Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best लऊँड़ई Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best लऊँड़ई Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 1 Followers
  • 29 Stories

govind bundelkhandi

यूँ ही कारवाँ नहीं बढता साथ चलने वालों का 


धड़कनों से ज्यादा कदर 

करनी पड़ती है 

प्यार करने वालों की

©govind bundelkhandi #govindbundelkhandi #Nojoto #nojotohindi #लऊँड़ई 

#HappyBirthdaySouravGanguly

govind bundelkhandi

🤪😝#लऊंडई 🤣😂
अगर आप अखबार पढ़ते हुए 
अपनी बीवी से झगड़ रहे हों 
और उसी वक्त आपकी नजर 
इस खबर पर पड़े की 
झगड़े में बीवी ने अपने पति का सर फोड़ा 

यह खबर पढ़ कर आप उस खबर पर 
विश्वास करेंगे या अपनी बीवी पर 
की
आपकी बीवी ऐसा नहीं कर सकती
 यह सोचकर लड़ाई जारी रखेंगे 
सोच समझकर ज़वाब दें 
लेखक की किसी तरह की कोई 
जिम्मेदारी नहीं है 
क्यूंकि पट्टियां बंधी होने के कारण 
लेखक देखने कहीं आने जाने और 
किसी को पहचानने में 
असमर्थ है 
(लेखक के साथ किसी तरह की कोई 
घरेलू हिंसा नहीं हुई है उनकी ये दशा 
5 किलो कर भारी-भरकम आटे का ड्रम गिर जाने की 
वजह से हुई है)

©govind bundelkhandi #लऊँड़ई #गोविंदबुंदेलखंडी #govindbundelkhandi #Nojoto #nojotohindi #love 

#OneSeason

govind bundelkhandi

#लऊंडई 
हम: यार सुना है तुम्हारी पुलले से बडी दुश्मनी है
बुडबक: बात ये है 10 साल पहले हम और पुलले लखीमपुर एक बरात में जा रहे थे 
बारात चली तो पुलले मेरी सीट में बैठ गया मगर हमने बिलकुल बुरा नहीं माना 
बारात जनवासे पहुंची तो पुलले मेरा 
नाश्ता खा गया मैंने बुरा नहीं माना 
हद तब हो गई 
जब मैं बारात से वापस आया 
तो मेरे पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई 
हम:ऐसा क्या हुआ 
बुडबक:मैंने देखा पुलले ने मेरा फोन चार्जर 
से निकालकर अपना लगा दिया है 
बस तब से मेरी उसकी 
दुश्मनी है  पूरे 10 साल से

©govind bundelkhandi #लऊँड़ई  #गोविंदबुंदेलखंडी #govindbundelkhandi #Nojoto #nojotohindi #love

govind bundelkhandi

#लऊँड़ई 
बुडबक कही रहा रहै 
हमार चाचा बड़े साहसी हैं 
हम कहा कइसे  
तो कहैं लाग 
हमारे घर मां जब शक्कर खत्म 
होइ जात है 
तो चाचा पड़ोसी से 1 दिन के लिए नहीं 
4 दिन के लिये शक्कर मांग लावत हैँ  

तो हम कहा ऐमा साहस वाली 
कौन सी बात भई  
तो बुडबक बोला 
अरे यार कभी-कभी लोग दुत्कार के 
भगा भी तो देत हैं

©govind bundelkhandi #लऊँड़ई #govindbundelkhandi #Nojoto #nojotohindi #love 

#OneSeason

govind bundelkhandi

#लऊंडई 🤩😛😛
lock down  में मेरे जैसे सयाने पति 
पत्नि:क्या खाओगे 
मैं:कल की तरह मूंग की खिचड़ी बना लो 
पत्नि: नहीं रोज रोज खिचड़ी अच्छी नहीं लगती है 
आज खोया पनीर बनाती हूँ 

lock down में सीधे-साधे पति 
पत्नी:क्या खाओगे 
पति:खोया पनीर 
पत्नी:एक कटोरी मेरे लिए दो कटोरी मुन्ना मुन्नी के लिए भी बना लेना 
जब अपने लिए बनाना 🤣😅😂😛

©govind bundelkhandi #लऊँड़ई #govindbundelkhandi #Nojoto #nojotohindi #love 

#RIPMilkhaSingh

govind bundelkhandi

😆😅#लऊंडई#😅🤣

यार सब लोग कह रहे हैं
दस दस मिनट में हाथ साफ करते रहें

अब मैं सोच रहा हूं 
हाथ साफ करूं तो करूं किसपे
सब तो मुझसे तगड़े हैं
बाद मे मेरा क्या होगा

🤣😂😂😂

©govind bundelkhandi 
  #लऊँड़ई #गोविंदबुंदेलखंडी #govindbundelkhandi #Nojoto #nojotohindi 

#Drops

govind bundelkhandi

😆😅#लऊंडई#😅🤣

यार सब लोग कह रहे हैं
दस दस मिनट में हाथ साफ करते रहें

अब मैं सोच रहा हूं 
हाथ साफ करूं तो करूं किसपे
सब तो मुझसे तगड़े हैं
बाद मे मेरा क्या होगा

🤣😂😂😂

©govind bundelkhandi #लऊँड़ई #गोविंदबुंदेलखंडी #govindbundelkhandi #Nojoto #nojotohindi 

#Drops

govind bundelkhandi

प्यार एक इबादत है
ये श्याम की मुरली का नाम है
ये मीरा के तारे का नाम है
प्यार में मंजिलें हमेशा
मुमकिन नहीं
प्यार परवाने की तरह 
जलजाने का नाम है

©govind bundelkhandi #लऊँड़ई 

#गोविन्दबुंदेलखंडी

govind bundelkhandi

एक ही गुनाह है मेरे नाम 
कि
मुझे और कुछ याद नहीं 
तेरे नाम के सिवा

©govind bundelkhandi #गोविन्दबुंदेलखंडी #लऊँड़ई 

#peace

govind bundelkhandi

लऊँड़ई 

सरकार से विनम्र निवेदन है की 
कऊआ उड़ हाथी उड़ 
गुद्देबाजी 
और
टीपबाजी 
जैसे खेल ओलम्पिक में शामिल 
करायें

©govind bundelkhandi #govindbundelkhandi
#लऊँड़ई #गोविंदबुंदेलखंडी #वक्तव्य 
#लोटपोट
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile