Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best babasahb Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best babasahb Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 1 Followers
  • 1 Stories

dharmendra sharma..

#babasahb..

read more
भारतीय समाज में ऐतिहासिक गलतियों के कारण उतपन्न जातिआधारित भेदभाव एवं विशेषधिकार जैसी घिनोनी कुप्रथा ने हमारे समाज को स्वर्ण व दलित के नाम पर बांट कर रख दिया था, समाज के अंतिम पंक्ति पर पड़े शोषित, पीड़ित, दलित को हेय की दृष्टि से देखा जाता था, और जन्म लेते ही व्यक्ति के भविष्य का निर्धारण कर दिया जाता था..लेकिन  भारतीय इतिहास में एक ऐसे महापुरुष का भी उदय हुआ जिसने तात्कालीन समाज की रूडीवादी परम्परा की धारा के विपरीत चल, असंख्य संकट झेल, अमानवीय समस्याओं का सामना कर, सामंजिक संरचना की अंतिम पंक्ति को चीरते हुए अपने को समाज के अग्रणी पायदान पर पदस्थ कर अपने दलित, बंचित समाज का पथ प्रदर्शक करने वाले ऐसे प्रज्ञा पुरूष, समाज सुधारक, महान विचारक बाबा साहब अम्बेडकर थे...बाबा साहब के ही तप रूपी जीवन के दीपक की रोशनी ने ही, दलित समाज के लिए एक जुगनू की तरह कार्य किया, और उनका मार्ग प्रशस्त किया, उन्हें उनके मानवीय अधिकारो से अवगत कराया,   बाबा साहब के "मानव -मानव" एक समान के उद्घोष के चलते ही  आज समाज का पिछड़ा, तथाकथित निम्न जाति के कहे जाने वाले लोग आज अपनी नई पहचान बना रहे है, देश के शीर्षस्थ पदों को अपने चरण कमलों से सुशोभित कर रहे है, बाबा साहब का ही विशेष योगदान है कि आज समाज मे बराबरी करने की होड़ की ईंटो से ही सामाजिक विषमता की खाई को पाटा जा रहा है...बाबा साहब ही थे जिन्होंने सामाजिक न्याय के दर्शन को चरितार्थ करने की दिशा मे अपना कदम बढ़ाया और आज इसकी झलक हमारे समाज की पगडंडियो से देखी जा सकती है..!! सम्पूर्ण मानव जाति ऐसे दिव्य प्रज्ञा पुरुष की आजन्म ऋणी रहेगी..!! #babasahb..

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile