Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best बेरूखी Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best बेरूखी Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 38 Followers
  • 38 Stories

propton

ख्वाब टूट गया मेरा एक तिनके की तरह इस क़दर................क्या करुं तेरे धोखे की हवा थी ही इतनी तेज

©@propton #ख्वाब
#अकेलापन
#धोखा
#बेरूखी

Suparas Jain

ये जो इश्क़ है । ❣ #इश्क़ #नफ़रत #बेरूखी #अहसास #yqdidi #yqhindi #hatelove

read more
मैंने उससे अब इश्क़ जताना छोड़ दिया ।
यूँ कि उसकी बेरुखी ने,
मेरा हर अहसास दफ़न कर दिया । ये जो इश्क़ है ।
❣
#इश्क़ #नफ़रत #बेरूखी #अहसास #yqdidi #yqhindi #hatelove

Ravikant Mishra

read more
करना न सीख पाए....जब वो #एहसास की कदर.....!!

हमनें ही उनसे सीख ली.... #फिर #बेरूखी आखिर...!!

Ravikant Mishra✨

read more
करना न सीख पाए....जब वो #एहसास की कदर.....!!

हमनें ही उनसे सीख ली.... #फिर #बेरूखी आखिर...!!

तुषार"आदित्य"

इस तरह बस बेरुखी का बोझ हल्का कर दिया। ली कलम और हाल सारा डायरी में भर दिया। #बेरूखी #yqbaba #yqdidi#yqdada

read more
इस तरह बस बेरुखी का बोझ हल्का कर दिया।
ली कलम और हाल सारा डायरी में भर दिया। इस तरह बस बेरुखी का बोझ हल्का कर दिया।
ली कलम और हाल सारा डायरी में भर दिया।
#बेरूखी #yqbaba #yqdidi#yqdada

Dr Vijendra Vishal

Jyotshna Rani Sahoo

तुम बस इतना जान लो की तुम्हारा ये बार बार बेरुखी मेरे अंदर की इश्क़ का धीरे धिरे कतल कर रहा है। #इश्क़ #कतल #बेरूखी #yqbaba #yqdidi#yahindi

Prashant Gupta

मुझे बेरुखी है उसकी बेरुखी से,
अब मेरा बिखर जाने का दिल कर रहा है।।

मुझे चाहत है उसे बांहों में भरने की एक मर्तबा,
फिर उसकी बाहों में कैद हो जाने का दिल कर रहा है।।

मुझे इस तरह से कर रही है नजरअंदाज वो,
मुझे छोड़ कर वो मेरे अपनों से मशवरा कर रहा है।।

हर कोई दीदार कर रहा रहा उसके बेदाग चेहरे का,
मेरे दिल का टुकड़ा मुझसे ही पर्दा कर रहा है।।

उससे कह दो मुझे देख ले सिर्फ एक दफा,
अब मेरा मर जाने का दिल कर रहा है।।

 🍁🍁🍁 2 line Collab please #collab #collabwithrestzone #yqbaba #yqdidi #yqdada #बेरूखी  #कोराकाग़ज़ #तुमक्याजानो

PRIYA SINHA

😞😒"बेरूखी-ए-अनदेखी"😒😞 

उनके पास आकर देखा ;
उनसे दूर जाकर देखा ;
उतना हीं वो याद आएं , 
उन्हें जितना भुलाकर देखा ;
उनसे कुछ छिपाकर देखा ;
उन्हें सबकुछ बताकर देखा ;
   वो उतना हीं नासमझ बन बैठे ,  
उन्हें जितना समझाकर देखा ;
उन्हें कभी खूब हँसाकर देखा ;
उन्हें कभी थोड़ा रूलाकर देखा ;
वो उतना हीं होते गएं दूर मुझसे , 
उन्हें जितना पास बुलाकर देखा ;
पर जब इस बेरूखी-ए-अनदेखी में , 
उनसे मैंने थोड़ी दूरी बनाकर देखा ;
उनको भी उतना हीं नजर आई मैं तो ,
 उन्होंने जितना मुझसे नजरें चुराकर देखा ! 

प्रिया सिन्हा 𝟏𝟒. मई. 𝟐𝟎𝟐𝟎. 
(गुरूवार)-𝐏𝐑𝐈𝐘𝐀 𝐒𝐈𝐍𝐇𝐀.

©PRIYA SINHA #बेरूखी #ए #अनदेखी

"ANUPAM"

पत्थर हूं......!
... चलो मान लिया!!!
तुम तो.... हुनरमंद हो!
......तराश लो मुझे!!!!

©Ramesh Chandra Anupam #बेरूखी#
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile