Find the Best बधाइयाँ Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutबधाइयाँ to english, बधाइयां का मतलब, बहुत-बहुत बधाइयाँ।, बधाइयाँ इन हिंदी, बधाइयाँ translation english,
चारण गोविन्द
White 🙏नवरात्र व नववर्ष की सभी को बधाइयाँ👏 आदम मन हूँ आळसी, चमकावों नित चोंच। रसना इक इज जप रटे, सगती म्हारो सोच।। सगती म्हारो सोच, समाचार सब शुभ सुणा। करणी तू इज कोच, बिखरती बात तू बणा।। रोभो री रमकाळ, काया है ए काँच री। पाळण आळी पाळ, आदम मन हूँ आळसी।। ❤️चारण गोविन्द😍 #नवरात्र व #नववर्ष पर #चारण_गोविन्द केई ओर से सभी #साथियों को #बधाइयाँ व #शुभकामनाएँ #govindkesher #CharanGovindG #nightthoughts
#नवरात्र व #नववर्ष पर #चारण_गोविन्द केई ओर से सभी #साथियों को #बधाइयाँ व #शुभकामनाएँ #govindkesher #CharanGovindG #nightthoughts
read moreचारण गोविन्द
White 🙏नवरात्र व नववर्ष की सभी को बधाइयाँ👏 आदम मन हूँ आळसी, चमकावों नित चोंच। रसना इक इज जप रटे, सगती म्हारो सोच।। सगती म्हारो सोच, समाचार सब शुभ सुणा। करणी तू इज कोच, बिखरती बात तू बणा।। रोभो री रमकाळ, काया है ए काँच री। पाळण आळी पाळ, आदम मन हूँ आळसी।। ❤️चारण गोविन्द😍 #नवरात्र व #नववर्ष पर #चारण_गोविन्द केई ओर से सभी #साथियों को #बधाइयाँ व #शुभकामनाएँ #govindkesher #CharanGovindG #nightthoughts
#नवरात्र व #नववर्ष पर #चारण_गोविन्द केई ओर से सभी #साथियों को #बधाइयाँ व #शुभकामनाएँ #govindkesher #CharanGovindG #nightthoughts
read moreचारण गोविन्द
होली बधाइयाँ मिल ले मन से मानवी, कंश रचेगा रात। हर दम बेरंग होलिका, कृष्ण रंग बरसात।। कृष्ण रंग बरसात, बेरंग जीवन रंग ले। दुख पीसे नित दाँत, चोखे सुख के चंग ले।। दो दिन की है दौड़, चख रिश्तों की चासनी। छल नफरत सब छोड़, मिल ले मन से मानवी।। चारण गोविन्द #चारण_गोविन्द की ओर से #Holi #होली के #पर्व की #बधाइयाँ #govindkesher #CharanGovindG
#चारण_गोविन्द की ओर से #Holi #होली के #पर्व की #बधाइयाँ #govindkesher #CharanGovindG
read moreचारण गोविन्द
पाप वाले पापी पाँव, कौवों की कुत्सित काँव, छिपती ये छद्म छाँव, शल्य होली में सहे। ग्रहण लगे जो गुर्ग, सिर से शतुरमुर्ग, दिल के वो द्वेष दुर्ग, पुण्य होली में ढहे। धूर्तता के रणधीर, प्राण की चुभन पीर, नयन बने जो नीर, नित्य होली में बहे। संहारी संवेदनाए, काल होती कामनाएं, द्वार की दुर्भावनाएं, दिव्य होली में दहे।। चारण गोविन्द सभी परिचित व मन से सम्बंधित हृदयों को सप्रणाम/सस्नेह सपरिवार होली के तम नाशक पावन पर्व की बधाइयाँ व शुभकामनाएँ, आप सभी अपनी चाहतों को प्राप्त कर प्रसन्नता के दुर्ग चढ़े, शुभकामनाएँ। 🙏❤️🙏 #चारण_गोविन्द की ओर से #दुनियाँ भर को #होली के पावन #पर्व की #बधाइयाँ व #शुभकामनाएँ #govindkesher #CharanGovindG #happyholi #Holi
#चारण_गोविन्द की ओर से #दुनियाँ भर को #होली के पावन #पर्व की #बधाइयाँ व #शुभकामनाएँ #govindkesher #CharanGovindG #happyholi #Holi
read moreचारण गोविन्द
ईद मुबारक भाग दौड़ वाली ज़ीस्त ने सब में रुकने की तलब जगा दी है, लोग ठहरने की चाहत में सो मकान देख रहें हैं, मैं तुम्हें, चाँद भी इस दुनियाँ ने अपने अपने हिसाब से बना रखे है, आज ईद है शायद सो सब आसमान देख रहें है, मैं तुम्हें। चारण गोविन्द #Eid #CharanGovindG #चारण_गोविन्द #ईद #बधाइयाँ #congratulation #aashiqui
चारण गोविन्द
वस्ल कहे, है रब्त अधूरा, ये पूरित कर दे तू होली में, याद खड़ी है प्रश्न सरीखी इसका उत्तर दे तू होली में, दुनियाँ रंग बिरंगी है पर सारे रंग फ़क़त तुझसे हैं मेरे, साँस पड़ी है बेरंग मेरी, इस में रंग भर दे तू होली में। #चारण_गोविन्द #Holi #चारण_गोविन्द #होली #बधाइयाँ #शुभकामनाएँ #CharanGovindG #govindkesher #CharanGovind
चारण गोविन्द
#गृह-कल/#बहनें "मात, सखा का दर्पण बहनें, गृह-कल का संधारण बहनें, पापा के लब की मुस्काने माँ खुशियों का कारण बहनें, मार, कुटाई, झगड़ा, करती भ्रात खता का चित्रण बहनें, भौजी की चीज़ों में हिस्सा, बन्दर बांट उदाहरण बहनें, ख़ुद ही पीटे ख़ुद ही रोये अलग तरह का मिश्रण बहनें, गम सारे चुप-चुप कर पीती, जज़्बातों की धारण बहनें, जीवन-भर श्रम साधक रहती, सारे घर की तारण बहनें, दादा जी के मन की चाबी, दादी पीर निवारण बहनें, गोविन्द सफलता की कारक, मानो 'चन्द्रा चारण' बहनें।" #चारण_गोविन्द #भाई_दूज #बहन #बधाइयाँ #चारण_गोविन्द #govindkesher #CharanGovindG
चारण गोविन्द
#करवा_चौथ/#बधाइयाँ "धरा और चाँद पर छाया त्योहार है, धरा को अपने चाँद से बहुत प्यार है, "सवेरे से दर्पण तक रहा एक ज़हन, है अजीब पर्व कि बढ़ाये भूख जीवन सँवारने को प्रीत, है काया सँवरती, ज्ञान नाव मुक हो, प्रीत नदी विचरती, घटता दिमाग, बढ़ता हृदय व्यापार है धरा को अपने चाँद से बहुत प्यार है।" "टहलता है समय लेकिन नहीं बीतता, उत्तर इस प्रश्न का है बस मन को पता, अब चक्षु को भाता है केवल इक चित्र, खाद्य धरा का भी बदलने लगा चरित्र, शिथिल काया है किंतु हृदय रसधार है, धरा को अपने चाँद से बहुत प्यार है।" "खिलती चांदनी, देखती चाँद की राह, हृदय होने लगा उस का अधीर अथाह, पूजा की थाली घूरने लगी छलनी, शृंगार, व्रत, प्रीत पर समय पीर पलनी, पीर को मारती वो नयन कंचनार है, धरा को अपने चाँद से बहुत प्यार है।" "सब्र सींचे नयनो पे खिल आया कमल, मुस्काया उजास और इंदु आया निकल, लगी निहारने धरा, चाँद सम्मुख खड़ा, मिट गयी भूख, सौन्दर्य था इतना जड़ा, अधर पर धरे अधर तन पर बाँह हार है, धरा को अपने चाँद से बहुत प्यार है। #चारण_गोविन्द #करवाचौथ2020 #govindkesher #चारण_गोविन्द #CharanGovindG #Karwachauth
चारण गोविन्द
#महताबी_शब "ख़्वाब पर प्यारी सी बांहों का घेरा रहा शब भर, स्याह घर की छत पर यानि सवेरा रहा शब भर, शब भर जिस महताब के मुन्तज़िर रहें सब सितारे, सब सितारों से छुप वह महताब मेरा रहा शब भर।" #चारण_गोविन्द #चारण_गोविन्द #govindkesher #CharanGovindG #महताबी_शब #शरद_पूर्णिमा #बधाइयाँ #SunSet
Anjali Jain
श्री राम मंदिर भूमि पूजन की सभी सहृदय भाई बहिनों को लाख -लाख बधाइयाँ!!!!! #बधाइयाँ ही बधाइयाँ#05.08.20#३५७#💐💐💐💐
#बधाइयाँ ही बधाइयाँ05.08.20३५७#💐💐💐💐
read more