Find the Best तख्त Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutतख्त meaning in hindi, तख्त नशीनी का अर्थ, तख्त का अर्थ, तख्त meaning in english, तख्त meaning,
Nikhil Ranjan
ये ताज और तख्त मेरे किसी काम के नहीं, गर तेरे हुस्न और नाज़ मेरे नाम के नहीं । 🖋️ - Nikhil Ranjan (Instagram) Read Here : ये ताज और तख्त मेरे किसी काम के नहीं, गर तेरे हुस्न और नाज़ मेरे नाम के नहीं । #ताज #तख्त #thorne #empire #original #hindishayari #support #follow
Nikesh Bharane
तख्त वो नहीं जिस मे रत्न जड़े हो, तख्त वो है जिससे उम्मीदें जुड़ी हो। #yqbaba #yqhindi #उम्मीद #शिवाजीमहाराज #तख्त #quotesofnikesh
#yqbaba #yqhindi #उम्मीद #शिवाजीमहाराज #तख्त #QuotesOfNikesh
read moreVYRaMa
अपने मतलब के लिए नहीं अपने आका ओं को देश का तख्त दो , जात - धर्म का प्रचार करने वालो कभी इंसानियत को भी थोड़ा वक़्त दो , हाथ का साथ या कमल की खुशबू साइकिल की या हाथी की सवारी जो करना है करो, लेकिन मेरे देश के युवा नेताओं हाथ जोड़ कर विनती है बस किसान और बेटी को बख्श दो BY- VY "RaMa" #She_and_Society #किसान #बेटी #नेता #इंसानियत #जाती #धर्म #युवा #तख्त #सच्चाई
Anwar Hussain Anu Bhagalpuri
फ़ितरत हो जिसकी बदलने की , उसे हम वक्त कहते हैं ! जो ना बदल पाया कभी , उसे हम तख़्त कहते हैं !! अनवर हुसैन अणु भागलपुरी #तख्त और वक्त़ फ़ितरत हो जिसकी बदलने की , उसे हम वक्त कहते हैं ! जो ना बदल पाया कभी , उसे हम तख्त कहते हैं !! अनवर हुसैन अणु भागलपुरी मुसाफिर... सचिन पट्टेबहादूर //sweta_dankhara_11// Dr Imran Hassan Barbhuiya NASAR
#तख्त और वक्त़ फ़ितरत हो जिसकी बदलने की , उसे हम वक्त कहते हैं ! जो ना बदल पाया कभी , उसे हम तख्त कहते हैं !! अनवर हुसैन अणु भागलपुरी मुसाफिर... सचिन पट्टेबहादूर //sweta_dankhara_11// Dr Imran Hassan Barbhuiya NASAR
read moreBasant B-isht
मैंने तो मोहब्बत की थी किसी शहंशाह की तख्त समझ कर.. लेकिन इस मोहब्बत ने तो मुझे तख्त से तख्ती पर ला खड़ा कर दिया..
shuny manthan
इस समय आप सभी बच्चों को दो तख्त मिलते हैं - एक अकाल तख्त, दूसरा दिल तख्त। लेकिन तख्त पर वही बैठता है जिसका राज्य होता है। जब अकाल तख्तनशीन हैं तो स्वराज्य अधिकारी हैं और बाप के दिल तख्तनशीन हैं तो बाप के वर्से के अधिकारी हैं, जिसमें राज्य भाग्य सब आ जाता है। कर्मयोगी अर्थात् दोनों तख्तनशीन। ऐसी तख्तनशीन आत्मा का हर कर्म श्रेष्ठ होता है क्योंकि सब कर्मेन्द्रियां लॉ और ऑर्डर पर रहती हैं। #gif
Anil Siwach
।।श्री हरिः।। 36 - बाबा के पास 'तुम हाऊ के बाबा हो?' भद्र ने हंसते-हसते ब्रजराज से पूछा। 'मैं हाऊ का बाबा क्यों होने लगा।' बाबा भी हंसे - 'मैं तेरा बाबा हुँ और इस नीलमणिका बाबा हूँ।' 'और दाऊ दादा के, तोक के, अंशु के, तेजस्वी के, देव के, विशाल के....।' कन्हाई एक ओर से सब सखाओं के नाम गिनाता ही चला जा रहा है।
read moreSubrat Anand
मेरे खुद्दारी का हाल अब मत पूछो हमदम तख्त पर काबिज तो हूँ मगर गरीब लगता हूँ...!! मेरे खुद्दारी का हाल अब मत पूछो हमदम तख्त पर काबिज तो हूँ मगर गरीब लगता हूँ...!! #nojoto #nojotonews #nojotohindi #nojotolove #खुद्दारी #गरीब #तख्त #subrat
मेरे खुद्दारी का हाल अब मत पूछो हमदम तख्त पर काबिज तो हूँ मगर गरीब लगता हूँ...!! #Nojoto #nojotonews #nojotohindi #nojotoLove #खुद्दारी #गरीब #तख्त #subrat
read moreAltaf Husain
मकां के बंटवारे में न जाने कितने कतरे बट गए कोने खड़ी मां की किसी को याद ना आयी तुम जब शद्ओ सामान को लेकर जाने लगे अरे मां के लिए पीतल का कटोरा भी ना छोड़ आये चाहती तो अपने हिस्से का कुछ तख्त मांगती पर खाली पड़े तख्त का बिछौना भी ले गए #nojoto #nojotohindi #love #mother #quote #poetry