Find the Best गुरुवर Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutगुरुवर तेरे चरणों की, गुरुवर की आरती, गुरुवर के भजन, गुरुवर का अर्थ, गुरुवर्य meaning in english,
NiRaV
अच्छाई की राह पर चलना, बुराई का सिर कुचलना| खुद से भी आगे वो हमे बढ़ाते हैं माता पिता के अतिरिक्त, गुरुवर ही ऐसा चाहते हैं। ऐसे गुरुवर के सामने हम सदा शीश नवाते हैं। स्वरचित-निधि विश्वकर्मा ©NiRaV #Likho #गुरुवर
वैभव जैन
गुरुवर तुम्हे प्रणाम ,गुरुवर तुम्हें नमोस्तु समझाया जिन्हें हमको सच्चे धर्म ईमान जीवन की हर मोड़ पर रहना सदा साथ भगवान से पहले जिनको करे हम प्रणाम गुरुवर तुम्हे प्रणाम ,गुरुवर तुम्हें नमोस्तु माटी के हम थे ढ़ेर, मूरत बनाया आपने सूरत दी कर्मों ने,सीरत सजाया आपने माँ ने ज़न्म दिया,हमको सिखाया आपने गुरुवर तुम्हे प्रणाम ,गुरुवर तुम्हें नमोस्तु हो विद्या गुरु के आप प्रशस्त विशाल वृक्ष परम पूज्य मेरे पुजनीय आराध्य संत हो हर्षित करता हूं आपके चरण स्पर्श गुरुवर तुम्हे प्रणाम ,गुरुवर तुम्हे नमोस्तु है सूर्य तेजस्वी मिलकर हुई तलाश पूरी बारम्बार चरण वंदन को मेरा मन व्याकुल अवतरण दिवस में मेरा कोटिशः नमोस्तु मेरे मन पधारो मेरे पूज्य गुर श्री प्रशस्त वैभव को न राखियों अपने से दूर ©वैभव जैन #गुरुवर
Shilpa Yadav
जब जब गुरुजन की बात उठेगी सर्वोच्च स्थान आपका आएगा विखरे हुए होंगे जो विद्यार्थी सुन बातें पाठ्य सामग्री उठाएगा गुरूवर के सदन में जो भी अभ्यर्थी जाएगा विश्वास हमें है अब भी उतना स्वच्छंद उड़ान भर पाएगा बात नहीं मेरी भावनाओं की है गुरूवर की ये बात निराली उद्देश्य नया अवश्य वो पाएगा कर्तव्यपथ पर स्वत: ही चलता जाएगा।। ©Shilpa yadav #गुरुवर #अध्यापक
Jaidev Joshi
शब्द मेरे, है मेरा ज्ञान गुरुवर मेरे, है मेरा अभिमान मिला था जब आपसे, था मैं बहुत नादान आपके सानिध्य से ही, निखरा है मेरा ध्यान गुरुवर आपके चरणों से, होता है मेरा सम्मान @jaidevjoshi #शब्द मेरे, है मेरा #ज्ञान गुरुवर मेरे, है मेरा #अभिमान मिला था जब आपसे, था मैं बहुत नादान आपके #सानिध्य से ही, निखरा है मेरा ध्यान #गुरुवर आपके चरणों से, होता है मेरा सम्मान #HappyTeachersday #Motivation #Thoughts #jaidevjoshi
#शब्द मेरे, है मेरा #ज्ञान गुरुवर मेरे, है मेरा #अभिमान मिला था जब आपसे, था मैं बहुत नादान आपके #सानिध्य से ही, निखरा है मेरा ध्यान #गुरुवर आपके चरणों से, होता है मेरा सम्मान #HappyTeachersday #Motivation #Thoughts #jaidevjoshi
read moreJJ S
हर गीत नया विद्यासागर, संगीत सजा विद्यासागर, हर वाद्य यंत्र विद्यासागर, हर महा मन्त्र विद्यासागर, सूर्य किरण विद्यासागर, हैं स्वयम सूर्य विद्यासागर चंदा से शीतल विद्यासागर, चैतन्य चन्द्र विद्यासागर, हैं मूकमाटी के मौन छंद, विद्यासागर जीवंत रंग। #गुरुवर #विद्यसागर
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited