Find the Best औपचारिकता Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutऔपचारिकता की परिभाषा, औपचारिकता शब्द का पर्यायवाची, औपचारिकता पर शायरी, औपचारिकता meaning in english, औपचारिकता in english,
Drjagriti
White जितना कठिन है जिंदगी जीना,उससे कहीं अधिक कठिन है बेवजह होठों पर मुस्कुराहट रखना और सामाजिक औपचारिकताएं निभाना ©Drjagriti #औपचारिकता
Juhi Grover
रक्षाबंधन (कहानी) भाग-१ (अनुशीर्षक में पढ़ें) सुरभि मेज़ के कोने पे लगी कुर्सी पर बैठी कुछ सोच रही थी। अनायास ही उसकी आँखें गीली हो गईं। शादी के बाद से ही उसे मायके जाने का मन नहीं करता। मम्मी-पापा तो थे नहीं, राखी पोस्ट करना बस एक औपचारिकता मात्र था। दिल से सब रिश्ते लगभग टूट चुके थे। भाई का न कोई फोन और न कोई आना-जाना ही था। इस बार पूरे 8 साल बाद राखी न भेजने का फैसला किया। तभी अरण्य सुरभि के पास आया, "क्या दी, आप बार बार बस यही सब सोचने में क्यों लगी रहती हो? जो हुआ सो हुआ, अब वो सब सोच कर खुद को क्यों दु
सुरभि मेज़ के कोने पे लगी कुर्सी पर बैठी कुछ सोच रही थी। अनायास ही उसकी आँखें गीली हो गईं। शादी के बाद से ही उसे मायके जाने का मन नहीं करता। मम्मी-पापा तो थे नहीं, राखी पोस्ट करना बस एक औपचारिकता मात्र था। दिल से सब रिश्ते लगभग टूट चुके थे। भाई का न कोई फोन और न कोई आना-जाना ही था। इस बार पूरे 8 साल बाद राखी न भेजने का फैसला किया। तभी अरण्य सुरभि के पास आया, "क्या दी, आप बार बार बस यही सब सोचने में क्यों लगी रहती हो? जो हुआ सो हुआ, अब वो सब सोच कर खुद को क्यों दु
read moreAnita Saini
इतनी तकल्लुफ़ न कीजिए जनाब ज़रा ज़ेहन को जहमत तो दीजिए एक नामाकूल साया आज भी होगा गर्दज़दा माज़ी के किसी कोने में ! _Word_Collab_Challenge_ Collab करें हमारे साथ Urdu_Hindi Poetry आज का लफ्ज़ है "तकल्लुफ़" अब पहले की तरह एक विजेता नहीं बल्कि 3 विजेता चुना जाएगा,, जो सबसे पहला विजेता होगा उनके कोट को मैं testimonial करूंगा! और दूसरे और तीसरे नंबर वाले विजेता को 'हाइलाइट' करूँगा। Example:
_Word_Collab_Challenge_ Collab करें हमारे साथ Urdu_Hindi Poetry आज का लफ्ज़ है "तकल्लुफ़" अब पहले की तरह एक विजेता नहीं बल्कि 3 विजेता चुना जाएगा,, जो सबसे पहला विजेता होगा उनके कोट को मैं testimonial करूंगा! और दूसरे और तीसरे नंबर वाले विजेता को 'हाइलाइट' करूँगा। Example:
read moreकरिश्मा ताब
ऐसा जरूरी है क्या ©करिश्मा ताब #औपचारिकता #nojotahindi #nojotostreak #NojotoUrduShayari #NojotoFamily
#औपचारिकता #nojotahindi #NojotoStreak UrduShayari #NojotoFamily
read moreतुषार"आदित्य"
ये जो हफ़्ते भर का शोर शराबा दिखता है प्रेम रीत है कोई या बस औपचारिकता है ये जो हफ़्ते भर का शोर शराबा दिखता है प्रेम रीत है कोई या बस औपचारिकता है #valentinesweek #valentinesday #roseday #प्रेम #रीत #औपचारिकता #yqhindi #hindiquotes
ये जो हफ़्ते भर का शोर शराबा दिखता है प्रेम रीत है कोई या बस औपचारिकता है #valentinesweek #ValentinesDay #roseday #प्रेम #रीत #औपचारिकता #yqhindi #hindiquotes
read moreRaushan
सुनने कोई नहीं आता आपका मर्म सबको बस हाजरी लगानी है अनौपचारिक रूप से आएंगे निभाने बस औपचारिकता पूछेंगे कैसे हो सब ठीक है!? फिर आगे बढ़ कर और बताओ तक बिन कहे संकेत देंगे !अलविदा और बताओ से बात बढ़ गई तो सुनेगा कोई नही क्योंकि सबको विक्टिम बन जाना है यहां कोई पहल करे कैसे सुने जो एक दूसरे की मर्म बंट जाएंगे हल न हो मुश्किल माना पर हालात थोड़े तो सुधर जाएंगे #औपचारिकता #मर्म #विक्टिम -शिकार #अकेलापन #yqdidi #yqtales
Ek villain
इसमें कोई संदेश नहीं है कि चुनाव के नाम पर एक छलावा मात्र था पहले पहल तो कांग्रेसका कोई भी दिक्कत अध्यक्ष बनने के लिए आगे नहीं आया और सभी यही प्रतीक्षा करते रहे कि प्रथम परिवार की ओर से किसका नाम का संकेत दिया जाएगा इसी दौरान सभी राहुल गांधी को गुहार लगाते रहे कि फिर से पार्टी की कमान संभालने लेकिन उनके इस मोना और के राहुल नहीं पसीजा क्योंकि वह तो उसके हिसाब से पार्टी को संचालित करना चाहते हैं जैसे अभी कर रहे हैं जिसमें जवाबदेही कोई नहीं होते लेकिन लगाम पूरी तरह अपने हाथ में रहती है मेरा हाल गहन मंथन के बाद राजनाथ मंत्री मुकेश का नाम सामने आया लेकिन जयपुर में हुए एक अप्रत्याशित दुर्घटना में उनकी संभावनाओं को पतीला लगा दिया हालांकि वे आरंभ से ही जयपुर की गद्दी छोड़ कर दिल्ली आने को तैयार नहीं थे इसके बाद तमाम काश आकाश और उपहार के बाद 80 वर्षीय मलिक अनुज खड़े दावेदार बनकर उभरे जिनके पीछे पूरी हो गई इसके शशि थरूर ने गांधी परिवार की ओर से कोई समर्थन नहीं मिला फिर भी उन्होंने पूरे पेशावर तरीके से चुनाव लड़ा मगर इस अभियान में कांग्रेसियों ने बीच में ही चुनाव कराएगी प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में खड़क का स्वागत किया जाता है उनके साथ बेरुखी दिखाई जाती है ©Ek villain #Art #औपचारिकता का चुनाव
#Art #औपचारिकता का चुनाव
read more
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited