Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best mayankmbk Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best mayankmbk Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 3 Followers
  • 31 Stories

mayank mbk

#alone_sad_shayri #mayankmbk @mayankmbk

read more
White मुझे तुम अब मेरी नहीं लगती, 
वो मेरे एक कॉल नहीं उठाने पर 50 50 कॉल करने वाली नहीं लगती,
गुस्से से नाराज होकर फोन कट कर दे कर, 
रात भर रोती वो पुरानी नहीं लगती,
मेरे नाम को अपना बताने वाली तुम,
मुझे अब मेरी नहीं लगती, 
वो जो कहां था तुमने कि बिछड़े नहीं है कभी, 
अकेले मैं हुं रास्ते पर आज भी, तुम मुसाफिर नहीं लगती, 
तुम आज भी मुझे कल जैसे लगती हो, 
अब साथ किसी और के साथ तुम हंसती हो, 
अब इंतजार तुम्हारे दिल को किसी  और का होता है, 
बेचैन दिल आज भी मेरा सिर्फ तेरे  लिए रोता हैं, 
वो रात अब पूरी नहीं लगती, 
तुम थी कभी मेरी ये जुबानी नहीं लगती, 
तुम क्यों आए, क्यों रहे, क्यों चले गए, 
सवालों कि ये जवाब शायद मायने नहीं रखते, 
तुम्हारी खुशी तुम्हारे लिए, 
मैने कुछ तो ख्वाब भुलाया है,
मोहब्बत कर तुमसे, तुमसे कहां पाया हैं,
तुमने भी प्यार अपना बताओ कब दिखाया हैं,
अपनी पसंद की लहंगा लेकर आंसू झूठी दिखाया हैं,
प्यार प्यार बेशुमार कह कर प्यार किसी और पर लुटाया हैं,
सब याद हैं या भुल गए तुम, 
वो बात याद तुम्हें ऐसी नहीं लगती,
तस्वीर पुरानी तुम्हारी लगती तो मेरी है, 
होंठो पर खुशी किसी और के खातीर तुम्हारी बातें मेरी नहीं लगती, 
बेबस बस अब एक साज़िश लगती है, 
जाके भी जो ना जाने दे, 
वो एक अंजान तीर से तुम मुझे प्यार नहीं बांधे रखती हो, 
सच कहें मयंक तो,
तुम जो थी अब वो मुझे नहीं लगती,
तुम मुझे अब मेरी नहीं लगती।
मयंक कुमार।

©mayank mbk #alone_sad_shayri #mayankmbk @mayankmbk

mayank mbk

#moon_day #mayankmbk #MayanK mbk @mayankmbk

read more
White सुनो ना, बुरा ना लगे तो एक बात बतांऊ, 
अभी वो तुम्हारी पुरानी तस्वीरें देख रहा था, 
पता है क्यूं लगता है फिर जैसे कुछ खास हो गया, 
हां सुनो ना, मयंक को फिर से इश्क हो गया, 
ये अजीब बात है ना,  तुम्हारे आने के पहले भी एक चेहरा था मोहब्बत का,
तुम्हारे साथ भी प्यार बेशुमार हुआ,
अब जो तुम हो नहीं, 
तो क्यूं और कैसे नहीं जानता, 
पर हो गया फिर एक इश्क किसी और से हो गया, 
वो नायब लग रह रही है मुझे,
इकदम अनमोल एकदम खास,
तारीफ के शब्द भी नहीं लिख पा रहा, 
बस ये समझ लो, होठों की मुस्कान मेरे आंखो में देख सकते हो तुम,
वो बहुत पास है मेरे, रूह जितना पास पास होता है, 
नाम सोचता हूं ले लू अगर कभी तो, धड़कन थम ना जाए मेरी, 
या कोई कह दे तो नजर खोजने लग जाती है, 
तुम जानती हो, वो कहती है वो दुर नहीं जाएगी तुम्हारी तरह,
वो रात मे भी नही आने देती आंसु आँखो में,
वो तुम्हारी याद की तरह भी नही रुलाती,
तुम तो मोहब्बत में कह गई कि मैंने रोका नहीं, 
मोहब्बत में तुम रुक जाते ये क्यों नहीं किया तुमने, 
वो खुद रुक कर साथ बैठ जाती है,
अब, घंटो हम कुछ नहीं कहते,
पर सुकून बहुत होता है अब, 
मैंने देखा है उसे वो भी देखती है मेरी आँखो में, 
वो पन्ने पर नाम बार-बार लिखती है,
वो ख्वाब मेरे नाम की बुनती है, 
वो इश्क मुझसे बेशुमार करती है, 
वो ना तो पुरानी मोहब्बत जैसी है ना तुम्हारी जैसी, 
अभी है ना उसकी कुछ तस्वीर मेरे पास, 
मेरे रूह के सुकून के लिए, 
उसने कहां था एक खास तस्वीर जो उसका खास है, 
वो मेरे भी दिल का बहुत पास है,
जिसमें वो अपने एक गोलु टेडी को 'बंदर' कहती है, 
मोहब्बत बंदर से वो खूब करती है,
ख्वाब में अब वो नाम किसी और का लेती है, 
रूह मे अब भी नाम वो बंदर रखती है, 
वो एक लड़की की तस्वीर हर रोज देखता हूं, 
प्यार थी तुम और तुम्हें छोड़कर उसके चेहरे से अब इश्क करता हूं,
जब जब इश्क आता है तस्वीर निहार लेता हूं, 
इश्क जिसे अब मैं खुदा सा करता हूं,
तुम्हारे जाने के बाद अब किसी और से मोहब्बत करता हूं,
जब भी तुम्हारी याद आती तुम्हारी तस्वीर निहार लेता हुं।
 मयंक

©mayank mbk #moon_day #mayankmbk #mayank mbk @mayankmbk

mayank mbk

#moon_day #mayankmbk @mayankmbk

read more

mayank mbk

#mayankmbk

read more

mayank mbk

mayank mbk

mayank mbk

#sad_quotes #mayankmbk Love

read more

mayank mbk

mayank mbk

mayank mbk

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile