Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best तुलसी_पूजन_दिवस Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best तुलसी_पूजन_दिवस Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 6 Followers
  • 4 Stories

अनुषी का पिटारा "अंग प्रदेश "

साँझ सबेरे सुरज - चँदा, आकर हमें समझाए 

है अनोखी चाहत, हर वर्ष मेरी "व्याह"  रचाए

हूँ मैं तुलसी तेरे आँगन कि, क्यों "हमें" तड़पाए

संस्कार के चाहत की दीए मेरे वृक्ष तले जलाए

है घर वो धन्य धनवंती, जो "जल" नित्य चढ़ाए

सुखियों कि चादर ओढ़े, धन दौलत-वैभव पाए

किन आँखों से रोए, किन ओंठों से हम मुस्काए

कटु शब्द अब ऐसे चुभते आत्मा छलनी हो जाए

सांन्ता कि चाहत में लोग कंचन काया मत जलाए

हर स्कुलों में  "तुलसी  की महिमा"  जरूर बताए

नन्हें -मुन्ने- बाल बृंद को नित्य तुलसी कथा सुनाए

हलोउल्लास से घर -घर में। "तुलसी दिवस" मनाए 


लेखक:- प्रमोद मिश्र

©अनुषी का पिटारा.. #तुलसीविवाह #तुलसी_पूजन_दिवस #तुलसी_महिमा #अनुषी_का_पिटारा

पूर्वार्थ

नन्हा पौधा तुलसी का,तुलसी का पौधा
मेरे आंगन में,असीम सुख और
समृद्धि लिए बढ़ता है...स्वच्छता का आधार,
स्वास्थ्य का पर्याय,घर में वृंदावन की
पवित्रता गढ़ता है...,अपनी जड़ में छुपाए
शांति की स्नेह धारा,अंतिम क्षणों में भी
जिंदगी से लड़ता है...मंजरियों से लदा
उसका तन सुकोमल,हर रोग के आगे
दवा बनकर अड़ता है...पत्ता-पत्ता उसका
अमृत का सार है,रंगत से अपनी
माँ सी दुआएँ भरता है...करता है हर क्षण
पुण्य प्रकाश को संचित,सूर्य का अवतार बन
हर तम को वह हरता है...वरण जिसका करते हैं
स्वयं ईश विष्णु,भोजन में मिलकर
बस भोग बन जाता है,नन्हें बच्चों के लिए खिलौना
बड़ों की प्रार्थना का,संयोग बन जाता है...
प्रतिदिन का अर्घ्य,स्नेह और विश्वास का
दीपक बनकर सबको,अध्यात्म की राह दिखाता है...
वैद्य वह पुराना,हर दर्द हरने वाला
नन्हा पौधा तुलसी का,वटवृक्ष बन जाता है...
अर्चना अनुप्रिया।

©पूर्वार्थ #तुलसी_पूजन_दिवस

पूर्वार्थ

हर घर के आंगन में तुलसी बड़ी है महान
जिस घर में ये तुलसी रहती वो घर स्वर्ग सामान
आपको तुलसी पूजन दिवस की शुभकामनाएं

©पूर्वार्थ #तुलसी_पूजन_दिवस

Deepu ji

तुलसी का पत्ता फल, फूल, मूल, शाखा, छाल, तना और मिट्टी सभी पावन है। 
तुलसी सम्पूर्ण धरा के लिए वरदान है, अत्यंत उपयोगी औषधि है, मानव जीवन के लिए अमृत है। 
सभी देशवासियों को #तुलसी_पूजन_दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं एवं बधाई।

©An De #ॐ_तुलसी_दिवस ♥️

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile