Find the Best तुम्हरे Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutतुम्हरे भजन राम को, सद्कय् तुम्हरे,
Madhu Kashyap
कुछ यादों के पन्ने बहुत संभाल कर रखी है तुम्हारी यादों को तकिये के नीचे दबाकर रखें है एक तस्वीर, बेपनाह प्यार और बहुत सारे साल।.....♥️ ©Madhu Kashyap #kitaab यादें #तुम्हरे
Rohit Sonkar
एक बात कहे...! मेरा प्यार करना सही है गलत इसके बारे में मैं नहीं जानता लेकिन तुम्हरे लिए मेरा प्यार गलत नहीं है तुम इतनी प्यारी हो की किसी को भी पसंद आ जाओगे,कोई भी लड़का तुम्हारी अद्वाओ पे मर मिटेगा,तुम होही इतनी प्यारी और लोग तुम्हरे एक पल के प्यार के लिए तरसते है, दखों ना जैसे आज मैं तरस रहा हूं तुम्हरे एक पल के प्यार के लिए,उन्ही एक पल मैं जीना चाहता हूं, रहना चाहता हूं तुम्हारे साथ प्यार करना चाहता हूं तुम्हे, जो सपने मुझे रातों में आते है तुम्हरे उसे में हकीकत में देखना चाहता हूं तुम्हरे साथ। तुम कहती हो ना मैं खूबसूरत नहीं हूं,आज मैं कहता हूं तुम दुनिया की सबसे खूबसूरत लड़की हो मेरे लिए, क्या तुमने कभी उस चांद को देखा है उसकी खूबसूरती को महसूस किया है तुमने वही हो तुम हमारे लिए दुनिया की सबसे खूबसूरत चीज़ पंडिताइन इश्क
पंडिताइन इश्क
read moreAlonegirl
ये कंबख्त दिल सूनता कहा है मेरी ये धडक ता है तुम्हरे लिये और चलता भी है तुम्हरे लिये तुम्हरे हर सास का अंदाझ इसमे लिख हुआ है इर तुम्हरी हर धड़कन इस मे चल रही हे दिल काबू के बाहर हे मेरे
दिल काबू के बाहर हे मेरे
read moreDear diary
...........तन्हा मन........ ....क्या तुम लौट आओगे .... जब कभी सफर पर जाना हो । या कभी स्याह रात में डर से हाथ थामना हो । क्या तुम लौट आओंगे ....।। पहली बारिश में प्यार का इजहार करना हो । बालकनी में खड़े होकर साथ में अगर कॉफ़ी पीना हो । कांधे पर सर रखकर तकलीफ को कम करना हो । क्या तुम लौट अाओंगे ......।। बादलों की गड़गड़ाहट की तेज आवाज से डरकर तुम्हरे गले लगाना हो । पहाड़ियों की उचाई को तुम्हारा हाथ पकड़कर चड़ना हो । और देर शाम तक सूर्य अस्त देखना हो । तो क्या तुम लौट आओंज..... ।। मेरा मन तुमसे लगता था अब तुम है नहीं तो इस मन को केसे समझाऊं । तुम्हरे चले जाने के बाद सब कुछ अधूरा रह गया, तुमको गए आज पूरे 2 साल 7 महीने और हो गए, अब अब तो ये बारिश भी जेसे काटने लगती है ।नफरत सी हो गई है मुझे खुद से और तुम्हरे चले जाने के बाद इस ज़िन्दगी से । तुम्हरे इस कदर छोड़ कर चले जाना, मानो किसी ने दीपक से सुकी बाती चुरा ली हो, कहने को बहुत सी बाते है ,पर अब मुझसे कहीं नहीं जाती । .......…..... ...........तन्हा मन........ ....क्या तुम लौट आओगे .... जब कभी सफर पर जाना हो । या कभी स्याह रात में डर से हाथ थामना हो । क्या तुम लौट आओंगे ....।। पहली बारिश में प्यार का इजहार करना हो । बालकनी में खड़े होकर साथ में अगर कॉफ़ी पीना हो । कांधे पर सर रखकर तकलीफ को कम करना हो ।
...........तन्हा मन........ ....क्या तुम लौट आओगे .... जब कभी सफर पर जाना हो । या कभी स्याह रात में डर से हाथ थामना हो । क्या तुम लौट आओंगे ....।। पहली बारिश में प्यार का इजहार करना हो । बालकनी में खड़े होकर साथ में अगर कॉफ़ी पीना हो । कांधे पर सर रखकर तकलीफ को कम करना हो ।
read moreAdv प्रधान जी ।।
ये जो तुम्हरे लबों पे मुस्कान हैं ।। मेरे अलफ़ाज़ों को पढ़ कर ।। इसे लाने को तुम्हरे लबों पर ।। मेरी कलम हज़ार बार रोती है ।। #मुस्कान
RAAJ
भजन -------- प्रभु तेरे चरण में लीन... जग के सब प्राणी... सारे लोकों पे कृपा रखें... हे भक्त वत्सल बजरंगी॥१॥ ------
भजन -------- प्रभु तेरे चरण में लीन... जग के सब प्राणी... सारे लोकों पे कृपा रखें... हे भक्त वत्सल बजरंगी॥१॥ ------
read moreSumit Bharadwaz
कास की तुम होते मैं बंद आँखें कर तुम्हे पकड़ कर बहुत रोती और गिरा देती कुछ बूंद असू के तुम्हरे छाती पर और कहती तुम्हरे छाती केबलों से कीे सोख लो मेरे दर्द की अशस्य पीड़ा को और लादो एक मुट्ठी नींद , कुछ जुगनु और बुखैर दो मेरे सपने में काश कि तुम होते #gif कास की तुम होते कास की तुम होते मैं बंद आँखें कर तुम्हे पकड़ कर बहुत रोती और गिरा देती कुछ बूंद असू के तुम्हरे छाती पर और कहती तुम्हरे छाती केबलों से कीे सोख लो मेरे दर्द की अशस्य पीड़ा को और लादो एक मुट्ठी नींद , कुछ जुगनु और बुखैर दो मेरे सपने में काश कि तुम होते #hindiurdupoetry #poetry #love #writingpoetry #novjoto #publish #pain #heartbroken #sadpoetry #hindi #urdu #poems #mylife #nojotopoetry #instagram #instawriting
कास की तुम होते कास की तुम होते मैं बंद आँखें कर तुम्हे पकड़ कर बहुत रोती और गिरा देती कुछ बूंद असू के तुम्हरे छाती पर और कहती तुम्हरे छाती केबलों से कीे सोख लो मेरे दर्द की अशस्य पीड़ा को और लादो एक मुट्ठी नींद , कुछ जुगनु और बुखैर दो मेरे सपने में काश कि तुम होते #hindiurdupoetry #Poetry #Love #writingpoetry #novjoto #publish #Pain #heartbroken #sadpoetry #Hindi #urdu #poems #mylife #nojotopoetry #Instagram #instawriting
read moreMukabbir Ahmad
अगर कभी मिल जाओ मुझे इत्तेफ़ाक़ से तो मुझे देख कर बस मुस्कुरा देना हाल अपना इशारे में बता देना गर जो मुझे देख कर तुम्हारे कदम रुकने लगे Full Read in 👇👇👇 अगर कभी मिल जाओ मुझे इत्तेफ़ाक़ से तो मुझे देख कर बस मुस्कुरा देना हाल अपना इशारे में बता देना गर जो मुझे देख कर तुम्हारे कदम रुकने लगे तुम चाहो के निकल जाओ मुझसे दूर पर फिर भी तुम्हरा जिस्म बार बार मेरी ओर पलटने लगे गर जो मुझे देख कर तुम्हरा दिल मचलने लगे तो अपने दिल को होले से समझा लेना अपने और मेरे हालात बता देना
अगर कभी मिल जाओ मुझे इत्तेफ़ाक़ से तो मुझे देख कर बस मुस्कुरा देना हाल अपना इशारे में बता देना गर जो मुझे देख कर तुम्हारे कदम रुकने लगे तुम चाहो के निकल जाओ मुझसे दूर पर फिर भी तुम्हरा जिस्म बार बार मेरी ओर पलटने लगे गर जो मुझे देख कर तुम्हरा दिल मचलने लगे तो अपने दिल को होले से समझा लेना अपने और मेरे हालात बता देना
read moreरोहित ओझा
तुम्हरी नाक की बाली को देखकर मेरी कलम कुछ यूं चलती हैं नाजाने तुम्हरे लिए क्या क्या शब्द बुनती हैं नत्थुनी वाली तुम्हरी नाक की बाली को देखकर मेरी कलम कुछ यूं चलती हैं नाजाने तुम्हरे लिए क्या क्या शब्द बुनती हैं नत्थुनी वाली #nojoto #nojotolove तुम्हरी नाक की बाली को देखकर मेरी कलम कुछ यूं चलती हैं नाजाने तुम्हरे लिए क्या क्या शब्द बुनती हैं नत्थुनी वाली
तुम्हरी नाक की बाली को देखकर मेरी कलम कुछ यूं चलती हैं नाजाने तुम्हरे लिए क्या क्या शब्द बुनती हैं नत्थुनी वाली #Nojoto #nojotoLove तुम्हरी नाक की बाली को देखकर मेरी कलम कुछ यूं चलती हैं नाजाने तुम्हरे लिए क्या क्या शब्द बुनती हैं नत्थुनी वाली
read moreरोहित ओझा
#nojoto#nojotohindi #nojotokahani हा तुम मुझे भुला नही पा रहे हो और मुझसे कुछ छूपा रहे हो मुझे ऐसे क्यु लगता है कि तुम मुझे भूलना चाहते हो लेकिन भूला नही पा रहे हो कुछ बाते तुम मुझसे कहना चाहते हो लेकिन कह नही पा रहे हो
#Nojoto#nojotohindi #nojotokahani हा तुम मुझे भुला नही पा रहे हो और मुझसे कुछ छूपा रहे हो मुझे ऐसे क्यु लगता है कि तुम मुझे भूलना चाहते हो लेकिन भूला नही पा रहे हो कुछ बाते तुम मुझसे कहना चाहते हो लेकिन कह नही पा रहे हो
read more