Find the Best बूत Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutयह मेहंदी के बूते, बूते के बाहर होना, बूता के पर्यायवाची, बूत का मतलब, बूता का अर्थ,
Nikhat khan
ना भुला सकूँ मै दिल से तुझे मर्रे दिल मे तेरी तस्वीर है तेरी वफ़ा की मुझे उम्मीद नहीं तेरी जफा से भी कोई गिला नहीं मै पत्थर की एक बूत सी बानी मुझे दर्दो गम का एहसास ही नहीं ©NIKHAT الفاظ جو دل کو چھو لے #बूत पत्थर की ADV.काव्या मझधार( DK) महाकाल उपासक Aditya kumar prasad Ek Alfaaz Shayri hardik rapper singer ᴩᴏᴏᴊᴀ ᴜᴅᴇꜱʜɪ J P Lodhi. Lalit Saxena Adhuri Hayat Arshad Siddiqui Niaa_choubey
#बूत पत्थर की ADV.काव्या मझधार( DK) महाकाल उपासक Aditya kumar prasad Ek Alfaaz Shayri hardik rapper singer ᴩᴏᴏᴊᴀ ᴜᴅᴇꜱʜɪ J P Lodhi. Lalit Saxena Adhuri Hayat Arshad Siddiqui Niaa_choubey
read moreRashmi Hule
तुमसे बिछड़के जाना एक 'बुत' सा बाकी हूं.... अपनी हि जिंदा लाश का ' सबुत' सा बाकी हूं... #yqdidi #yqbaba #yqtales #rashmi#collab #बूत Pic : pintrest
तुषार"आदित्य"
पहले महँगी थी अब सस्ती चल रही है नाम पे मोहब्बत के मस्ती चल रही है वो वक़्त और था चलती थी पतवार से अब तो मोटर लगा कर कश्ती चल रही है बोहोत कर चुके बुतपरस्ती का विरोध अब झेलो जो बंदा परस्ती चल रही है जी एस टी के डर से रूह बेच दी सबने दुनिया को दिखाने बस अस्थि चल रही है काँच और धागे सी टूटी थी जो कभी मिलके मांझा हुई तब ये हस्ती चल रही है पहले महँगी थी अब सस्ती चल रही है नाम पे मोहब्बत के मस्ती चल रही है वो वक़्त और था चलती थी पतवार से अब तो मोटर लगा कर कश्ती चल रही है बोहोत कर चुके बुतपरस्ती का विरोध अब झेलो जो बंदा परस्ती चल रही है
पहले महँगी थी अब सस्ती चल रही है नाम पे मोहब्बत के मस्ती चल रही है वो वक़्त और था चलती थी पतवार से अब तो मोटर लगा कर कश्ती चल रही है बोहोत कर चुके बुतपरस्ती का विरोध अब झेलो जो बंदा परस्ती चल रही है
read moreDiwan G
हैरत है कि जमाना, कुछ यूँ बदल गया, चलता, फिरता इंसान बूत में ढल गया। ©Diwan G #जमाना #बूत
Raushan
ये बूत बने बैठे रहते हैं पूरे सफर में कोई किसी से कुछ कहता नहीं है बस सब देखते हैं छोटी सी स्क्रीन पे नीचे की ओर गर्दन कर के कोई हंसता है यकायक कोई गहन चिन्ता में है कोई खयालो में गुम सा रहता है पर कोई किसी से कुछ बोलता नहीं है कितनी दूरिया ले आया ये मोबाइल छः इंच की स्क्रीन और समय छः पल का नही हाय! ये मायानगरी कैसी ये आधुनिक दुनियां इंसान अब इंसान नहीं बूत है यहां। #बूत #मायानगरी #मोबाइल #yqdidi
निर्भय चौहान
उसकी पारसी छुअन से सोना हो जाता। इस डर ने मुझे इंसा रखा कि बूत न हो जाऊं। उसकी मोहब्बत में थोड़ा पागल हूँ अब भी, दुआ करता हूँ कि बहुत न हो जाऊं।। #शायरी #Shayari #Nojoto #प्यार #बूत #उसकी
shayar_dillwala
माफ़ करना अगर गुस्ताखी की हो। आज तुमसे रूबरू हो कर जो बूत बन गया मै, इसमें पूरी गलती मेरी नहीं है। #माफ़ करना अगर #गुस्ताखी की हो। आज तुमसे #रूबरू हो कर जो #बूत बन गया मै, इसमें पूरी गलती मेरी नहीं है। ❤😊
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited