Find the Best pratap_writes Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about
Silentkiller
We are blessed to be born on the land where heroes like Maharana Pratap lived. ©Silentkiller #maharanapratap #pratap_writes
#maharanapratap #pratap_writes
read moreआवारा
मैं तेरे प्यार के काबिल नही हूँ, मै "आवारा" हूँ... मैं फ़रेब की दुनिया मे शामिल नही हूँ, मैं "आवारा" हूँ... तुमपे मरता हूँ दिलोजान से इसलिए कदर न करना हक़ है तुम्हारा , मैं औरो को हासिल नही हूँ , मैं "आवारा" हूँ । :-@pratap_writes (Awara) ©आवारा #walkalone #pratap_writes #sadShayari #originalcontent #chambalshayri #gwaliorpoet #originalpoetry
आवारा
उसके पास कई है तुझ जैसे ये बात कई बार समझाई है... पिछली बार कैसे टूटे थे वो कहानी कई बार दोहराई है... ये वादे ये कसमे छल है, दिखावा है ये बात समझ आ रही है मुझे, इस फरेबी पर्वत पर चढ़ तो आये है हम अब पीछे रास्ता बचा नही और आगे खाई है.... ©आवारा #awara #pratap_writes #sadShayari #selflove
#awara #pratap_writes #sadShayari #selflove
read moreआवारा
जानता हूँ हमेशा का साथ नही है हमारा पर जब तक साथ है तब तक तो साथ रहो... हम तुम्हारे है मन और तन से तुम्हारा फर्ज बनता है तुम मेरे पास रहो... हम परेशान है तुम्हे कोई फर्क नही पड़ता, पर लानत है हमारे जीवन पर अगर तुम उदास रहो... मैं अकेला हूँ इस भीड़ में तुम तो मेरे हो मेरे पास रहो... ©आवारा #pratap_writes #chambalshayri #sadShayari #loveshayari #alone #originalcontent #awara
आवारा
तुम गए तो जीवन से खुशियां चली गयी थी... तोड़ा तुमने था पर हम खुद संभल गए। ये आंखे इन्तेजार नही करती अब तुम्हारा... पहले तुम बदले थे अब हम बदल गए। ©आवारा #awara #pratap_writes #gwaliorpoet #chambalshayri #gwalior #originalcontent #lovesayari #sadShayari #best_lines #philosophy
आवारा
तुम्हारे कांधे पर सर रख कर रोना चाहता हूं तुम्हारी बालो की छाओं में सोना चाहता हूं तुम रूठो मुझसे और फिर मैं मनाऊ तुम्हे सब मेरे है मै जानता हूँ, पर मैं बस तेरा होना चाहता हूँ :- @pratap_writes (Awara) ©आवारा #pratap_writes #awara #chambalshayri #gwaliorpoet #porsapoet #loveshayari #sadShayari #Original #LOVE_ART
आवारा
ऐ हसीन तेरे जाने से मैं मर जाऊंगा यूही अकेला हूँ ,अब तेरे बिना किधर जाऊंगा आ साथ आ मेरे मुझे तेरा इंतेजार है तुझे पलको पर बिठा कर फूलों से सजा अपने घर लाऊंगा ये हाल-ऐ-दिल बिगड़ रहा है तेरे बिना तू आ पास आ मै संवर जाऊंगा मैं बदनसीब मेरी हरकतें "आवारा" है तू आ मेरे पास मैं सुधर जाऊंगा :-@pratap_writes (Awara) ©आवारा #pratap_writes #chambal #gwalior #loveshayari #sadShayari #Original #alone #missingyoushayari
आवारा
कर सको तो बस ये एहसान कर देना... कभी मिलूं किसी मोड़ पर तो नजरअंदाज कर देना... क्या बीती हमपर ये हम तो किसी को बतायेंगे नहीं, वैसे भी हम "आवारा" है तू थोड़ा बदनाम और कर देना... @pratap_writes (Awara) ©आवारा #कर_सको_तो_बस_ये_एहसान_कर_देना #shayri #sadShayari #awara #pratap_writes #chambal #gwalior #SelfWritten #heartbroken
आवारा
दिल के अंधेरो में आज भी एक चिराग जला है तुम्हारे लिए... तुम आओगी लौट कर इसी इन्तेजार में इस दिल-ऐ-खंडर का दरवाजा खुला है तुम्हारे लिए... पर तुम अब वापस मत आना कभी इस दहलीज़ पे , आशिक़ तुम्हारा अब बचा नही जो बचा है वो बहुत बुरा है तुम्हारे लिए... @pratap_writes (Awara) ©आवारा #pratap_writes #awara #chambal #gwalior #aloneshayari #loveshayari #दिल_के_अंधेरो_में_आज_भी_एक_चिराग_जला_है_तुम्हारे_लिए...
आवारा
जेब खाली है मेरी, मुझसे अब सब रूठ रहे है.. जो रिश्ते खुद से भी ज्यादा प्यारे थे हमे वो भी टूट रहे है.. वादा करते थे जो मंज़िल तक साथ निभाने के वो हमराह भी अब बीच राह में छूट रहे है.. :- @pratap_writes (Awara) ©आवारा #Awara #chambal #pratap_writes #gwalior #jeb_khali_hai_meri #alone