Find the Best टपरी Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutटपरी का अर्थ, टपरी meaning in english, सालको पात टपरी होने, सालको पता टपरी हुने, सालको पात टपरी हुने lyrics,
@chai_ki_ghazal
हम उनके इंतजार में टपरी पर बैठ कर चाय से इश्क़ कर बैठे और वो दूसरे के साथ कॉफ़ी पे चली गई #river #टपरी
Rinku Uknir 7056383957
कॉलेज वाली चाय की टपरी, टपरी पर बैठे वो चाय को देख रही थी और मैं उसको देख रहा था।। #CollegeKiChai
Ashutosh Mishra
कॉलेज वाली चाय की टपरी, याद है वो गुड्डू की चाय की टपरी जहां मै तुम्हारा घंटो इंतज़ार करता था तुम बालों को अपने झटकते हुए मेरे बगल से गुजर जाती थी वो नैनों का मिलना और बातों का बढ़ना लगता था जैसे मैंने जहां पा लिया है वो चाय पर घंटो तक चर्चाएं करना लहजे मे रह कर के बाहों मे भरना आज वक्त को बीते अरसा हो गया है वो ईश्क न जाने कहां खो गया है अब तो इश्क की बाते भी जिस्मों से होती हवस मे ये कहा खो गया है #CollegeKiChai #ईश्क #love #शायरी #हवस #प्यार #जिंदगी #कविता
CollegeKiChai ईश्क love शायरी हवस प्यार जिंदगी कविता
read moreNikhil
कॉलेज वाली चाय की टपरी, उस टपरी से कई यादें हैं जुड़ी, माहौल बन ही जाता था हमेशा, वहाँ की चाय जब भी लबों से गुज़री।। लेक्चर को बीच में ही छोड़कर चल पड़ते थे, मानों हमें ही बुला रही हो चाय की वो टपरी, सुबह का नाश्ता हो,या दोपहर का क्लास बंक, तमाम यादों को खुद में समेटे है वो चाय की टपरी।। हाँ,वो कॉलेज वाली चाय की टपरी, जहाँ वाद-विवादों की कई जंगें थी छिड़ीं, उस टपरी पे कई लड़ाईयाँ भी थी सुलझी, कई दिलों के जुड़ने की गवाह बनी वो टपरी।। कई शामें हैं वहाँ यारों के संग गुज़री, दर्द कैसा भी हो, समाधान थी वो चाय की टपरी, वहाँ की चाय और चाय पे चर्चा अपनी तरफ़ है बुलाती, इस कदर बसी है जेहन में वो कॉलेज वाली चाय की टपरी।। कॉलेज वाली चाय की टपरी☕❤️❤️😍 #chai #memories #friendship #collegelife #collegefight #love #chaipecharcha #shayari #poem #quotes #nojotohindi #nojotowrites #nojotovoice #nojotopoetry #nojotoshayari #nojotoquotes #nojoto
कॉलेज वाली चाय की टपरी☕❤️❤️😍 #chai #Memories #Friendship #collegelife #collegefight #Love #chaipecharcha #Shayari #poem #Quotes #nojotohindi #Nojotowrites #Nojotovoice #nojotopoetry #nojotoshayari s nojoto
read morePriyanshu Agnihotri
कॉलेज वाली चाय की टपरी, वो कॉलेज की चाय की टपरी, यूँ कुछ बोला करती थी ठंडी के मौसम में जब हम निपट अकेले होते थे वो अंधेरी गलियों में जब हम कांप कांप कर आते थे , कुछ दूरी पर एक दोस्त , फिर दूजा कर धीरे धीरे सब मिल जाते थे फिर पास रही बाबा की चाय याद आ जाती थी फिर पहुँच चाय की टपरी पर सब मिलकर मौज उड़ाते थे धीरे धीरे कर भाग सभी वापिस गलियों में जाते थे फस जाता पप्पू दोस्त मेरा फिर पैसे देकर आते थे बस यही कहानी कॉलेज की ,तबसे टापरी कहलाती थी
Monu Maan
कॉलेज वाली चाय की टपरी, भूले ना भूलती वो कॉलेज में की यारों के साथ की अफरा तफरी! बहुत याद आती है यारों की चुस्की लेते हुए वो कॉलेज वाली चाय की टपरी की!! वो यादें कॉलेज की!
वो यादें कॉलेज की!
read moreNeha Sharma
कॉलेज वाली चाय की टपरी, कॉलेज वाली चाय की टपरी कॉलेज वाली चाय की टपरी बड़ी याद आती है। अदरक का स्वाद इलायची की महक जहन में घर कर जाती है। महकी है चाय की खुशबू के साथ यारी की भीनी महक .. कुछ पल के लिए यादों को जिंदा और कड़क कर जाती है। कॉलेज वाली चाय की टपरी ...........💓💓 collage ki chai ki tapri# nojoto# love# feelings
collage ki chai ki tapri# nojoto# love# feelings
read moreprashant Ek pagal
कॉलेज वाली चाय की टपरी, कालेज वाली चाय की टपरी, वो यारो के साथ सुबह शाम की तफरी जाने सब कहा गुम हो गए लगता है अब कभी कभी क्यों हम बड़े हो गए
Mohan Kumar
कॉलेज वाली चाय की टपरी, सुबह का प्याला मन को शांत करे शाम का जाम हमको बदनाम करे हर रोज कॉलेज बंक मारके रूम में आराम करें पान खाओ तो कपरी लेना है मजा तो चलो कुम्हारी चौक वाली चाय की टपरी.. enjoy tea of kumhari
enjoy tea of kumhari
read moreRadhika Udavat
कॉलेज वाली चाय की टपरी, न जाने किन पलों को याद कर रहीं थी , शायद अपने आप को महसूस कर रहीं थी । ठंडी ठंडी हवाएं ओर कॉलेज वाली टपरी की गरम चाय , बारिश की बूंदों के साथ मैं घुलती जा रही थी । पहली बार केंटीन मैं अकेले जो बैठी थी । एक एक करके सभी पल गुजरते जा रहे थे , कोलेज में होकर भी ये यादें पुरानी होती जा रही थी । दोस्तों के साथ की हुई गपशप , देर शाम तक रिकॉर्ड का काम , बहुत से हसीन पल थे कोलेज की यादों में । आज अकेले बैठकर सारे पल अा गए जहन में । लगा जैसे ज़िन्दगी के सफ़र में सब आगे बढ़ गए , भविष्य की दौड़ में सब दूर हो गए । #nojotohindi #moments