Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best मर्यादा_पुरुषोत्तम Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best मर्यादा_पुरुषोत्तम Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 5 Followers
  • 5 Stories

Shrish Bajpai

Manish Tilokani

हमारी चेतना के प्रारूप श्रीराम हैं, उनके द्वारा संचालित सारे जगत के काम हैं... रोम रोम में बसते है, जन जन उद्धार करते है, मर्यादाओं वचनों के पालक, दुनिया के दुख हारक, जो दुनिया के लिए आदर्श है, जिनके कर्म बनाते उनको भगवान है,

read more
सीखे हम श्रीराम से,
जीवन का ज्ञान,
जो है स्वयं विष्णु का रूप,
जिसे मानते नही कुछ लोग भगवान,
जिनपर सवाल अक्सर उठाते है,
मामूली इंसान बताते है,
जो पिता का वचन निभाने को
बिन कुछ कहे वन चले जाते है,
उनको लोग वचन ना निभाने वाला कैसे कह पाते है?
जो ज़िंदगी भर पालन करते रहे मर्यादाओं का,
उनपर माता सीता को अकेले वन भेजने का आरोप लगाते है
अकेले निकलें थे मानव रूप में बिना शक्तियों के,
ज्ञानी मायावी से लड़ने मां सीता के लिए,
सत्य अक्सर छुपाते है,
उस मर्यादा पुरुषोत्तम पर जाने कैसे अज्ञानी है जो सवाल उठाते है।

©Manish Tilokani हमारी चेतना के प्रारूप श्रीराम हैं,
उनके द्वारा संचालित सारे जगत के काम हैं...
रोम रोम में बसते है,
जन जन उद्धार करते है,
मर्यादाओं वचनों के पालक,
दुनिया के दुख हारक,
जो दुनिया के लिए आदर्श है,
जिनके कर्म बनाते उनको भगवान है,

naveen godiyal

आज सितारों सी चमकेगी, फिर से अयोध्या नगरिया,
आन पधारो मोरे प्रभु, रस्ता देखें तोहरी यह गुजरिया।
सालो बाद हमरी प्राथना स्वीकार हुई है,
लाखो कोशिशें माना पहले बेकार हुई है।
हमरी भूल क्षमा करो हे कृपानिधान,
आज नगरी सारी फिर अश्रुधार हुई है।
आन बसो अब प्रतिक्षा ना होवे,
कब तुम ही कहो, तुम्हरे बिन सोहे है केसरिया।
आज सितारों सी चमकेगी..............
भव्य मंदिर, सुंदर प्रांगण हम बना भी देंगे,
महकती रजनीगंधा से हरशु उसे सजा भी देंगे।
पर वो पूर्ण तब होगा, जब तेरी छवि झलकेगी,
हम कोतूक से हाथ जोड़े तेरी वंदना भी करेंगे।
मन अधीर हो चला है, सुनलो गुहार अब,
बुला रही व्याकुल सी तुमको, पुरानी तुम्हरी डगरिया।
आज सितारों सी चमकेगी...................
निष्प्राण था जो, उसने भी प्राण है पाया,
जब भी दिल से, उसने तेरा ध्यान लगाया।
मन हर्षित है, अंतर्मन के दिए प्रज्वलित है,
फिर प्रभु मेरा लौट अपने देखो धाम आया।
अब आए हो तो अब छोड़ ना जाना,
बड़ी मुश्किलों से छटी है यह कारी बदरिया।
आज सितारों सी चमकेगी…..................
फिर से चलो, सब मिलकर दीवाली मनाएं,
इक वनवास से फिर हमरे प्रभु राम लौट आए।
फिर से संखनादो की गूंज से संसार जगा दो,
फिर से रामराज्य के, चलो मधुर स्वपन सजाएं।
एक भी घर में अंधकार ना हो, उजाले भर दो,
देखूं तुझको, ऐसा दे दीजो मोहे देखन का नजरिया।
आज सितारों सी चमकेगी...................... #shriram #जय_श्री_राम #मर्यादा_पुरुषोत्तम #प्रभु #प्रभु_आजाओ_ईक_बार

गौरव दीक्षित(लव)

आजादी हमको मिली नहीं, हमने पाया बंटवारा है ! बंटवारा भी हुआ धार्मिक, अब ये जग जाने सारा है !! तेईस प्रतिशत सनातनी, जो #सिंधु के उस पार रहे,

read more
आजादी हमको मिली नहीं, हमने पाया  बंटवारा  है ! 
बंटवारा भी हुआ धार्मिक, अब ये जग जाने सारा है !! 
तेईस प्रतिशत सनातनी, जो #सिंधु के उस पार रहे,
सैतालिस से पाकिस्तानी, अब तक  उनको मार रहे !
#हिंगलाज में लुटी #सुतायें, #मानवता शर्मिंदा है,
इन देशों में केवल कुछ, प्रतिशत हिन्दू ही जिंदा हैं !
संसद में यह बिल आया है, हम इसके आभारी हैं,
हर हिंदू की रक्षा अब, हिंदुस्तान की जिम्मेदारी है ! 
क्योंकि इनकी आस्थाओं के, गंगाधर हैं भारत में,
आशुतोष अवघरदानी, है शिव प्रलयंकर भारत में।
योगेश्वर की पुण्यभूमि, देवों की अगणित माला है,
#मर्यादा_पुरुषोत्तम का, मन्दिर भी बनने वाला है !
हिंगलाज से वैष्णव देवी तक जाने के सपने हैं,
नानक, गौतम, महावीर के बेटे भी तो अपने हैं !
इनकी पीड़ा चीख चीख कर दुनिया भर से कहती है,
ये उस देश के #वासी हैं जिस देश मे #गंगा बहती है !
लेकिन बहती गंगा में, कुछ हाथ भी धोने वाले हैं,
#संशोधन पर #छाती_माथा पीट के रोने वाले हैं !
उन्हें बता दो जो अपने, हम मात्र उन्हें अपनायेंगे,
अब उनके अतिरिक्त देश में, और न पालें जायेंगे !
हम #चंदन के निकट कभी, #विषबेल नहीं बोने देंगे,
#शरणागत के  #स्वागत में, #घुसपैठ  नहीं होने देंगे !
जब जी चाहे  #घुस आये, #दरबार  बनाकर रखा है,
भारत को अपनी खाला का, घर-बार बनाकर रखा है !
जब भारत का ही गरीब, जीवन जीता कंगाली में,
तब कैसे #रोटी  दे - दें हम, रोहिंग्या की थाली में !
सब कुछ मुफ्त लुटा दें ऐसा, इक बाज़ार नहीं हैं हम,
हम #उदार हैं लेकिन सबके,#पालनहार नहीं हैं हम !
#धनकुबेर या #अन्नपूर्णा के  #अवतार नहीं है #हम, !
#दुनिया के हर #घुसपैठियों के  #ठेकेदार नहीं है हम !!
गौरव दीक्षित ✍️✍️ आजादी हमको मिली नहीं, हमने पाया  बंटवारा  है ! 
बंटवारा भी हुआ धार्मिक, अब ये जग जाने सारा है !! 

तेईस प्रतिशत सनातनी, जो #सिंधु के उस पार रहे,

गौरव दीक्षित(लव)

आजादी हमको मिली नहीं, हमने पाया बंटवारा है ! बंटवारा भी हुआ धार्मिक, अब ये जग जाने सारा है !! तेईस प्रतिशत सनातनी, जो #सिंधु के उस पार रहे,

read more
आजादी हमको मिली नहीं, हमने पाया  बंटवारा  है ! 
बंटवारा भी हुआ धार्मिक, अब ये जग जाने सारा है !! 
तेईस प्रतिशत सनातनी, जो #सिंधु के उस पार रहे,
सैतालिस से पाकिस्तानी, अब तक  उनको मार रहे !
#हिंगलाज में लुटी #सुतायें, #मानवता शर्मिंदा है,
इन देशों में केवल कुछ, प्रतिशत हिन्दू ही जिंदा हैं !
संसद में यह बिल आया है, हम इसके आभारी हैं,
हर हिंदू की रक्षा अब, हिंदुस्तान की जिम्मेदारी है ! 
क्योंकि इनकी आस्थाओं के, गंगाधर हैं भारत में,
आशुतोष अवघरदानी, है शिव प्रलयंकर भारत में।
योगेश्वर की पुण्यभूमि, देवों की अगणित माला है,
#मर्यादा_पुरुषोत्तम का, मन्दिर भी बनने वाला है !
हिंगलाज से वैष्णव देवी तक जाने के सपने हैं,
नानक, गौतम, महावीर के बेटे भी तो अपने हैं !
इनकी पीड़ा चीख चीख कर दुनिया भर से कहती है,
ये उस देश के #वासी हैं जिस देश मे #गंगा बहती है !
लेकिन बहती गंगा में, कुछ हाथ भी धोने वाले हैं,
#संशोधन पर #छाती_माथा पीट के रोने वाले हैं !
उन्हें बता दो जो अपने, हम मात्र उन्हें अपनायेंगे,
अब उनके अतिरिक्त देश में, और न पालें जायेंगे !
हम #चंदन के निकट कभी, #विषबेल नहीं बोने देंगे,
#शरणागत के  #स्वागत में, #घुसपैठ  नहीं होने देंगे !
जब जी चाहे  #घुस आये, #दरबार  बनाकर रखा है,
भारत को अपनी खाला का, घर-बार बनाकर रखा है !
जब भारत का ही गरीब, जीवन जीता कंगाली में,
तब कैसे #रोटी  दे - दें हम, रोहिंग्या की थाली में !
सब कुछ मुफ्त लुटा दें ऐसा, इक बाज़ार नहीं हैं हम,
हम #उदार हैं लेकिन सबके,#पालनहार नहीं हैं हम !
#धनकुबेर या #अन्नपूर्णा के  #अवतार नहीं है #हम, !
#दुनिया के हर #घुसपैठियों के  #ठेकेदार नहीं है हम !!
गौरव दीक्षित ✍️✍️ आजादी हमको मिली नहीं, हमने पाया  बंटवारा  है ! 
बंटवारा भी हुआ धार्मिक, अब ये जग जाने सारा है !! 

तेईस प्रतिशत सनातनी, जो #सिंधु के उस पार रहे,

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile