Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best stoprapeculture Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best stoprapeculture Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos abouthow to stop feeling for someone you love, do you ever stop loving your first love, the pain of love will never stop, the pain of love will never stop 260, how to stop loving someone who doesn t love you,

  • 17 Followers
  • 16 Stories

Sonali Ghosh

जब एक नारी की इज्ज़त लुट रही होती है 
तो उसके अंदर जौहर चल रहा होता है।

©Sonali Ghosh #stoprapeculture #weneedjustice #safetyforwomen

शिवानन्द

कठोर से कठोर #कदम उठाने होंगे,
#हैवानियत के खेल मिटाने होंगे!
#नारी के प्रति #न्याय का सम्मान दिलाने होगे,
अब #दरींदो को जड़ से मिटाने होगे!
😔😔
#StopRapeCulture 
 #कठोर_कदम #हैवानियत #सम्मान #नारी 🕊️🕊️ #नदान_परींदा 🕊️🕊️
#yqdidi #yqquotes

480 Ayushi tiwari

From when we started feeling,
Like we need to get your protection? 
From when we became the object,
Which you need to conserve?
Will you tell me? 
From when the women,
Started feeling weak whereas, 
She has given life to the whole world?
Men showing off their manhood, 
By using and throw the bodies.
Feeling they have won a battle, 
Against the soul,
which can never get ruined. 
The ruined one is the mind,
The tongue which craves femininity,
The tears of goddess which creates the dreams of their eyes. 
The darkest nights get filled with the screams of many emerging lives, 
How would you conserve,
The origin of this world, 
When you can't teach to behave, 
A human as a human.

©480 Ayushi tiwari #stoprapeculture #letsfighttogether #wearenotweak 

#girl

Bhanwarlal Meghwal

#Stoprape #stoprapeculture #Stoprape Kanhaiya Saini sk. manjur Anshu writer zarri farha khubsurat

read more
व्यक्ति हवस की आग 
को जितना बुझाने की कोशिश करता है ,
 यह आग उतनी ही भड़कती है ।
और व्यक्ति उस आग में जलकर राख हो जाता हैं ।।

©Bhanwarlal Meghwal #Stoprape 
#stoprapeculture 

#Stoprape  Kanhaiya Saini  sk. manjur Anshu writer  zarri farha khubsurat

Zindagi

#stoprapeculture Dr. Abhinav jain👑 I.A.S OFF NEHA राधे.....राजपूत...💞 The Untold RC निज़ाम खान ✍️ Kapil Nayyar

read more
अंधा कानून
शर्म से डूब के मर जाओ 
बलात्कार पर भी हिन्दू मुस्लिम का मुद्दा उठाओगे क्या ?
 अभी भी पक्ष विपक्ष का नाटक करोगे क्या ?
 😠



#जिंदगी# #stoprapeculture  Dr. Abhinav jain👑  I.A.S OFF NEHA  राधे.....राजपूत...💞 The Untold RC  निज़ाम खान ✍️  Kapil Nayyar

Nilakshi Singh Chauhan

nilakshi Singh Chauhan #stoprapeculture #Stoprape

Sapna Yadav

🔹sapnayadav #Stoprape #stoprapeculture #savegirl #safetyforgirl

Rupal Katiyar

इस तमाशे की दुनिया में तुमने भी क्या खूब तमाशा किया,
छीन कर मेरी आज़ादी मेरे लिए ही आंदोलन का नाटक किया ।।
सुना है मैने हमेशा से
रखते है गुनहगारों को सलाखों में
तो फिर क्यों बांध दी बेड़ियां मेरे हाथ पैरों में!!
घूम रहे हैं वो बाहर मेरी कैद का जशन मनाने
ढूंढ रहे हैं वो कोई शिकार फिर से नोच खाने ।।
ढलते सूरज के साथ ढल जाता है उनका ईमान भी
रात के अंधेरे में छिन जाता है मेरा सम्मान भी ।
दिए थे बुद्धिजीवियों ने बहुत तर्क मेरे उतरते सम्मान पर,
क्यों हर बार गलत बताया गया, कभी मेरे चरित्र तो कभी मेरे आवरण को तन पर !!
मेरे हर दिखते अंग उन्होंने है लार टपकाई,
बुरखा पहन कर भी मै खुद को कहां बचा पाई ??
यूं छू कर जो निकल जाते हो तुम मेरे अंग को,
घिसती रह जाती हूं मै कभी उसको तो कभी अपनी सुन्दरता के......
मिटती नहीं है भूख तुम्हारी दबोचने के बाद भी मुझको
कभी बस तो कभी खेत में नोचा तुमने मेरे हर एक अंग को
ठंडी भी नहीं हो पाती है आग भी मेरी चिता की
निकल पड़ते हो तुम ढूंढने फिर से मुझको ही।।
उतर तो आते हो तुम मोमबत्तियां लेकर सड़कों पर,
लेकिन क्या जला पाते हो तुम खुद के दानव को अपने अंदर ।।
बदलना चाहते हो जो तुम सब मुझको
बस एक बार मेरी भी तो बात मान लो
रह जाती हूं मै जिन सलाखों  में अंधेरा घिरते ही
एक बार कैद तो करके देखो तुम इन मर्दों को भी
नहीं है अब द्रोपदी की साड़ी इतनी लंबी
ना ही है अब उसका कोई कृष्ण संगी
इस कलयुग में हर घर दुशासन ने जन्म लिया
तभी तो कभी तुमने मुझे जला हुआ तो कभी निर्वस्त्र सड़क से उठाया ।।
समय का पहरा जो तुम सबने हमेशा से मुझ पर लगाया
उस समय के चक्रव्यूह में क्या कभी खुद को भी फंसाया ?
आज़ाद कर दो मुझको इन बेड़ियों से एक बार,
लगा कर देखो तुम बंधन इन हैवानों पर एक बार,
चहक उठेगी मेरी किलकारी फिर से एक बार,
कैद हो जाएंगे अगर ये चार दिवारी में एक बार !!!!!
©रूपल कटियार #allalone #stoprapeculture

Short And Sweet Blog

यह देश में हो क्या रहा है? जुबान वालों के साथ बेजुबान जैसा अत्याचार क्यों हो रहा है । 
अब इसका जवाब कौन देगा? औरतों की सुरक्षा का जिम्मा कौन लेगा ।
अब तो गली मोहल्लों में निकलना भी दुश्वार हो गया है , हाल ही में एक खेत में गई हुई लड़की से बलात्कार हो गया है। 
अब उसकी मौत का जिम्मेदार कौन , क्या दस लाख देने से सब सही हो जाएगा ।
वो खुले आकाश जैसा देश कहां गया , क्या जिसने भी ये मिलकर घिनौना  काम किया क्या उसके घर में भी मां बहन नहीं रही होंगी । 
क्या उसके ऊपर से भी दंड का खौफ  मिट गया , अब उस मरी हुई लड़की को इंसाफ कौन देगा ।
कितने सवाल है मन में कितनी आशंका  हैं मन में , इनका निवारण कौन करेगा इस जीवन में  ।
क्या यह मां-बाप की गलती थी जिन्होंने अपने लड़कों को ऐसी शिक्षा दी , या उन लड़कों की जिन्होंने खुद से यह शिक्षा ली । 
अब राजनीतिक पार्टियों का क्या है वह तो एक दूसरे पर छींटाकशी करेंगे ही ,  पर हम  क्या समाज को ऐसा उदाहरण नहीं दे सकते।
जहां आने वाली नस्ल को भी  डर लगे ऐसा कुछ करने का , क्या हम स्वतंत्र भारत में औरतों को स्वतंत्रता से जीने का हक नहीं दे सकते।
निर्भया की मां को 8 साल लगे अपनी लड़ाई लड़ने में , तो अब क्या यही खेल चलता रहेगा ।
सुरक्षा के नाम पर डर दिया जाएगा , यह एक राज्य की एक शहर की बात नहीं है।
जब हम भारत देश को सोने की चिड़िया कहते हैं , तो वैसा माहौल भी दो ।
 डर से नहीं स्वतंत्रता से जीने तो दो। #Stoprape #Stoprape #stoprapeculture #stoprapecases #stoprapeinindia

MUDASIR KHAN

Yeh jinko tu masal raha hai, yeh apne gharon ki shahzaadiyan hai 
Hai maa ne inko naazon se pala ,baap ki yeh laadliyan hai 


~Mudasir Khan #stoprapeculture #stopsexualabuse
#respectwomen
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile