Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best बोरी Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best बोरी Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutवर्णक बोरी डैम,

  • 4 Followers
  • 5 Stories

Harshu

#keemat

read more
#Jaruraten  keemat bdal deti 
hain,
#जाड़े m pyaare kapde,
garmi m #बोरी lgte hain.... #keemat

Arif Khan

mr.khan

read more
Bahot pyraa MSG

एक पाँच छे. साल का मासूम सा बच्चा 👦अपनी छोटी बहन 👩 को लेकर मस्जिद के एक तरफ कोने में बैठा हाथ उठा कर अल्लाह से न जाने क्या मांग रहा था।

कपड़े में मेल लगा हुआ था मगर निहायत साफ, उसके नन्हे नन्हे से गाल आँसूओं से भीग चुके थे।
बहुत लोग उसकी तरफ मुतवज़ो थे और वह बिल्कुल अनजान अपने अल्लाह से बातों में लगा हुआ था।

जैसे ही वह उठा एक अजनबी ने बढ़ के उसका नन्हा सा हाथ पकड़ा और पूछा-
"क्या मांगा अल्लाह से"
उसने कहा-
"मेरे पापा मर गए हैं उनके लिए जनंत,
मेरी माँ रोती रहती है उनके लिए सब्र,
मेरी बहन माँ से कपडे सामान मांगती है उसके लिए पैसे"।
"तुम स्कूल जाते हो"
अजनबी ने सवाल किया।
"हां जाता हूं" उसने कहा।
"किस क्लास में पढ़ते हो ?" अजनबी ने पूछा
"नहीं अंकल पढ़ने नहीं जाता, मां चने बना देती है वह स्कूल के बच्चों को बेचता हूँ, बहुत सारे बच्चे मुझसे चने खरीदते हैं, हमारा यही काम धंधा है" बच्चे का एक एक लफ्ज़ मेरी रूह में उतर रहा था ।

"तुम्हारा कोई रिश्तेदार"
न चाहते हुए भी  बच्चे से पूछ बैठा।
"पता नहीं, माँ कहती है गरीब का कोई रिश्तेदार नहीं होता,
माँ झूठ नहीं बोलती,

पर अंकल,
मुझे लगता है मेरी माँ कभी कभी झूठ बोलती है,
जब हम खाना खाते हैं हमें देखती रहती है,
जब कहता हूँ 
माँ तुम भी खाओ, तो कहती है मैं ने खा लिया था, उस समय लगता है झूठ बोलती है "
"बेटा अगर तुम्हारे घर का खर्च मिल जाय तो पढाई करोगे ?"
"बिल्कुलु नहीं"
"क्यों"

"पढ़ाई करने वाले गरीबों से नफरत करते हैं अंकल,
हमें किसी पढ़े हुए ने कभी नहीं पूछा - पास से गुजर जाते हैं"
अजनबी हैरान भी था और शर्मिंदा भी।

फिर उसने कहा "हर दिन इसी इस मस्जिद में आता हूँ, कभी किसी ने नहीं पूछा - यहाँ सब आने वाले मेरे वालिद(बाप) को जानते थे - मगर हमें कोई नहीं जानता 

"बच्चा जोर-जोर से रोने लगा" अंकल जब बाप मर जाता है तो सब अजनबी क्यों हो जाते हैं ?"
मेरे पास इसका कोई जवाब नही था और ना ही मेरे पास बच्चे के सवाल का जवाब है।
ऐसे कितने मासूम होंगे जो हसरतों से घायल हैं

बस एक कोशिश कीजिये और अपने आसपास ऐसे ज़रूरतमंद यतिमो,बेवाओं और बेसहाराओ को ढूंढिये और उनकी मदद किजिए.........

🙏 मदरसों, मस्जिदों मे सीमेंट  की बोरी देने से पहले अपने आस - पास किसी गरीब को देख लेना शायद उसको आटे और अनाज की बोरी की ज्यादा जरुरत हो।

🤗 कहि गुरुप मे एसा खुदा परस्त ईन्सान मील जाऐ 

कुछ वक्त के लिए एक गरिब बेसहारा कि आँख मे आँख डालकर देखे आपको क्या मेहसूस होता है 
 फोटो या विडियो भेजने कि जगह ये मेसेज कम से कम एक या दो गुरुप मे जरुर डाले|

*खुद में व समाज में बदलाव लाने के कोशिश जारी रखे। mr.khan

कवि मनीष

होली में उड़े रंग-गुलाल,
दिल बोले सारा रा रा रा रा,
शरम-लाज मटके में डाल,
दिल बोले सारा रा रा रा रा,

होली में उड़े रंग-गुलाल,
दिल बोले सारा रा रा रा रा,

आई देख छैल-छबीली,
लेके सर पे जवानी की बोरी,
अपनीं बोरी मुझपे डाल,
वो बोले सारा रा रा रा रा,

होली में उड़े रंग-गुलाल,
दिल बोले सारा रा रा रा रा,

भंग जैसी चढ़़ गई,
मुझपे तेरी जवानी का रंग,
अब तो रहेंगे हरघडी हम-तुम संग-संग,
बाँहों में बाँहें डाल,
दिल बोले सारा रा रा रा रा,

होली में उड़े रंग-गुलाल,
दिल बोले सारा रा रा रा रा,
शरम-लाज मटके में डाल,
दिल बोले सारा रा रा रा रा,

होली में उड़े रंग-गुलाल,
दिल बोले सारा रा रा रा रा 
#कविमनीष 
 #NojotoQuote #कविमनीष

कवि मनीष

होली में उड़े रंग-गुलाल,
दिल बोले सारा रा रा रा रा,
शरम-लाज मटके में डाल,
दिल बोले सारा रा रा रा रा,

होली में उड़े रंग-गुलाल,
दिल बोले सारा रा रा रा रा,

आई देख छैल-छबीली,
लेके सर पे जवानी की बोरी,
अपनीं बोरी मुझपे डाल,
वो बोले सारा रा रा रा रा,

होली में उड़े रंग-गुलाल,
दिल बोले सारा रा रा रा रा,

भंग जैसी चढ़़ गई,
मुझपे तेरी जवानी का रंग,
अब तो रहेंगे हरघडी हम-तुम संग-संग,
बाँहों में बाँहें डाल,
दिल बोले सारा रा रा रा रा,

होली में उड़े रंग-गुलाल,
दिल बोले सारा रा रा रा रा,
शरम-लाज मटके में डाल,
दिल बोले सारा रा रा रा रा,

होली में उड़े रंग-गुलाल,
दिल बोले सारा रा रा रा रा 
#कविमनीष 
 #NojotoQuote #कविमनीष

कुछ लम्हें ज़िन्दगी के

रख्खा है नज़्म होले- होले धार बढ़ाता हूँ अपने कलम की । छैनी-हथौड़ी को मैंने बोरी में सजा रख्खा है ।। ©️✍️ सतिन्दर #kuchलम्हेंज़िन्दगीke #satinder #सतिन्दर #नज़्म #रख्खाहै #कलम #धार #छैनी #हथौड़ा #बोरी Deepa Rajput Deepika Dubey Divya Joshi Kajal Kapoor Kalyani Shukla

read more
होले- होले धार बढ़ाता हूँ अपने कलम की ।
छैनी-हथौड़ी को मैंने बोरी में सजा रख्खा है ।। 

©️✍️ सतिन्दर रख्खा है नज़्म  होले- होले धार बढ़ाता हूँ अपने कलम की ।
छैनी-हथौड़ी को मैंने बोरी में सजा रख्खा है ।। 

©️✍️ सतिन्दर

#kuchलम्हेंज़िन्दगीke #satinder #सतिन्दर #नज़्म #रख्खाहै #कलम #धार #छैनी #हथौड़ा #बोरी
 Deepa Rajput Deepika Dubey Divya Joshi Kajal Kapoor Kalyani Shukla

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile