थी कि उसे उसने अपने हाल पर छोड़ रखा था,
या यूॅं कहिए कि जैसे taken for granted ही ले लिया था।
बार बार उस तीसरे शख़्स की वजह से वो उसे छोड़ कर गया था।
अपनी असल पहचान को उसे उस तीसरे की वजह से वो छुपाता था 
उसकी तरफ़ से वैसे तो वो हमेशा ही आज़ाद था ।
कोई पाबंदी नहीं थी,जिस से चाहे,जैसा चाहे रिश्ता वो निभा सकता था।
वो तो बस इतना चाहती थीं कि,वो उसकी उम्मीदों को भी पूरा करे, 
क्यूॅंकि वो ख़ुद भी तो उस से कितनी उम्मीदें रखता था।
सब कुछ देख कर,समझ कर भी वो ख़ामोश रहती थी 
और वो उसकी उलझनों को समझने की कोशिश भी नहीं करता था।
आख़िर सब्र टूट गया उसका, 
फ़िर इन तमाम हालातों में क्या करती वो? 
फ़िर एक ही रास्ता नज़र आया उसे और उस से दूर हो गई वो।
इसलिए नहीं कि उसे अपनी अहमियत समझा सके, 
बल्कि इसलिए दूर हो गई वो, क्यूॅंकि सच में थक गई थी वो।
वो जाएगी लौट कर ज़रूर फ़िर से, जब वो पुकारेगा उसे दिल से 
लेकिन बस थोड़ा सा और वक़्त चाहती है वो।

#bas yunhi ek qissa-e-mukhtasar .......

©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi 
#mohabbat 
#qissa 
#nojotohindi 
#Quotes 
#26Sept 
shayari on life

Sethi Ji

🩷🩷 हिंदुस्तान की शान 🩷🩷 🩷🩷 हिंदुस्तान की आन 🩷🩷 #sad_shayari #Sethiji #26Sept #Trending

read more
White हम सब एक ही ख़ुदा की संतान हैं 
हमको लड़ाने वाले राजनीति के शैतान हैं 

पैदा हुए भारत देश की पावन मिट्टी पर 
भारतीय होना हमारी सबसे बड़ी पहचान हैं

देश में औरत का होना चाहिए सबसे उच्चतम सम्मान हैं
ममता का सुख पाने के लिए ईश्वर भी करता बलिदान हैं

क्यों लड़ाते हैं हम एक दूसरे से किसी के कहने पर
आज कल पैसों के लिए बिक जाता इंसान का ईमान हैं 

मिलती हैं रोटी हमको , सारा दिन आग में जलने के बाद
हम सब भूख से तड़पते हुए आम इंसान हैं 

करते हैं रोज़ ऐश भाई को भाई के लिए भड़कने वाले 
यहाँ रोज़ लड़ाई होती किसका धर्म सबसे महान है

क्या कोई डॉक्टर पूछता रोगी की जाति या मजहब 
बस आज इंसान का मन ही अपनों के लिए बेईमान हैं

♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏

©Sethi Ji 🩷🩷 हिंदुस्तान की शान 🩷🩷

🩷🩷 हिंदुस्तान की आन 🩷🩷

#sad_shayari 
#Sethiji 
#26Sept 
#Trending

Sethi Ji

💞💞 मोहब्बत की प्यास 💞💞 💞💞 ज़िन्दगी की मिठास 💞💞 #sad_shayari #Sethiji #ishq #26Sept

read more
White होंठों पर प्यास , दिल में आस हैं 
मेरी ज़िन्दगी में भी एक शख्स ख़ास हैं 

जब एक दिन दिल तोड़ कर जाना था तुमको 
फ़िर क्यों जगाया मेरे मन में मोहब्बत का खूबसूरत एहसास हैं

पा लूंगा अपनी मंज़िल अपनी मेहनत के दम पर 
लोग कहते मेरे शब्दों में माँ सरस्वती जी का वास हैं 

आओगी लौट कर तुम वापस जब मेरे हाथों में दौलत होगी 
मुझे आज भी तुम्हारे हुनर पर पूरा विश्वास हैं 

जितना वक़्त दिया , सुकून दिया 
मुझे ज़िन्दगी में आगे बढ़ने का जूनून दिया

आशा करता हूँ जहाँ भी रहो , हर पल आज़ाद रहो 
जीवन के हर सुख - चैन से आबाद रहो 

तुमने मेरी ज़िन्दगी को नया मक़ाम दिया 
बदनाम ही सही , मुझे अपनी वफ़ा का इनाम दिया 

मेरा जीवन एक बहुत लम्बा वनवास हैं 
मेरी शयारी में अब भी तुम्हारी मोहब्बत की मिठास हैं

💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗
🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸

©Sethi Ji 💞💞 मोहब्बत की प्यास  💞💞

💞💞 ज़िन्दगी की मिठास 💞💞

#sad_shayari 
#Sethiji 
#ishq 
#26Sept

Sh@kila Niy@z

नाराज़गी को मोहब्बत से दूर रखा किजिए,
क्यूॅंकि एक वक़्त के बाद 
नाराज़गी ख़त्म हो ही जाती है लेकिन 
मोहब्बत कभी ख़त्म नहीं होती।

©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi 
#mohabbat  #Narazgi 
#nojotohindi 
#Quotes 
#26Sept

Sh@kila Niy@z

White मस'अला हर बार यक़ीन का तो नहीं होता ।
मस'अला कभी-कभी सामने वाले इंसान के 
अजनबियत वाले बरताव का, नज़र-अंदाज़ी का 
या फ़िर ना-क़दरी का भी तो हो सकता है।

©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi 
#yaqeen 
#na_qadari 
#nojotohindi 
#Quotes 
#26Sept

Sh@kila Niy@z

White दिल में रहनेवालों से, ख़ुशी से भला कौन दूर जाता है?? 
लेकिन लोग कभी कभी बरताव ही ऐसा अजीब करते हैं कि 
दिल बस रो पड़ता है।

किसी का दिल दुखाने से पहले,
किसी को बे-वजह इंतज़ार कराने से पहले,
लोग इस बात पर ग़ौर ही नहीं करते कि ,
वही इंसान मायूस हो कर, नाराज़ हो कर 
जब दूर चला जाता है,
फ़िर उसके बाद दिल किस अज़िय्यत से गुज़रता है।

©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi 
#Dil #aziyyat 
#nojotohindi 
#Quotes 
#26Sept 
shayari on life

Sethi Ji

❣️ आम आदमी की कहानी ❣️ ❣️ आम आदमी की जुबानी ❣️ ऐ मेरे सनम मुझे हर पल तेरी मोहब्बत पर नाज़ हैं तुझसे होता मेरी हर सुबह का आगाज़ हैं ।। तू समझ लेता मेरे दिल की बात , बिना कुछ कहे

read more

Priya Gour

❤🌸 #26Sept 5:46

read more
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile