Find the Best bhkti Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutrongte khade kar dene wale desh bhkti shayari, 15 aug shayri desh bhkti 0, bhkti song, bhkti geet marathi, bhkti git marathi,
NTR
White मन में विश्वास रखकर कोई हार नही सकता औऱ मन में शंका रखकर कोई जीत नही सकता। जीवन को समझना हो तो पहले मन को समझो, क्योंकि जीवन और कुछ नहीं, वह हमारी सोच का साकार रूप है, जैसी सोच वैसा जीवन। जो इंसान मानसिक रूप से जितना शक्तिशाली और शांत होगा उस इंसान का व्यक्तित्व उतना ही सरल होगा। सम्पन्नता मन की ही अच्छी होती है, धन की नहीं, क्योंकि धन की सम्पन्नता अहंकार देती है और मन की सम्पन्नता संस्कार। ॥ जय श्री राधे कृष्ण ॥ ©NTR #bhkti
Uma Vaishnav
White गुरु (दोहे) ******** गुरु बिन हमको ज्ञान कहाँ, गुरु बिन न दिखे राह। गुरु ही सिखलाते हमे ,प्रभु से रखना चाह।। गुरु का पूजन कीजिए, भक्ति भाव के साथ। गुरु चरणों में नमन करो, जोड़ों गुरु को हाथ।। गुरु चरणों में ही मिले , तीर्थ के सभी धाम। गुरु की सेवा जो करे, उसके बनते काम।। ©Uma Vaishnav #guru_purnima #bhkti #doha
Moksha
मोर मुकुट चंदा से मुखड़े वाले घुंघराली लट कारे कजरारे नैनो वाले, तेरी मोहनी मुस्कान पर हम दिल और जान बलिहारी.... हे कृष्ण मुरली मधुर बजैया हे माधव गोप गोपियों के रास रचैया, अपनी कृपा को एक नजर हम पर भी डारो चरणों में पड़े है कब से, अब तो नाथ उठाकर गले लगा लो..... पवित्र हृदय ओर मन से करते है स्वागत आपका🙏😊 , हर्षोउल्लास उत्साह के साथ, छप्पन भोग, माखन-मिश्री, मेवे के साथ, ढोल-नगाड़े बाजे के साथ,झूम-नाचकर, भक्ति -भजन गाकर मनाए जन्मदिन आपका.... Haapy Krishnjnmastmi 💐🙏🎂🎂🍬🍫🍩😘 ©Moksha #janmashtami #krishna_flute #bhkti #poetry #Nojoto #nojotohindi #poetry #nojotoshayari
#janmashtami #krishna_flute #bhkti poetry #nojotohindi poetry #nojotoshayari
read moreचारण गोविन्द
कृष्ण-पद कान्हा रे! भवसिंधु से तार। आँधी काल सी गति बनी है करे नित साँसों से तकरार। अग्नि सरीखी कोई उलझन हृदय में चुभती बारम्बार। धरती सा अब धैर्य नहीं है मिट्टी सी काया भव मझधार। बादल बरसे नित वैसे ही फूटती अँखियन से जलधार। चिंता का ये अमिट कुहासा श्वास का करता नित संहार। घावों का इक घन है जीवन प्रेम छतरी जिसका उपचार। जनम मरण जीवन का कर्ता गोविन्द बिना कौन आधार।। चारण गोविन्द #चारण_गोविन्द #कृष्ण_पद #CharanGovindG #govindkesher #bhkti #jaishreekrishna #kanha #Poetry #Trending #Krishna
#चारण_गोविन्द #कृष्ण_पद #CharanGovindG #govindkesher #bhkti #jaishreekrishna #kanha Poetry #Trending #Krishna
read moreKamlesh Kandpal
घनघोर बादल, उफ़नाता जल सागर का परीक्षा हैं ये यारा ,नहीं हैं सामान डर का। डर से निकल पाया जो, समझो वो जीता धरती में जो समा सके, सच्ची वो सीता। भगोड़ा नहीं, योद्धा बनो जीवन समर का। परीक्षा हैं ये यारा ,नहीं हैं सामान डर का। प्रहलाद, विष्णु विष्णु हुआ भक्ति में तल्लीन हिरणयाकश्यप हार गया, कुचक्र रच संगीन अजेय बना जो हुआ पथिक आध्यात्मिक डगर का। परीक्षा हैं ये यारा ,नहीं हैं सामान डर का। मीरा हुई कृष्ण दीवानी, बन गई वो भक्त मतवाली हँसते हँसते पी गई, जो दी राणा ने विष की प्याली। भगवतकृपा कहाँ होता हैं असर, अमृत, जहर का परीक्षा हैं ये यारा ,नहीं हैं सामान डर का। ©Kamlesh Kandpal #bhkti