Find the Best दीप्ती Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutदीप्ति का अर्थ, दीप्ति शर्मा, दीप्ती भागवत, दीप्ति नवल, दीप्ति,
Sumeet Pathak
मां मुझको अपनी तस्वीर बना ले कुछ इस कदर मुझमें खुद को बस ले... रहती हूँ मैं तेरे दिल में न मां..? जननी कैसे करे संघार खुद के रूप का चाहे लाख कहे ये दुनिया मां मुझको अपनी तस्वीर बना ले... चाह नही है मुझको इस संसारी मृगतृष्णा का गेहनों के रूप में तेरा बस प्यार रहे मां मां मुझको अपनी तस्वीर बना ले... दो परिवारों की धूरी बन सवारूँगी किस्मत अपनो संग मत जाना मुझको तुम भूल बेटी बहन पत्नी मां बन कर दूंगी सबके शिक़वे दूर... मां मुझको अपनी तस्वीर बना ले... हो काबिल लाख चाहे ज़माना, बिन बेटी रहेगा न ठिकाना , आख़िर इंदिरा कल्पना सेना भी तो है मेरा ही रूप तू इस कदर मुझमें दुनिया बसा ले...!! DQ :261 मैंने सुना है जन्म से पहले ही बेटियों को मार दिया जा रहा माँ , क्या आप भी मुझे..........😣 " कन्या ही जीवन का वरदान , इन्हें मार कर " कैसे जिंदा रखोगे अपना स्वाभिमान ......!! वो बेटी है उसे भी मां का दुलार पाने दो
DQ :261 मैंने सुना है जन्म से पहले ही बेटियों को मार दिया जा रहा माँ , क्या आप भी मुझे..........😣 " कन्या ही जीवन का वरदान , इन्हें मार कर " कैसे जिंदा रखोगे अपना स्वाभिमान ......!! वो बेटी है उसे भी मां का दुलार पाने दो
read moreDeepti Dua
इस साल मोन रहना पर निशब्द नहीं आवाज़ और जज़्बात को ऐसे ही खोलना नहीं चाहत रखना पर उम्मीद नहीं बिखरना नहीं, हार मानना नहीं बेशक दर्द से भरी हो जिंदगी पर बादशाह की तरह जीना छोड़ना नहीं l(4) #दीप्तीएहसास #दीप्ती ईशना ©Deepti Dua 2023
2023
read moreDeepti Dua
भगवान को हमसे कुछ भी नहीं चाहिए - कोई प्रसाद या संस्कार नहीं। भगवान को कुछ भी अर्पित नहीं किया जा सकता क्योंकि सब कुछ उन्हीं का है। परमेश्वर मांगता है कि हम उसे अर्पित किए जा सके और कुछ भी नहीं जो वह नहीं चाहता कि उसके लिए एक मंदिर बनाया जाए वह चाहते हैं प्रेम, एक प्यार भरे दिल के साथ। हम अपने आप को देंगे तो भगवान अपने आप को देंगे यही जिंदगी का सबसे बड़ा profit हैं, प्रमात्मा की प्राप्ति #दीप्ती #दीप्तीएहसास #दीप्तीईशना ©Deepti Dua
आशुतोष यादव
ज़िन्दगी तुम्हारे माथे पर हुनर की दीप्ती, जरूर प्रस्फुटित होगी एक दिन। किसी की परछाई के साये में मशगूल न होकर जीने का खुद की तदबीर तो बुनों। @आशुतोष यादव #हुनरकोपहचानो #हुनर_किसी_का_गुलाम_नहीं #तदबीर #दीप्ती Sudha Tripathi sheetal pandya मेरे शब्द himanshi Singh sunny Drsantosh Tripathi
#हुनरकोपहचानो #हुनर_किसी_का_गुलाम_नहीं #तदबीर #दीप्ती Sudha Tripathi sheetal pandya मेरे शब्द himanshi Singh sunny Drsantosh Tripathi
read more
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited