Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best एसिडअटैक Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best एसिडअटैक Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 5 Followers
  • 5 Stories

Dharm Desai

बहोत बारी बताने पर भी जब आँचल से खेले वो
ज़मीरी की अदालत में ज़लालत भर से झेलें वो
कभी बेआबरू हो के दिले तेज़ाब होते है
उसी इज़्ज़त से तेजाबों से लड़ते है ये चहेरे वो
#dharmuvach✍️ #acidattack #acidvictims #एसिडअटैक #acidattackvictim #acidattacksurvivors #yqacidattackacident #yqdidi #dharmuvach

Writer1

🪴 • like • comment • share • 🪴 आप सभी को 🫀आपकी सहेली🫀 का प्यार भरा "नमस्कार"🙏 🎀 एक नई तरह से Collab करते हैं जिसमें टीम आपको एक पिक्चर ( Photo ) देगी बाकी की line

read more
मैं   खूबसूरत  आज भी हूं अपने हिसाब से,
मिटा तो दी है तूने खूबसूरती मेरी तेजाब से,
मगर अफसोस  तेरी  नाकामीओं  पर  मुझे ,
रोक ना सका तू, मेरा  जीना मेरे  ख़्वाब से। 🪴 • like • comment • share • 🪴

आप सभी को 🫀आपकी सहेली🫀 का  
प्यार भरा "नमस्कार"🙏

🎀 
एक नई तरह से Collab करते हैं
जिसमें टीम आपको एक पिक्चर ( Photo ) देगी बाकी की line

sujit kumar

सूरत से मोहब्बत इस कदर हुई,उसको,
जला दिया,तेज़ाब से शक्ल उसकी,

जब होती न मोहब्बत ,रूह से उसकी,
तेज़ाब उसके, पास से भी गुजरता, जो,
जल कर राख हो ,जाते उससे पहले तुम||
 #एसिडअटैक #acidattack #love #life #yqdidi #yqhindi

vikas Mourey

#एसिडअटैक 👈👈👈🙏🙏🙏🙏 प्लीज अगर आपको बाकी पसंद आई तो जरूर कमेंट में अपनी राय रखें। Abhimanyu Prajapati Anjuman Behera Jimmy Sonu Uikey Neeraj Upadhyay 9548637485

read more
चेहरे से शुरु की मोहब्बत और, जिस्म पर खत्म कर दी।
रूह खरोचीं दरिंदों ने, मेरी जिंदगी तबाह कर दी।
आगोश में कुछ इस तरह से लिया।
जिस्म छल्लीं करते हुए चेहरे पर एसिड का बार किया।
उस हादसे को बड़े करीब से देखा है मैंने
तिल तिल खुद की रूह को तरसते देखा है मैने।
Vikas ke Alfhaz ☹☹

©vikas Mourey #एसिडअटैक 👈👈👈🙏🙏🙏🙏
प्लीज अगर आपको बाकी पसंद आई तो जरूर कमेंट में अपनी राय रखें। Abhimanyu Prajapati Anjuman Behera Jimmy Sonu Uikey Neeraj Upadhyay 9548637485

अnURaग

मैं पापा की बेटी प्यारी थी पूरे घर की राजदुलारी थी,
घर तो मेरा जन्नत था बाहर की दुनिया न्यारी थी

कहने को सभ्य समाज था पर न सभ्यता के पास था
खुद की तो बेटी अच्छी थी,औरों के लीये अलग अंदाज था

हमको रिवाजों में बाधा था लड़कों पे सवाल न दागा था
सब लड़किया गलत हो जाती हैं क्यों लड़के विस्वासपात्र साथी हैं

क्या इस पर कुछ वो कह पाते, कभी ढंग की न करते बातें,
पर मुझको तो इनमें ही रहना था सब हँसते-हँसते सहना था

फिर भी जीवन खुशहाल था बिल्कुल न कुतूहल के पास था
जाने फिर किसकी नज़र लगी जिन्दगी ही सारी उजड़ गई

कॉलेज से घर मैं आ रही थी रास्ते से अकेले जा रही थी,
एक बहसि वहाँ तब आ पहुँचा बोला करता तुझसे प्यार सच्चा

केवल मेरी ही तु बन सकती है नहीं तो खुश कैसे रह सकती है,
इतना ही बोल वो पाया था कुछ समझ न मुझको आया था,

कई कोशिश की उसे मनाने की उसे सही रास्ते पर लाने की
कुछ समझ न उसने चाहा था वो तो जानवर बनकर आया था

तभी एसिड मुझ पर डाल दिया मुझे जीते जी क्यों मार दिया
क्या इस चेहरे में इतनी कमियां थी जो उसे बिल्कुल ही बिगाड़ दिया

मुझ पे विपत्ति भारी थी लोगों की बातें जारी थी
सब मुझको ही गलत ठहराते थे टूटे सभी रिश्ते नाते थे

मैं अब तुझमें न रह पाऊँगी न ही हँसते-हँसते सह पाऊँगी
मुझको कुछ औऱ न सहना था ये झूठे समाज से कहना था

सब लड़कियां गलत न होती है थोड़े तो लड़के भी दोषी हैं
तुम इनको मजनूं कहते हो अरे ये तो मानसिक रोगी हैं

बातें तो बहुत हैं कहने को पर कहके ही क्या पाऊँगी,

जरूरत है सोच बदलने की अब सोच बदल दिखलाऊँगी
जरूरत है सोच बदलने की अब सोच बदल दिखलाऊँगी #एसिडअटैक

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile