Find the Best JNU_AMU_JMI_BRUTALLITY Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about
Aaqib Javed
"सदा ए हक़" हम ख़ाके वतन की खुशबू हैं, बेदाग़ हमारा दामन है हम अहले जहाँ में यकता हैं, इन्साफ हमारा नारा है बेबाक हमारी फ़ितरत है, बातिल से हमें टकराना है इस मुल्क के हम सब शहरी हैं, सरकार को ये बतलाना है।। हम सीना सपर हैं, आहन हैं, हम शौला हैं, अंगारा हैं आईन बचा कर दम लेंगे, फिरौन को अब थार्राना है आरास्ता हम तालीम से हैं, इस मुल्क के हम रखवाले हैं हम हिन्दू मुस्लिम एक हैं सब, हिटलर को बतलाना है इस मुल्क के हम सब शहरी हैं, सरकार को ये बतलाना है।। असलाफ़ की रूहें काँप उठी, नापाक इरादों से इनके किरदार उन्हीं का कहता है, अब हक़ की लाज बचाना है तुम ज़ुल्मो सितम की आँधी से जितना भी दबाओगे हम को मौजों में तलातुम आ ही गया, तूफ़ान ये अब बन जाना है इस मुल्क के हम सब शहरी हैं, सरकार को ये बतलाना है।। इस मुल्क में जो भी बसते हैं, आपस में सब भाई हैं ऐ अहले हुकूमत सुन लो तुम, बर्बाद तुम्हें हो जाना है अब मुल्क बचाना लाज़िम है, हरगिज़ न हटेंगे पीछे हम इन मुठठी भर अय्यारों के चंगुल से देश बचाना है इस मुल्क के हम सब शहरी हैं, सरकार को ये बतलाना है।। जो कहना है वो करना है, ख़्वाबों में नहीं जीते हैं हम मरने से नहीं डरते 'आकिब', हमको ये फ़र्ज़ निभाना है इस मुल्क के हम सब शहरी हैं, सरकार को ये बतलाना है।। इस मुल्क के हम सब शहरी हैं, सरकार को ये बतलाना है।। #sada_e_haq #JNU_AMU_JMI_BRUTALLITY #CAA_NRC_NPR
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited