Find the Best बंसी Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutबंसी सब सुर त्यागे है, सांवरे की बंसी, छुपाकर के बंसी, बंसी का अर्थ, हो तुम बंसी बजाते हो,
Mansha Sharma
🌷 सांवरे की मनशा 🌷 No_3357 बंसी सांवरे की धून पर सांवरे के होठो पर बंसी बाजे सांवरे की बंसी संग लता पता और गईया नाचे कृष्ण की धून पर ऐसी खोयी गोपीया खुद की सुध बुध बिसरी सांवरे से मिलन मे कैसे उल्टे सीधे स्वांग रचे गोपियां मन ही मन सांवरे को चाहे मन की मनशा यही सांवरे हमे मिल जाये कृष्ण की धून पर बजती बंसी सबका मन मोह जाये बंसी की धून सुन राधे मन ही मन हर्षाये राधे के ह्रदय को कृष्ण है भाये कृष्ण के ह्रदय मे राधे है समाये #स्वरचित_सुरमन_✍️ 16/4/24 ©Mansha Sharma #सांवरे की मनशा #सुरमन_✍️ #बंसी #nojato
Mansha Sharma
🌷 सांवरे की मनशा 🌷 No_3357 बंसी कृष्ण की धून पर बंसी बाजे सांवरे की बंसी संग लता पता और गईया नाचे कृष्ण की धुन में ऐसी खोयी गोपिया खुद की सुध बुध बिसरी सांवरे से मिलन में कैसे उल्टे सीधे स्वांग राचे गोपियां मन ही मन सांवरे को चाहे मन की मनशा यही सांवरे हमें मिल जाए कृष्ण की धुन पर बजती बंसी सबका मन मोह जाए बंसी की धुन सुन राधे मन ही मन हर्षाये राधे के हृदय को कृष्ण है भाये कृष्ण के हृदय में राधे है समाये स्वरचित_सुरमन_✍️ 16/4/24 ©Mansha Sharma #सांवरे की मनशा #सुरमन_✍️ #बंसी #nojato
Bitterone_me
नाथ तुम्हारी बंसी कहा मैं सुनकर पावन हो जाउ चरण को छूकर तुम्हारे वृन्दावन में खो जाउ ! ©Bitterone_me #krishna_flute #कृष्ण #बंसी #पावन #वृंदावन #राधाकृष्ण #Krishna #viral #Popular #bitteroneme
Sushma
सुनो सांवरे कि बंसी हैं बाजे, यमुना तट पर राधा कर रही इंतज़ार, नैनो से धार धार कजरा बहे है, जीयरा हैं तरसे , अब तक ना आया ये मोहन, प्यासी प्यासी अखियाँ जाने काहे ऐसे है बरसे.. ©Sushma सुनो सांवरे कि #बंसी हैं बाजे, यमुना तट पर #राधा कर रही इंतज़ार, नैनो से धार धार कजरा बहे है, जीयरा हैं तरसे , अब तक ना आया ये #मोहन , प्यासी प्यासी अखियाँ जाने काहे ऐसे है बरसे..
विष्णुप्रिया
मेरा मन बंसी है... राधे..!! सुख दुख के है, छीद्र अनेको भीतर खोखली बाजे, बाँट जोहती, तुम्हरे प्रेम में नैना सूखे जाते, अब तो आकर, निज अधरन से प्राण फूंक दो प्यारे, मेरा मन बंसी है... राधे..!! पूर्ण करदो इस अपूर्ण को अपने पग की रज से, मेरा मन बंसी है राधे... #yqdidi #बंसी #राधे #मन #spiritual #love #हिंदीकोट्स #विष्णुप्रिया
पूर्ण करदो इस अपूर्ण को अपने पग की रज से, मेरा मन बंसी है राधे... #yqdidi #बंसी #राधे #मन #spiritual love #हिंदीकोट्स #विष्णुप्रिया
read moreNishtha Rishi
अगर तुम कृष्ण बन जाओ, तो मैं तुम्हारी बंसी बन जाउंगी..! OPEN FOR COLLAB😊 #संजय #धृतराष्ट्र #कृष्ण #बंसी #yqbaba #yqdidi #nishtharishi #yourquoteandnishtha Collaborating with Rohit Sharma "Rooh"
OPEN FOR COLLAB😊 #संजय #धृतराष्ट्र #कृष्ण #बंसी #yqbaba #yqdidi #nishtharishi #yourquoteandnishtha Collaborating with Rohit Sharma "Rooh"
read moreRadheshyam
बनसी बजाएं मोहन, राधा को बुलाएं उसका मन, राधा भी धुन सुन रही हैं, कुछ कह ना पाएं वो सुमन श्याम जो पूछे, कहाँ थी अब तक कैसे बिताएं वो पल जब तक कैसे बिताएं दूरी के वो पल, जब हम पास नहीं थे, जब हम दूर कहीं थे.... राधा कुछ कह ना पाएं, बस रोई-रोई जाएं श्याम सब समझ जाएँ, कैसे रहे वो पल आँसुओ की धारा जो बह रहीं हैं, वह मोहन से मन की कह रहीं हैं, मोहन सब कुछ समझ रहें हैं, क्या-क्या मेरी राधा सह रहीं हैं, राधा कहती श्याम से, कहती अपने घनश्याम से, हमारा मिलन जल्दी हो सुमन, विरह की पीड़ा अपार हैं, तुम जानी इस मन की बातें, तुम से हीं, मेरा संसार हैं.... ©Divyanshi Triguna "Radhika" #NojotoHindi #बंसी मोहन की
Hindi #बंसी मोहन की
read morediksha
जब भी हो जाऊं मैं उदास या मन हो मेरा बेचैन आएं न सुकून जब कही भी मुझे दिखे न रास्ता जब कही भी मुझे दिल में हो जब अजीब से बेचैनी या हो दिमाग में कुछ चल रहा आएं न सुकून जब मुझे कही तो सुनूं तेरी बंसी की मनमोहनी सी आवाज जब जब सुनूं तेरी मुरलिया की धुन मन को सुकून सा मिले जब जब सुनूं तेरी बंसी की धुन तब तब मेरा तन मन मुस्काया ©diksha #बंसी #कृष्ण